बिहार: आधा दर्जन आइपीएस अफसरों का ट्रांसफर, अनिल कुमार बने पटना के ट्रैफिक एसपी

हार गवर्नमेंट ने आधा दर्जन आइपीएस अफसरों का ट्रांसपर किया है। जबकि एक अन्य आइपीएस अफसर को एडीशनल चार्ज दिया गया है। होम डिपार्टमेंट सोमवार को इसकी नोटिफिकेशन जारी कर दी है। एसपी वायरलेस एसपी अनिल कुमार को पटना का ट्रैफिक एसपी की जिम्मेदारी दी गई है। पुलिस हेडक्वार्टर में रहे आइपीएस नवीन चंद्र झा को बीएमपी-9 जमालपुर का कमांडेंट बनाया गया है। 

बिहार: आधा दर्जन आइपीएस अफसरों का ट्रांसफर, अनिल कुमार बने पटना के ट्रैफिक एसपी

पटना। बिहार गवर्नमेंट ने आधा दर्जन आइपीएस अफसरों का ट्रांसपर किया है। जबकि एक अन्य आइपीएस अफसर को एडीशनल चार्ज दिया गया है। होम डिपार्टमेंट सोमवार को इसकी नोटिफिकेशन जारी कर दी है। एसपी वायरलेस एसपी अनिल कुमार को पटना का ट्रैफिक एसपी की जिम्मेदारी दी गई है। पुलिस हेडक्वार्टर में रहे आइपीएस नवीन चंद्र झा को बीएमपी-9 जमालपुर का कमांडेंट बनाया गया है। 

धनबाद: जमीन कारोबारी युवराज सिंह पर जानलेवा हमला, पुलिस में किया कंपलेन

सीआइडी कमजोर वर्ग की एसपी बीणा कुमारी को बीएमपी-4, डुमरांव का कमांडेंट बनाने के साथ बीएमपी-18, डुमरांव का एडीशनल चार्ज भी दिया गया है। स्पेशल ब्रांच के एएसपी शैशव यादव को बीएमपी-13 दरभंगा का कमांडेंट, बीएमपी-10, पटना में एसपी रहे विद्यासागर को एसपी वायरलेस की नई जिम्मेदारी दी गई है। बीएमपी-16, पटना कमांडेंट पुष्कर आनंद को बीएमपी-14, पटना का एडीशनल चार्ज दिया गया है। गृह रक्षा वाहिनी एवं अग्निशमन सेवा में उप महासमादेष्टा सह डीआइजी विकास कुमार को अगले आदेश तक निदेशक सह राज्य अग्निशमन पदाधिकारी का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।

नये साल 2022 में पहला ट्रांसफर

बिहार गवर्नमेंट ने नये साल वर्ष 2022 में यह पहला ट्रांसफर किया है। इनमें आधा दर्जन आइपीएस अफसरों का ट्रांसफर किया गया है। इसके पहले 30 दिसंबर को स्टेटके छह जिलों में नए डीएम की पोस्टिंग की गई थी। 21 आइपीएस अफसरों का ट्रांसफर किया गया था। पटना सहित 14 जिलों में नये एसएसपी व एशपी की तैनाती की गई थी। 1987 बैच के अइएएस विकास आयुक्त रहे आमिर सुबहानी बिहार के नये चीफ सेकरेटरी का जिम्मा भी सौंपा गया था।