बिहार: तेजस्वी ने सीएम नीतीश को बताया शराब माफिया, कहा- मिनिस्टर के स्कूल में मिलती है शराब
बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने शराबबंदी को लेकर सरकार पर हमला बोला है। तेजस्वी ने कैबिनेट मिनिस्टर रामसूरत राय पर कई संगीन आरोप लगाते हुए उन्हें तुरंत बर्खास्त करने की मांग की। उन्होंने यहां तक कह दिया कि असली शराब माफिया तो सीएम नीतीश कुमार हैं।
पटना। बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने शराबबंदी को लेकर सरकार पर हमला बोला है। पटना में गुरुवार को मीडिया से बातचीत में तेजस्वी ने कैबिनेट मिनिस्टर रामसूरत राय पर कई संगीन आरोप लगाते हुए उन्हें तुरंत बर्खास्त करने की मांग की। उन्होंने यहां तक कह दिया कि असली शराब माफिया तो सीएम नीतीश कुमार हैं।
तेजस्वी ने कहा कि रामसूरत राय के स्कूल से शराब मिली है। इस मामले में रामसूरत राय के भाई हंसलाल राय प्राथमिकी अभियुक्त हैं। पता नहीं उनकी गिरफ्तारी होगी भी या नहीं।जिस स्कूल से शराब बरामद हुई है उसके व्यवस्थापक रामसूरत के भाई हंसराज हैं, लेकिन सबूत होने के बावजूद इन दोनों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। तेजस्वी यादव ने आरोप लगाया कि नीतीश कुमार इस राज्य के सबसे बड़े शराब माफिया हैं, क्योंकि उनकी जानकारी में ही सबकुछ हो रहा है। फिर भी कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं। मंत्री रामसूरत राय के घर से शराब पकड़ी गई है। जमीन उनके पिता की है। उनके भाई पर एफआइआर है तो वे गुनाहगार हैं। उन्हें सरकार में बने रहने का कोई अधिकार नहीं है।उन्होंने कहा कि मिनिस्टर के स्कूल का नाम ज्ञान विद्या मंदिर है लेकिन वहां किस तरह का ज्ञान दिया जा रहा है ये समझ से परे है। तेजस्वी ने नीतीश कुमार से पूछा कि आखिर मिनिस्टर रामसूरत राय पर कार्रवाई क्यों नहीं की जा रही है।
बिहार में शराबबंदी फ्लॉप, नीतीश के MLA लगाते नशे में ठुमके
तेजस्वी ने कहा है कि नीतीश सरकार में शराबबंदी कानून मजाक बन गया है। नीतीश कुमार के एमएलए नशे में ठुमके लगाते रहे हैं।राज्य में शराबबंदी फ्लॉप है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पार्टी, प्रशासन व सरकार पर कंट्रोल है, लेकिन शराबबंदी फेल है। नीतीश कुमार की सरकार में सत्ताधारी दल के कई एमएलए भी नशे में बार बालाओं संग ठुमके लगाते देखे जा चुके हैं। सरकार बड़े लोगों पर कार्रवाई नहीं कर रही, केवल गरीबों-मजदूरों पर कार्रवाई कर रही है।तेजस्वी ने कहा कि नीतीश सरकार के 64 परसेंट मंत्री दागी हैं। नीतीश कुमार को तो पता नहीं रहता। जबकि, तमाम मंत्री एफेडेविट देकर चुनाव जीते और मंत्री बने हैं।
उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार देश के सबसे बेबस और थके हुए सीएम हैं। देश का दूसरा कोई सीएम नीतीश की तरह कमजोर नहीं है। उन्होंने कहा कि बिहार पुलिस ने भी माना है कि राज्य से 9 लाख लीटर शराब जब्त हुई है। नेता प्रथिपक्ष ने कहा कि बिहार में आज शराब सबसे ज्यादा मुनाफे वाला कारोबार हो गया है।
विधानसभा में भी एनडीए के मंत्रियों पर रहे हमलावर
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने विधान सभा में बहस के दौरान भी बिहार के कई मंत्रियों पर गंभीर आरोप लगाये। उन्होंने सरकार कहा कि उद्घाटन से पहले बह रहे हैं पुल मिनिस्टर के भाई हैं शराब कांड के अभियुक्त। इसके बाद एनडीए का साथ देने की भी बात कही।तेजस्वी ने पशुपालन मंत्री मुकेश सहनी का नाम लिए बगैर कहा-एक मंत्री ने अपने भाई को सरकारी कार्यक्रम में भेज दिया। सीएम कह रहे हैं कि उनके भाई सामान्य परिपाटी में चले गये। सच यह है कि मिनिस्टर के भाई सिर्फ हाजीपुर ही नहीं गये। वे राज्य के कई जिलों के सरकारी कार्यक्रम में शरीक हुए।
पथ निर्माण विभाग में 'आरसीपी टैक्स' की वसूली
उन्होंने कहा कि पथ निर्माण विभाग में 'आरसीपी टैक्स' की वसूली हो रही है। उन्होंने इसका फुल फार्म भी बताया-रीजर्व कमीशन प्रीवलेज। उल्लेखनीय कि आरसीपी जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं। तेजस्वी ने कहा कि मंगल पांडेय कुछ दिनों के लिए पथ निर्माण मंत्री बने थे। इंजीनियरों के ताबड़तोड़ तबादले कर दिए। तेजस्वी ने कहा कि एनडीए अलकतरा घोटाला की खूब चर्चा करता है। वह बताए कि उस घोटाला के लिए जिनका नाम लिया जा रहा था, उनके स्वजन को किसने उम्मीदवार बनाया।
एनडीए निजी क्षेत्र में आरक्षण का पहल करे हम साथ देंगे
अंत में कहा है कि सरकारी कंपनियां बिक रही हैं। इस क्षेत्र में नौकरियां खत्म हो रही हैं। एनडीए निजी क्षेत्र में आरक्षण के लिए पहल करे। हम साथ देंगे।