बिहार: छह सीनियर IPS अफसरों को मिली नई जिम्मेवारी, ASP और DSP लेवल के 188 अफसरों का ट्रांसफर
बिहार में बड़े पैमाने आईपीएस अफसरों का ट्रांसफर हुआ है। ASP और DSP लेवल के 188 अफसरों का ट्रांसफर किया गया है। पुलिस हेडक्वार्टर के छह सीनियर IPS अफसरों को नई जिम्मेवारी दी गई है। DG ट्रेनिंग आलोक राज को DG BMP का एडशनल चार्ज दिया गया है। CID के ADG विनय कुमार को अब ADG (लॉ एंड ऑर्डर) बनाया गया है। इनके पास ADG प्रोविजनिंग की जिम्मेवारी रहेगी।
- विनय कुमार बने ADG लॉ एंड ऑर्डर
पटना। बिहार में बड़े पैमाने आईपीएस अफसरों का ट्रांसफर हुआ है। ASP और DSP लेवल के 188 अफसरों का ट्रांसफर किया गया है। पुलिस हेडक्वार्टर के छह सीनियर IPS अफसरों को नई जिम्मेवारी दी गई है। DG ट्रेनिंग आलोक राज को DG BMP का एडशनल चार्ज दिया गया है। CID के ADG विनय कुमार को अब ADG (लॉ एंड ऑर्डर) बनाया गया है। इनके पास ADG प्रोविजनिंग की जिम्मेवारी रहेगी।
ADG स्पेशल ब्रांच जितेंद्र सिंह गंगवार को अब ADG (डक्वार्टर बनाया गया है। वहीं, ADG हेडक्वार्टर जितेंद्र कुमार को अब CID का ADG बनाया गया है। बिहार पुलिस के भवन निर्माण विभाग के चेयरमैन सह MD का भी एडीशनल चार्ज दिया गया है। बिहार आर्थिक अपराध शाखा के ADG नैयर हसनैन खान को स्पेशल विजिलेंस यूनिट के ADG का एडीशनल मिला है। जबकि, स्पेशल विजिलेंस यूनिट के ADG सुनील कुमार को स्पेशल ब्रांच की की जिम्मेवारी मिली है।
2018 और 2019 बैच के 16 आईपीएस का ट्रांसफर
2018 और 2019 बैच के 16 आईपीएस अफसरों एसडीपीओ व एएसपी के रूप में तैनाती की गई है। पटना, मुजफ्फरपुर, गया, बेगूसराय, भागलपुर, दरभंगा समेत 14 एएसपी ट्रांसफर किये गये हैं। रोहतास के एएसपी अमित रंजन को पटना टाउन का एएसपी, पटना के एएसपी शुभम आर्य को भागलपुर का एएसपी बनाया गया है। वैशाली की एएसपी काम्या मिश्रा को पटना सेकरेटेरियट में एएसपी की जिम्मेवारी मिली है। वहीं भागलपुर के एएसपी को पूरण कुमार झा को बीएमपी-1 भेजा गया है। भरत सोनी गया के एएसपी (लॉ एंड ऑर्डर) बनाया गया है।
समस्तीपुर के एएसपी हिमांशु को आरा एसडीपीओ, बेगूसराय के एएसपी अवधेश दीक्षित को पालीगंज एसडीपीओ और पटना के एएसपी नवजोत सिमी को रोहतास के डिहरी का नया एसडीपीओ बनाया गया है। दरभंगा के एएसपी वैभव शर्मा को मसौढ़ी एसडीपीओ, मुजफ्फरपुर पश्चिमी के एएसपी सैयद इमरान सूद को दानापुर एसडीपीओ और सासाराम के एसडीपीओ रहे अरविंद प्रताप सिंह को पटना के बाढ़ का नया एसडीपीओ बनाया गया है। गया के एएसपी रोशन कुमार अरवल, मातिहारी के एएसपी राज डुमरांव, नवादा के एएसपी चंद्रप्रकाश रक्सौल जबकि पूर्णिया के एएसपी अभिनव धिमन अरेराज के नये एसडीपीओ बनाये गये हैं।