Bihar Unlock- 7 : 15 नवंबर से खुलेंगे आंगनबाड़ी केंद्र और छोटे बच्चों के स्कूल, CM नीतीश ने की घोषणा 

बिहार गवर्नमेंट ने कोरोना महामारी के मद्देनजर लगाये गये बैन में और छूट की घोषणा की है। 15 नवंबर 2021 तक सभी आंगनबाड़ी केंद्र एवं छोटे बच्चों के विद्यालयों को खोलने का निर्णय लिया गया है। 

Bihar Unlock- 7 : 15 नवंबर से खुलेंगे आंगनबाड़ी केंद्र और छोटे बच्चों के स्कूल, CM नीतीश ने की घोषणा 

पटना। बिहार गवर्नमेंट ने कोरोना महामारी के मद्देनजर लगाये गये बैन में और छूट की घोषणा की है। 15 नवंबर 2021 तक सभी आंगनबाड़ी केंद्र एवं छोटे बच्चों के विद्यालयों को खोलने का निर्णय लिया गया है। 

दिल्ली की रोहिणी कोर्ट में  गैंगस्टर जितेंद्र उर्फ गोगी की मर्डर,पुलिस ने दो हमलावरों को किया ढेर

Crisis Management Group की बैठक के बाद सीएम नीतीश कुमार ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। सीएम ने कहा है कि कोरोना महामारी संबंधी प्रतिबंधों के सकारात्मक परिणाम सामने आए हैं। आज स्थिति की समीक्षा कर सीएम ने कहा है कि आने वाले त्यो हारों के दौरान जुलूस एवं भीड़ प्रबंधन के लिए जिला प्रशासन आदेश जारी करेगा। कोरोना संक्रमण के ज्या दा मामले वाले राज्यों से आने वाले यात्रियों की अनिवार्य कोविड जांच कराई जायेगी। सभी पात्र लोगों का वैक्सीनेशन कराया जायेगा। शेष नियम पहले की तरह रहेंगे।  

25 सितंबर को खत्म हो रही अनलाक 6 की मियाद 

अनलाक 6 की मियाद 25 सितंबर को खत्म हो रही है। ऐसे में 26 सितंबर से नई व्य्वस्था रहेगी। राज्य में अनलाक जारी रहे इसे लेकर गुरुवार को चीफ सेकरेटरी त्रिपुरारी शरण ने सभी डीएम से फीडबैक ली। उसके आधार पर हुई बैठक के बाद सीएम ने इसकी घोषणा की। मुख्य सचिव ने जिलाधिकारियों से उनके क्षेत्र में कोरोना संक्रमण की स्थिति, वैक्सीनेशन के प्रगति के साथ बाजार, माल, दुकानों में भीड़भाड़ को नियंत्रित किए जाने को लेकर किए गए उपायों पर विस्तृत चर्चा की। जिलों की ओर से चीफ को जानकारी दी गई कि राज्य में कोरोना संक्रमण काफी नियंत्रण में है। इक्का-दुक्का नए मामलों को छोड़ अमूमन सभी जिलों ने ऐसी ही जानकारी दी।

ऐसे अनलाक हुआ बिहार   

अनलाक  1-  आठ से 15 जून 
अनलाक  2-  16 जून से 22 जून 
अनलाक  3 - 23 जून से छह जुलाई 
अनलाक  4-  सात जुलाई से छह अगस्त 
अनलाक  5-  सात अगस्त से 25 अगस्त 
अनलाक  6-  25 अगस्त से 25 सितंबर तक