Bihar: शादी में मायके से गिफ्ट में मिला था फ्रिज, विस्फोट होने से ननद-भाभी की झुलसकर मौत
बिहार में मुजफ्फरपुर जिले में मोतीपुर पुलिस स्टेशन एरिया के डुमरी परमानंदपुर गांव में शनिवार की रात रामा दास के घर में रखे फ्रिज में अचानक विस्फोट सेआग लग गई। आग में झुलसकर ननद-भाभी की मौत हो गई। इससे परिवार में कोहराम मच गया।
- एसडीओ और कनीय अभियंता पूरी घटना की जांच
- लोकल लेवल पर पीड़ित परिवार के लिए की जा रही खाने की व्यवस्था
मुजफ्फरपुर। बिहार में मुजफ्फरपुर जिले में मोतीपुर पुलिस स्टेशन एरिया के डुमरी परमानंदपुर गांव में शनिवार की रात रामा दास के घर में रखे फ्रिज में अचानक विस्फोट सेआग लग गई। आग में झुलसकर ननद-भाभी की मौत हो गई। इससे परिवार में कोहराम मच गया।
यह भी पढ़ें:आसमान में उड़ रहे प्लेन में बच्ची की थमने लगीं सांसें, AIIMS के डॉक्टरों के कौशल और प्रबंधन से बच गई जान
मोतीपुर पुलिस स्टेशन एरिया में गोपीनाथपुर गांव के महेंद्र दास की पुत्री रीता की शादी विगत 30 मई को रामा दास के पुत्र नीरज के साथ हुई थी। मायके वालों ने शादी में बतौर गिफ्ट उसे फ्रिज दिया था। इसी फ्रिज में शनिवार की अचानक विस्फोट के बाद आग लग गई। आग में झुलसकर ननद-भाभी की मौत हो गई। ग्रामीणों का कहना है कि उनके घर में भी अचानक वोल्टेज हाई हो गए थे। बल्ब की रोशनी भी अचानक से तेज हो गई थी। हालांकि, चंद सेकेंड में ही फिर सब नॉर्मल हो गया था।
गांव में अन्य ग्रामीणों के घर नहीं हुआ कोई नुकसान
अन्य ग्रामीणों उनके यहां कोई नुकसान नहीं हुआ है, लेकिन रामा दास के घर में रखे फ्रिज में अचानक विस्फोट के बाद आग लग गई। घटना की सूचना मिलते ही देवरिया थानाध्यक्ष सरोज कुमार पुलिस बल के साथ डुमरी परमानंदपुर गांव पहुंचे व छानबीन की।
बिजली विभाग से मुआवजे की मांग
मौके पर मौजूद पूर्व मुखिया प्रतिनिधि राजकुमार दास ने बिजली विभाग के अफसरों से मुआवजे की मांग की। अफसरों स्पष्ट कर दिया कि घर के अंदर घटना घटित होने पर मुआवजे का कोई प्रविधान नहीं है। उन्होंने कहा कि मुआवजा नहीं दिया जा सकता है। इसपर राजकुमार दास ने कहा कि जब विभागीय स्तर पर कोई आर्थिक सहयोग नहीं मिलने वाला है तो पोस्टमार्टम कराने से क्या फायदा होगा। इस बात को परिजन ने मान लिया और पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया।पूर्व मुखिया गुड़िया कुमारी ने बताया कि स्थानीय स्तर पर पीड़ित परिवार के लिए खाने की व्यवस्था की जा रही है। वहीं इस संबंध में विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता, पश्चिमी मो. साजिद हुसैन का कहना है कि हाई वोल्टेज किस तरह से हुआ है इसकी जांच की जायेगी। एसडीओ और जेई को पूरी घटना की जांच करने को कहा है। बिजली विभाग की अगर गलती नहीं हुई तो मुआवजा नहीं मिलेगा। बिजली विभाग की गलती हुई तो पुलिस रिपोर्ट के आधार पर मुख्यालय को भेजा जायेगा।