बिहार: सीतामढ़ी में फिल्म देखकर रंगदारी मांगी, पुलिस ने अरेस्ट कर भेजा जेल
पुलिस ने मोबाइल दुकानदार साकेत चमरिया से फोन कर 10 लाख की रंगदारी मांगने वाले आरोपी अभिषेक कुमार को अरेस्ट कर लिया है। पुलिस की पूछताछ में उसने फिल्म देखकर रंगदारी मांगने की बात स्वीकारी है।
सीतामढ़ी। पुलिस ने मोबाइल दुकानदार साकेत चमरिया से फोन कर 10 लाख की रंगदारी मांगने वाले आरोपी अभिषेक कुमार को अरेस्ट कर लिया है। पुलिस की पूछताछ में उसने फिल्म देखकर रंगदारी मांगने की बात स्वीकारी है।
क्या है मामला?
मोबाइल दुकानदार साकेत कुमार चमाड़िया को फोन कर दस लाख की रंगदारी मांगी गयी थी। पुलिस ने मामला दर्ज होने के 24 घंटे के अंदर आरोपी अभिषेक को दबोच लिया। रंगदारी मांगने के लिए जिस नंबर का इस्तेमाल किया गया था वो पुनौरा के श्रीराम सहनी की है। श्रीराम सहनी ने अपनी मोबाइल ठीक करने दिया था। इस दौरान मोबाइल से सिम कार्ड गिर गया था। वह सिम कार्ड अभिषेक कुमार के हाथ लगा। इसके बाद अभिषेक ने रंगदारी मांगने का प्लान बनाया।
फिल्म देखकर बनाया प्लान
पुलिस ने मोबाइल नंबर की जांच के दौरान अभिषेक को पकड़ लिया। पुलिस पूछताछ के दौरान अभिषेक ने बताया कि उसने फिल्म देखकर रंगदारी मांगने का प्लान बनाया था। उसकी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है। यही कारण था कि दूसरे के मोबाइल नंबर से रंगदारी मांगी।बाद में सिम कार्ड को चबाकर नाले में फेंक दिया था। पुलिस जांच में उसकी सारी प्लानिंग फेल हो गई।