बिहार: रोहतास में जमीन विवाद में तीन की मर्डर, भाई और दो भतीजों को तलवार से काट डाला
रोहतास जिले के दरिहट पुलिस के खुदराव गांव में मंगलवार की दोपहर बाद भूमि विवाद मेंएक भाई ने अपने सहोदर भाई व दो भतीजों को तलवार से काटकर मर्डर दिया। घटना को अंजाम देकर आरोपित अजय सिंह व उसके परिजन भाग निकले।
सासाराम। रोहतास जिले के दरिहट पुलिस के खुदराव गांव में मंगलवार की दोपहर बाद भूमि विवाद मेंएक भाई ने अपने सहोदर भाई व दो भतीजों को तलवार से काटकर मर्डर दिया। घटना को अंजाम देकर आरोपित अजय सिंह व उसके परिजन भाग निकले।
घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन की। बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा। एएसपी संजय कुमार ने कहा कि भूमि विवाद में एक ही परिवार के तीन लोगों की मर्डर की गई है। एक आरोपित सोनम कुमार को पकड़ा गया है।
खुदराव गांव के स्व. बासिगत सिंह के पुत्र अजय सिंह व विजय सिंह के बीच एक बिगहा जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। दोनों भाइयों के बीच जमीन को लेकर दोपहर कहासुनी व मारपीट होने लगी। आरोप है कि इसी बीच अजय सिंह व उनके पुत्र सोनम कुमार, अमन कुमार समेत अन्य ने विजय सिंह (58), उनके बेटे राकेश कुमार (30) व दीपक कुमार (35) की तलवार से काटकर मर्डर कर दी। लोगों का कहना था कि एक साल से चल रहे भूमि विवाद का निपटारा पुलिस समय से कर देती तो शायद यह खूनी खेल नहीं होता।