Bihar: कस्टम अफसर बनकर गोल्ड बिजनसमैन से 30 लाख कैश लूटने वाले दो शातिर अरेस्ट, आधी राशि बरामद
बिहार के पूर्वी चंपारण जिले में पटना के गोल्ड बिजनसमैन से फर्जी कस्टम अफसर बनकर 30 लाख 85 लूट मामले का पुलिस ने खुलासा कर लिया है। पुलिस ने लूट मामले में शामिल दो क्रिमिनलों को अरेस्ट किया है। वहीं, लूट के 18 लाख 50 हजार कैश भी बरामद किये गये हैं।
मोतिहारी (पूर्वी चंपारण)। बिहार के पूर्वी चंपारण जिले में पटना के गोल्ड बिजनसमैन से फर्जी कस्टम अफसर बनकर 30 लाख 85 लूट मामले का पुलिस ने खुलासा कर लिया है। पुलिस ने लूट मामले में शामिल दो क्रिमिनलों को अरेस्ट किया है। वहीं, लूट के 18 लाख 50 हजार कैश भी बरामद किये गये हैं।
यह भी पढ़ें:Bihar: बिहार में 16 सीनीयर IAS अफसरों का ट्रांसफर, एस. सिद्धार्थ बने होम डिपार्टमेंट के अपर मुख्य सचिव
एसपी कांतेश कुमार मिश्र ने बताया कि पुलिस ने शातिर क्रिमिनल व जेल से सजा काटकर निकला सुगौली पुलिस स्टेशन एरिया के फुलवरिया गांव निवासी राकेश झा व प्रशांत सिंह को अरेस्ट किया है। दोनों की निशानदेही पर रेड कर 18 लाख 50 हजार कैश भी बरामद किया गया है।
फरार तीन क्रिमिनलों की गिरफ्तारी व लूट की बची हुई राशि की बरामदगी के लिए रेड की जा रही है। पटना के राजेन्द्र नगर रामपुर रोड तपोवन कालोनी निवासी गोल्ड बिजनसमैन राहुल गुप्ता से चार जून पटना से रक्सौल जाने के क्रम में बदमाशों ने 30 लाख 85 हजार लूट लिया था।पूर्वी चंपारण जिले के बंजरिया पुलिस स्टेशन एरिया के बंजरिया पंडाल के पास लूट हुई थी। एसपी ने बताया कि बिजनसमैन द्वारा इतनी राशि लेकर जाने की जांच भी इनकम टैक्स डिपार्टमेंट व आर्थिक अपराध इकाई द्वारा कराई जाएगी। पुलिस गिरफ्त में आये राकेश झा पर हत्या, आर्म्स एक्ट, जालसाजी, रंगदारी सहित कुल नौ मामले दर्ज हैं। राकेश अभी हाल में ही में मर्डर के मामले में आजीवन कारावास की सजा काटकर जेल से निकला था।