Bihar Train Accident : बिहार में नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस डि-रेल, चार पैसेंजर की मौत, 100 से अधिक घायल

बिहार के बक्सर में रघुनाथपुर स्टेशन पर बुधवार की देर रात लगभग 9.45 बजे 12506 डाउन आनंद विहार कामाख्या नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस ट्रेन बेपटरी होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। ट्रेन की 21 बोगियां बेपटरी हो गई। इस ट्रेन हादसे में चार लोगों की मौत हो गयी है। वहीं 78 से अधिक लोग घायल बताये जा रहे हैं।

Bihar Train Accident : बिहार में नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस डि-रेल, चार पैसेंजर की मौत, 100 से अधिक घायल
21 बोगियां बेपटरी।
  • बक्सर जिले के रघुनाथपुर स्टेशन पर आनंद विहार-कामाख्या एक्सप्रेस हुई दुर्घटनाग्रस्त
  • हादसे के बाद राहत और बचाव कार्य शुरू 
  • हेल्पलाइन नंबर जारी किये गये

पटना। बिहार के बक्सर में रघुनाथपुर स्टेशन पर बुधवार की देर रात लगभग 9.45 बजे 12506 डाउन आनंद विहार कामाख्या नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस ट्रेन बेपटरी होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। ट्रेन की 21 बोगियां बेपटरी हो गई। इस ट्रेन हादसे में चार लोगों की मौत हो गयी है। वहीं 78से अधिक लोग घायल बताये जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें:Jharkhand : 39 ट्रेनी DSP को आवंटित हुआ जिला,व्यावहारिक प्रशिक्षण लेंगे

बक्सर के डीएम अंशुल अग्रवाल ने बताया कि घटनास्थल से चार रेल यात्रियों के बॉडी बरामद किये गये हैं। घटना में घायल 78 लोगों का इलाज बक्सर, भोजपुर और पटना के अलग-अलग अस्पतालों में किया गया। ज्यादातर मरीजों को गंभीर चोटें नहीं लगी हैं। घायलों को रेलवे की ओर से 50-50 हजार रुपये की मदद दी गई है।दानापुर डीआरएम जयंत कुमार चौधरी और सीनियर डीसीएम सरस्वती चंद्र मौके पर पहुंचे हैं। जिला प्रशासन के अधिकारी पर मौके पर पहुंचे गये हैं। रेल अधिकारी व प्रशासनिक अफसरों की देखरेख में राहत व बचाव कार्य जारी है। 

ट्रेन हादसे के बाद हेल्पलाइन नंबर जारी
ट्रेन हादसे के बाद हेल्पलाइन नंबर जारी किये गये हैं। समाचार एजेंसी एएनआई ने कहा कि आनंद विहार टर्मिनल से कामाख्या जा रही ट्रेन संख्या 12506 नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस के कुछ डिब्बे रात 21.35 बजे दानापुर मंडल के रघुनाथपुर स्टेशन के पास पटरी से उतर गये। हादसे के बाद हेल्पलाइन नंबर जारी किये गये हैं।


हॉस्पिटल को दिया गया निर्देश

बक्सर एसडीओ धीरेंद्र मिश्रा ने बताया कि दुर्घटनास्थल पर राहत बचाव की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। प्रशासन द्वारा सभी प्राइवेट हॉस्पिटलों से अनुरोध किया गया है कि किसी भी आपातकालीन स्थिति के लिए अपने स्टॉफ और डॉक्टरों को तैयार रखें। प्रशासन के अधिकारी व कर्मी राहत बचाव मेंजुटे हुए हैं। दुर्घटना की सूचना पर डुमरांव के एसडीओ कुमार पंकज सहित ब्रह्मपुर थानेकी पुलिस राहत और बचाव कार्यको मौके पर पहुंची। घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जमा है। आम लोग भी बचाव कार्य में जुटे हैं। 

बताया जाता है कि बक्सर से खुलने के बाद नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस अपनी स्पीड में चल रही थी। रघुनाथपुर रेलवे स्टेशन के समीप प्वाइंट चेंज करने के दौरान ट्रेन तेज झटके के साथ दुर्घटनाग्रस्त हो गई। ग्रामीणों ने बताया कि रघुनाथपुर पश्चिमी गुमटी के समीप तेज आवाज के साथ ट्रेन के डिब्बे बेपटरी होकर पलट गये। डिब्बे में यात्रियों की चीख पुकार मच गई। रात होनेके बाद भी रोने-चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के लोग उस ओर दौडे और इसकी सूचना तत्काल प्रशासन को दी।
सीमांचल एक्सप्रेस, गुवाहाटी राजधानी, विभूति एक्सप्रेस, पंजाब मेल समेत अन्य कई ट्रेनों का रूट बदला गया है। वाराणसी से ही दूसरे रूट से ट्रेनों को किउल भेजा जा रहा है। 12149 दानापुर पुणे एक्सप्रेस दानापुर में ही खड़ी है।   
रेलवे ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर
पटना - 9771449971
दानापुर - 8905697493
आरा - 8306182542
कंट्रोल नंबर – 7759070004