मधुबनी: एक्सिस बैंक में रुपये जमा करने जा रहे कैश वैन से  40 लाख की लूट, क्रिमिनलों ने गार्ड को गोली मारी, मौत

क्रिमिनलों ने मधुबनी में शुक्रवार को दिनदहाड़े शहर के व्यस्ततम बाटा चौक स्थित एक्सिस बैंक में रुपये जमा करने जा रहे कैश वैन को से लगभग 40 लाख लूट लिये। क्रिमिनलों की फायरिंग में गार्ड की मौत हो गयी है। घटना की सूचना मिलते ही एसपी डॉ. सत्यप्रकाश सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच मामले की जांच की।

मधुबनी: एक्सिस बैंक में रुपये जमा करने जा रहे कैश वैन से  40 लाख की लूट, क्रिमिनलों ने गार्ड को गोली मारी, मौत

मधुबनी। क्रिमिनलों ने मधुबनी में शुक्रवार को दिनदहाड़े शहर के व्यस्ततम बाटा चौक स्थित एक्सिस बैंक में रुपये जमा करने जा रहे कैश वैन को से लगभग 40 लाख लूट लिये। क्रिमिनलों की फायरिंग में गार्ड की मौत हो गयी है। घटना की सूचना मिलते ही एसपी डॉ. सत्यप्रकाश सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच मामले की जांच की।

Bihar Unlock- 7 : 15 नवंबर से खुलेंगे आंगनबाड़ी केंद्र और छोटे बच्चों के स्कूrल, CM नीतीश ने की घोषणा 
बताया जाता है कि तीन बाइक पर सवार छह क्रिमिनलों ने ताबड़तोड़ फायरिंग करते हुए कैश वैन को लूट लिया। गोली लगने से जख्मी गार्ड शिव कुमार राय की मौत हो गई है। गंभीर रूप से जख्मी हालत में गार्ड को मधुबनी के सदर अस्पताल से डीएमसीएच रेफर किया गया, लेकिन वहां पहुंचते ही डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया। गार्ड शिव कुमार राय मधुबनी जिला के पंडौल थाना क्षेत्र के मधेपुरा गांव का रहने वाला था।

एलआइसी की राशि लेकर जा रहा था कैश वैन

कैश वैन एलआइसी की रकम लेकर एक्सिस बैंक में जमा करने जा रहा था। जैसे ही कैश वैन बैंक के निकट पहुंचा, क्रिमिनलों ने फायरिंग करते हुए वैन पर हमला बोल दिया। कैश लूटकर क्रिमिनल चलते बने। पुलिस सीसीटीवी खंगाली है। चार क्रिमिनलों सीसीटीवी में कैद हो चुके हैं। एसपी डॉ. सत्य प्रकाश ने बताया कि जल्द ही मामले का पर्दाफाश कर अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इधर, दिनदहाड़े हुई इस लूट की घटना से लोगों में कोहराम मचा हुआ है। लूट की इस घटना को अंजाम देकर बेखौफ क्रिमिनलों ने पुलिस को खुली चुनौती दी है।