बिहार: 10 IPS व 20 DSP का ट्रांसफर, दीपक रंजन बने जहानाबाद के एसपी

बिहार गवर्नमेंट ने रविवार की रात 10 आइपीएस समेत 20 DSP का ट्रांसफर किया है। दीपक रंजन को जहानाबाद का एसपी बनाया गया है।भोजपुर, नालंदा, कटिहार, बक्सर व खगड़िया में नये डीएसपी तैनात किये गये हैं

बिहार: 10 IPS व 20 DSP का ट्रांसफर, दीपक रंजन बने जहानाबाद के एसपी

पटना। बिहार गवर्नमेंट ने रविवार की रात 10 आइपीएस समेत 20 DSP का ट्रांसफर किया है। दीपक रंजन को जहानाबाद का एसपी बनाया गया है।भोजपुर, नालंदा, कटिहार, बक्सर व खगड़िया में नये डीएसपी तैनात किये गये हैं। 
विजीलेंस में भेजी गयी मीनू
बीएमपी 10 के कमाडेंट व विजीलेंस के एसपी दीपक रंजन को जहानाबाद एसपी की जवाबदेही दी गई है। हरप्रीत कौर को बीएमपी 5 के साथ बीएमपी 10 का एडीशनल चार्ज दिया गया है। मीनू कुमारी को जहानाबाद एसपी से विजीलेंस का एसपी बनाया गया है। वह बीमार चल रही है और जिला से हटाने के लिए अनुरोध किया था। विशेष कार्यबल के एसपी निलेश कुमार को अब ट्रेनिंग भेजा गया है। होमगार्ड के कमांडेंट राशिद जमा अब स्पेशल ब्रांच के एसपी होंगे।
एसपी ऑपरेशन बने राजीव, होमगार्ड में भेजे गये बलराम
राजीव रंजन को एसपी विशेष कार्य बल से एसपी ऑपरेशन बनाया गया है। मनोज कुमार को बीएमपी आठ के कमाडेंट के साथ औद्योगिक सुरक्षा बटालियन द्वितीय वाहिनी बेगूसराय का एडीशनल प्रभार दिया गया है। अब तक आइजी (ट्रेनिंग) के सहायक रहे सत्यनारायण कुमार अब एसपी (रेडियो) होंगे। कटिहार के एएसपी हरि मोहन शुक्ला को एसपी (सिक्युरिटी) और विशेष सुरक्षा दल के कमांडेंट का एडीशनल चार्ज दिया गया है। एएसपी सहरसा बलराम कुमार चौधरी को होमगार्ड बिहार के कमाडेंट के साथ सहायक राज्य अग्निशमन अधिकारी का प्रभार दिया गया है।

भोजपुर, नालंदा, कटिहार, बक्सर व खगड़िया में नये डीएसपी पोस्टिंग
रंजीत कुमार सिंह को खगड़िया, अशफाक अंसारी को बक्सर, विनोद कुमार सिंह को भोजपुर, रश्मि को कटिहार और ममता प्रसाद को नालंदा का डीएसपी बनाया गया है। राजेश कुमार को दाउदनगर, इम्तियाज अहमद को सिमरी बख्तियारपुर, मनोज कुमार को गोगरी, खगड़िया और रामपुकार सिंह को फारबिसगंज का नया एसडीपीओ बनाया गया है। सुनील कुमार और सिंधु शेखर सिंह को मद्य निषेध इकाई में डीएसपी की जवाबदेही दी गई है। लक्ष्मण प्रसाद और रामनिवास चौधरी को स्पेशल ब्रांच में डीएसपी बनाया गया है। नूर उल हक को सैन्य पुलिस प्रशिक्षण केंद्र डुमराव का डीएसपी बनाया गया है। राजकुमार को बीएमपी 10, फनी भूषण को बीएमपी 16, उदय कुमार सिंह को बीएमपी 1 और गौतम कुमार को बीएमपी 5 में डीएसपी बनाया गया है। विनय आनंद पाठक को सिपाही पुलिस प्रशिक्षण केंद्र सिमुलतला का डीएसपी बनाया गया है।