छपरा: पानापुर पुलिस स्टेशन के समीप से 13 लाख की ज्वेलरी व कैश लूट

बिहार के सारण में पानापुर पुलिस स्टेशन एरिया के पानापुर बाजार स्थित रोशनी ज्वेलर्स नाम की दुकान से सोमवार को दिनदहाड़े दो क्रिमिनलों ने 13 लाख रुपये की ज्वेलरी एवं 50 हज़ार रुपये कैश लूट ली। लूटपाट के बाद दोनों क्रिमिनल बाइक से भाग निकले। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन की।

छपरा: पानापुर पुलिस स्टेशन के समीप से 13 लाख की ज्वेलरी व कैश लूट
  • पानापुर बाजार की रोशनी ज्वेलर्स को क्रिमिनलों ने दिनदहाड़े बनाया निशाना

छपरा। बिहार के सारण में पानापुर पुलिस स्टेशन एरिया के पानापुर बाजार स्थित रोशनी ज्वेलर्स नाम की दुकान से सोमवार को दिनदहाड़े दो क्रिमिनलों ने 13 लाख रुपये की ज्वेलरी एवं 50 हज़ार रुपये कैश लूट ली। लूटपाट के बाद दोनों क्रिमिनल बाइक से भाग निकले। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन की।

बिहार: आधा दर्जन आइपीएस अफसरों का ट्रांसफर, अनिल कुमार बने पटना के ट्रैफिक एसपी
झपट्टा मारकर हाथ से छीना बैग 
बताया जाता है कि पानापुर बाजार स्थित रोशनी ज्वेलर्स के मालिक ज्ञान कुमार यादव ने सुबह में दुकान खोली। इसके बाद ज्वेलरी बैग और कैश दुकान में ही रख दी। इसके बाद वे कुछ सामान लेकर गांव में कस्टमर्स को दिखाने के लिए दुकान से चले गये। दुकान पर उनका भतीजा राजकुमार (15) बैठा था। इसी बीच एक बाइक पर सवार दो युवक दुकान में पहुंचे। राजकुमार से कुछ ज्वेलरी दिखाने को कहा। राजकुमार बैग से ज्वेलरी निकालने लगा। इसी दौरान बदमाश ने उसके हाथ से झपट्टा मारकर बैग छीनकर बाइक से फरार हो गये। इस घटना से हक्काो-बक्काा राजकुमार ने पीछा करते हुए काफी शोर मचाया। लेकिन बदमाश भागने में सफल रहे।

पानापुर पुलिस स्टेशन से 100 मीटर की दूरी पर है ज्वेलरी शॉप
मामले की जानकारी मिलते ही ज्ञान कुमार यादव दुकान पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि बैग में 300 ग्राम सोना और 50 हज़ार रुपये कैश था।यह दुकान पानापुर पुलिस स्टेशन से मात्र 100 मीटर की दूरी पर घटित हुई है। सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और छानबीन की है। दिनदहाड़े हुए इस घटना को लेकर दुकानदारों एवं व्यवसायियों के साथ आम लोगों में पुलिस प्रशासन के प्रति काफी आक्रोश है। आसपास की दुकानों में लगे सीसीटीवी फुटेज पुलिस खंगाल रही है।