Bihar: छपरा में मॉब लिंचिंग पर बवाल, मुबारकपुर गांव से 25 किलोमीटर दूर तक पुलिस बल तैनात, थानेदार सस्पेंड

बिहार के सारण जिले के मांझी के मुबारकपुर गांव में रविवार को आक्रोशित भीड़ द्वारा किये गये तोड़फोड़ एवं आगजनी के बाद पुलिस ने काफी सख्ती बढ़ा दी है।आक्रोशित लोगों ने लगभग तीन जमकर हंगामा किया। एसपी की प्लानिंग एवं तत्परता ने दूसरे गांव को प्रभावित नहीं होने दिया। थाना को भी पूरी तरह सुरक्षित रखा गया।

Bihar: छपरा में मॉब लिंचिंग पर बवाल, मुबारकपुर गांव से 25 किलोमीटर दूर तक पुलिस बल तैनात, थानेदार सस्पेंड

पटना। बिहार के सारण जिले के मांझी के मुबारकपुर गांव में रविवार को आक्रोशित भीड़ द्वारा किये गये तोड़फोड़ एवं आगजनी के बाद पुलिस ने काफी सख्ती बढ़ा दी है।आक्रोशित लोगों ने लगभग तीन जमकर हंगामा किया। एसपी की प्लानिंग एवं तत्परता ने दूसरे गांव को प्रभावित नहीं होने दिया। थाना को भी पूरी तरह सुरक्षित रखा गया।

यह भी पढ़ें:लालू यादव ने सिंगापुर से ऑनलाइन देखी MLC सुनील सिंह के बेटे की शादी

बवाल से दहशत में आये कई गांव के दुकानदारों ने अपनी दुकानें बंद रखीं। लगभग 25 किलोमीटर तक गांव में पुलिस बल की तैनाती की गई थी, ताकि कहीं से कोई अप्रिय घटना न घटे। एसपी खुद गांव में कैंप कर लोगों को समझाने में लगे रहे। उन्होंने दोनों पक्षों के घरों पर जाकर लोगों से बातचीत कर समझाने का प्रयास किया।एसपी ने स्पष्ट कहा कि कानून अपना काम कर रहा है। शीघ्र ही दोषी लोगों पर कार्रवाई की जायेगी। लोगों की भी जो शिकायतें हैं, उसकी भी जांच की जा रही है। एसपी ने निष्पक्ष जांच के लिए मांझी थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष देवानंद को निलंबित कर दिया है।
आक्रोशित भीड़ के बवाल से दहशत में लोग
बताया जाता है कि मुबारकपुर गांव में आक्रोशित भीड़ द्वारा बवाल किए जाने के बाद आसपास के पूरे इलाके के लोग काफी दहशत में आ गये। नरपालिया, ताजपुर, मांझी मियां पट्टी सहित अन्य गांव के लोगों ने बाजार में स्थित अपनी दुकानें बंद कर दीं।पुलिस को जब यह जानकारी हुई कि आक्रोशित भीड़ मांझी थाने का घेराव करने के लिए पहुंच रही है, तब वहां भी काफी संख्या में पुलिस बल की तैनाती कर दी गई। गांव में जगह-जगह टुकड़ों-टुकड़ों में पुलिस बल की तैनाती किये जाने का परिणाम रहा कि हंगामा कर रहे लोग गांव के बाहर बहुत ज्यादा बवाल नहीं कर सके। इसके बाद काफी संख्या में पुलिस बल भी गांव में पहुंच गया। लगभग एक दर्जन गांव में पुलिस की ओर कैंप किया गया। इसका परिणाम हुआ कि पूरे हालात को नियंत्रित कर लिया गया।

मुर्गी फार्म में बंद कर तीन युवकों की हुई थी पिटाई 
तीन दिन पूर्व मुबारकपुर गांव के तीन युवकों को मुखिया प्रतिनिधि विजय यादव के मुर्गी फार्म में बंद कर जबरन पिटाई की गई थी। इस पिटाई के बाद इसका वीडियो भी वायरल हो गया। पिटाई से अमितेश कुमार नामक एक युवककी मौत हो गई है। दो युवक पटना में इलाजरत हैं। इस मामले में पुलिस ने अब तक दो लोगों को अरेस्ट किया है। वहीं, रविवार को हंगामा करने वाले लोगों को चिह्नित किया जा रहा है। चिह्नित करने के बाद FIR दर्ज की जायेगी।
पुलिस पर पथराव , एक महिला व पुरुष पुलिसकर्मी जख्मी
मुबारकपुर के मुखिया पति विजय यादव एवं उनके समर्थकों के द्वारा गुरुवार को मुर्गा फार्म में बंधक बनाकर तीन युवकों की अमानवीय ढंग से की गई पिटाई का वीडियो वायरल होने से आक्रोशित लोगों ने रविवार को मुबारकपुर के सिधरिया टोला पहुंचकर कई घरों में आग लगा दी। इससे लाखों की संपत्ति जल गई।इससे पहले आक्रोशित लोगों को रोकने पहुंची पुलिस पर उग्र भीड़ ने पथराव कर दिया। इससे एक-एक महिला व पुरुष पुलिसकर्मी जख्मी हो गये। लगभग तीन घंटे तक मुबारकपुर पंचायत पूरी तरह से हंगामे के आगोश में रहा। घटना की गंभीता को देखते हुए कई थानों की पुलिस को लेकर सारण के एसपी गौरव मंगला मुबारकपुर पहुंचे।

एसपी पहले आगजनी से आहत लोगों की स्थिति जानने सिधरिया टोला पहुंचे तथा घटना के संबंध में पीड़ितों से जानकारी ली। बाद में एसपी मृतक अमितेश कुमार सिंह के घर पहुंचे तथा परिजन से बात की। इस दौरान परिजनने आरोप लगाया कि मांझी पुलिस स्टेशन पुलिस की मौजूदगी में युवकों की बर्बरता पूर्वक लोहे के रॉड तथा हथौड़े से पिटाई की गई।मृतक के युवक पिता जय प्रकाश नारायण सिंह ने कहा कि पुलिस ने इस जघन्य अपराध को रोकने का कोई भी प्रयास नहीं किया। घटना को अंजाम देकर मांझी पुलिस स्टेशन पहुंचे आरोपी मुखिया पति विजय यादव को पुलिस ने पकड़ने के बजाय भगा दिया। उन्होंने मांझी थानाध्यक्ष को सस्पेंड करने की मांग की।

मांझी थानेदार सस्पेंड सोनपुर एएसपी अंजनी कुमार करेंगे जांच
मांझी के मुबारकपुर गांव में पीट-पीटकर एक युवक की मर्डर एवं दो को गंभीर रूप से घायल करने की घटना के बाद रविवार को हुई तोड़फोड़ व आगजनी जैसी दोनों घटनाओं को पुलिस प्रशासन ने गंभीरता से लिया है। एसपी डा. गौरव मंगला के निर्देश सोनपुर के एसडीपीओ एएसपी अंजनी कुमार के नेतृत्व में जांच के लिए एसआइटी का गठन किया गया है। एसपी ने घटना के संबंध में लोकल लोगों से बात भी की। एसपी बताया कि निष्पक्ष जांच के लिए मांझी थाने के प्रभारी थानाध्यक्ष देवानंद को एसपी ने सस्पेंड कर दिया है।

मांझी की घटना में शामिल सभी क्रिमिनल पकड़े जायेंगे : संजय सिंह
जदयू के प्रदेश उपाध्यक्ष और एमएलसी संजय सिंह ने सारण में हुई मारपीट की घटना पर दुख जताया है। उन्होंने पटना के रुबेन मेमोरियल हॉस्पिटल जाकर घायलों से मुलाकात की। इस दौरान सिंह ने इलाज कर रहे डाक्टर से भी बात की। वहीं, हॉस्पिटल से ही सारण के एसपी से बात की और आरोपियों को जल्द पकडकर कर कड़ी सजा दिलाने की मांग की। संजय सिंह ने कहा कि इस घटना में मृतक अमितेश सिंह और घायल राहुल सिंह और आलोक सिंह है। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार की सरकार में ना किसी को बचाया जाता है और ना फंसाया जाता है। यहां क्रिमिनलों को संरक्षण नहीं दिया जाता है। जांच चल रही है, क्रिमिनल जल्द सलाखों के अंदर होंगे।
मुबारकपुर पहुंचे एमपी जनार्दन सिंह सिग्रीवाल
बीजेपी एमपी जनार्दन सिंह सिग्रीवाल भी मुबारकपुर गांव पहुंचे। इस दौरान उन्होंने मृतक युवक सहित घायलों के स्वजनों को सांत्वना दी। एसपी से दोषियों के विरुद्ध शीघ्र कार्रवाई की मांग की।