लालू यादव ने सिंगापुर से ऑनलाइन देखी MLC सुनील सिंह के बेटे की शादी

आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव किडनी ट्रांसप्लांट के बाद सिंगापुर में ही हैं। कहा जा रहा है कि 10 फरवरी तक अपने वतन लौट सकते हैं। लालू का एक वीडियो सामने आया है। इसमें लालू हाफ पैंट में सोफे पर बैठे हैं। वो आरजेडी एमएलसी सुनील सिंह के बेटे की शादी को ऑनलाइन अटैंड करते दिख रहे हैं।

लालू यादव ने सिंगापुर से ऑनलाइन देखी MLC सुनील सिंह के बेटे की शादी
  • हाफ पैंट पहने RJD सुप्रीमो विदेश में  बैठे देख रहे बेटे तेजस्वी का डांस

पटना। आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव किडनी ट्रांसप्लांट के बाद सिंगापुर में ही हैं। कहा जा रहा है कि 10 फरवरी तक अपने वतन लौट सकते हैं। लालू का एक वीडियो सामने आया है। इसमें लालू हाफ पैंट में सोफे पर बैठे हैं। वो आरजेडी एमएलसी सुनील सिंह के बेटे की शादी को ऑनलाइन अटैंड करते दिख रहे हैं।

यह भी पढ़ें:New Delhi : प्रसिडेंट द्रौपदी मुर्मु के निमंत्रण पर अमृत उद्यान घूमने पहुंचे CJI डीवाई चंद्रचूड़, SC के अन्य जज भी रहे मौजूद


सुनील सिंह ने फेसबुक पर पोस्ट किया वीडियो
एमएलसी सुनील सिंह ने यह वीडियो फेसबुक पर पोस्ट किया है। उन्होंने लिखा है, ‘ये तो महज संयोग की बात है कि मेरे बेटे की शादी में स्वास्थ्य कारणों से आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव चाहते हुए भी उपस्थित नहीं हो पाये। इसका मलाल मेरे समस्त परिवार को रहा। लेकिन, मुझे असीम सौभाग्य प्राप्त हुआ कि मेरे पुत्र की शादी के प्रत्येक विधि व्यवहार को बहुत बारीकी से सिंगापुर से ही ऑनलाइन देखकर अपनी मौजूदगी का एहसास कराते रहे।उनके अपनापन, उदारत एवं सह्रदयता को कोई कैसे भूल सकता है। इसकी बानगी अपने मित्रों के दर्शनार्थ पोस्ट कर रहा हूं। देश में बेटियों की आइकॉन बन चुकीं रोहिणी आचार्य के प्रति आभार करता हूं, जिन्होंने मुझे यह वीडियो भेजा है।'


लालू से मिले एक्स मिनिस्टर फातमी 
आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव 10 फरवरी को सिंगापुर से दिल्ली लौटेंगे। यह जानकारी एक्स मिनिस्टर मो. अली अशरफ फातमी ने ओसामा जाकारिया के ट्वीट को रिट्वीट करके दी। अली अशरफ फातमी ने ट्वीट कर लिखा है कि आज लालू यादव से सिंगापुर में लगभग तीन घंटे तक मुलाकात की। इस दौरान उनकी बड़ी बेटी और राज्य सभा सांसद बहन मीसा भारती और रोहिणी आचार्या भी साथ में मौजूद रहीं। उन्होंने लालू प्रसाद सहित उनकी बेटियों मीसा भारती और किडनी डोनेट करने वाली रोहिणी आचार्या के साथ फोटो भी सोशल मीडिया पर डाली है।फोटो में लालू प्रसाद और रोहिणी आचार्या दोनों ऑपरेशन के बाद स्वस्थ दिख रहे हैं। लालू प्रसाद हाफ सफेद शर्ट पहने हुए हैं। रोहिणी आचार्या भी सफेद कुर्ती में हैं। लालू प्रसाद के चेहरे पर चमक भी दिख रही है। 

लालू फैमिली के करीबी हैं बिस्कोमान के चेयरमैन व एमएलसी सुनील सिंह 

बिस्कोमान के चेयरमैन व एमएलसी सुनील सिंह लालू फैमिली के करीबी लोगों में प्रमुख हैं। उनके बेटे की शादी में राबड़ी देवी, तेजस्वी यादव, तेजप्रताप यादव समेत परिवार के सभी सदस्य मौजूद थे। लालू यादव सिंगापूर में होने की वजह से इस शादी में शामिल नहीं हो पाये। उन्होंने इस शादी को ऑनलाइन देखा। लालू यादव का यह वीडियो उनकी बेटी रोहिणी आचार्य ने सुनील सिंह को भेजा है। सुनील सिंह की बेटे की शादी का पूरा वीडियो लालू यादव ने सिंगापूर में ऑनलाइन टीवी पर देखा। वीडियो में देखा जा सकता है कि लालू यादव हाफ पैंट पहनकर सोफ़ा पर बैठे हुए हैं। शादी का आनंद ले रहे हैं। शादी समारोह में हुए कार्यक्रमों को देखकर लालू यादव काफी आनंदित दिख रहे थे। लालू द्वारा ऑनलाइन शादी देखे जाने का वीडियो उनकी बेटी रोहिणी आचार्य ने रिकार्ड किया। रोहिणी ने ही वीडियो एमएलसी सुनील सिंह को भेजा है।
लालू प्रसाद और राबड़ी देवी फैमिली में आने वाला है नया मेहमान 
लालू प्रसाद और राबड़ी देवी के परिवार में जल्द खुशियां आने वाली हैं। लालू प्रसाद दादा और राबड़ी देवी दादी बनने वाली हैं। उनके बेटे बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव मार्च तक पापा बनने वाले हैं। इसलिए सफल किडनी ट्रांसप्लांट के बाद यह दूसरी खुशी का समय है। लालू प्रसाद किडनी सहित की बीमारियों से ग्रस्त हैं, इसलिए उनके तमाम शुभचिंतक डरे हुए थे। लेकिन सभी की दुआओं और बेहतर इलाज से लालू प्रसाद स्वस्थ्य हैं।

सिंगापुर में हुआ है लालू प्रसाद का किडनी ट्रांसप्लांट 

लालू प्रसाद का किडनी ट्रांसप्लांट सिंगापुर के माउंट एलिजाबेथ हॉस्पिटल में दो माह पूर्व हुआ है। बेटी रोहिणी आचार्या ने उन्हें एक किडनी दिया है। लेकिन लालू प्रसाद लगातार सिंगापुर के डॉक्टरों के संपर्क में हैं। एमएलसी विनोद जायसवाल ने भी कुछ सप्ताह पहले उनसे सिंगापुर में मुलाकात की थी और ट्वीट कर कहा था कि ' लालू प्रसाद फरवरी माह के दूसरे सप्ताह में लोगों के बीच होंगे।' लालू प्रसाद को किडनी ट्रांसप्लांट के बाद कई तरह की सावधानियां भी रखने की सलाह डॉक्टरों की तरफ से है। उन्हें धूल वाली जगह से बच कर रहना है। परहेज में रहते हुए भोजन करना है। लालू प्रसाद यादव की सेहत में काफी सुधार है। वे अभी भी सिंगापुर में हैं। सिंगापुर में रविवार को उनसे मिलने के बाद सीवान से आरजेडी के एमएलसी विनोद जायसवाल ने ट्वीट किया है कि ' साथियों अभी-अभी मैं अपने गार्जियन एवम करोड़ों लोगो की शान, बिहार को सब कुछ देने वाले राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद जी से मिलकर उनका कुशल क्षेम जाना। वे पूर्ण रूप से स्वस्थ हैं। उनके अंदर एक युवा की तरह जोश दिखा। वे बहुत ही जल्द फरवरी माह के दूसरे सप्ताह में आप सबों के बीच होंगे।' विनोद जायसवाल ने लालू प्रसाद के साथ अपनी फोटो भी शेयर की है।