Bihar: मगध यूनिवर्सिटी के एक्स वीसी के ठिकानों पर SVU का रेड, बेल कैंसिल होने के बाद से फरार हैं राजेंद्र प्रसाद

मगध यूनिवर्सिटी में अवैध नियुक्ति, टेंडर घोटाला समेत 30 करोड़ रुपये के घोटाले के आरोपी एक्स वीसी प्रो. राजेंद्र प्रसाद की मुश्किलें बढ़नी शुरू हो गई हैं। स्पेशल विजीलेंस यूनिट की टीम ने रविवार को आरोपी एक्स वीसी के गोरखपुर के आवास, उनके शिक्षण संस्थान पर रेड मारा। हालांकि लंबे समय से फरार चल रहे एक्स वीसी पकड़ में नहीं आये।

Bihar: मगध यूनिवर्सिटी के एक्स वीसी के ठिकानों पर SVU का रेड, बेल कैंसिल होने के बाद से फरार हैं राजेंद्र प्रसाद

पटना। मगध यूनिवर्सिटी में अवैध नियुक्ति, टेंडर घोटाला समेत 30 करोड़ रुपये के घोटाले के आरोपी एक्स वीसी प्रो. राजेंद्र प्रसाद की मुश्किलें बढ़नी शुरू हो गई हैं। स्पेशल विजीलेंस यूनिट की टीम ने रविवार को आरोपी एक्स वीसी के गोरखपुर के आवास, उनके शिक्षण संस्थान पर रेड मारा। हालांकि लंबे समय से फरार चल रहे एक्स वीसी पकड़ में नहीं आये।

यह भी पढ़ें:Bihar: छपरा में मॉब लिंचिंग पर बवाल, मुबारकपुर गांव से 25 किलोमीटर दूर तक पुलिस बल तैनात, थानेदार सस्पेंड

मगध यूनिवर्सिटी में 30 करोड़ रुपये से अधिक के घोटाले से जुड़े मामले में प्राथमिक साक्ष्य मिलने के बाद SVU ने 2021 मंज यूनिवर्सिटी के वीसी प्रो. राजेंद्र प्रसाद के ठिकानों पर रेडरा था। रेड के दौरान एसवीयू को कई अहम दस्तावेज और सबूत हाथ लगे। लेकिन, राजेंद्र प्रसाद अपने पद के रसूख का इस्तेमाल कर एसवीयू से बचते रहे। बार-बार निर्देश के बाद वे महज एक बार ही एसवीयू के समक्ष पूछताछ के लिए पहुंचे।
राजेंद्र प्रसाद अग्रिम जमानत याचिका लेकर सुप्रीम  कोर्ट तक पहुंच गए। हालांकि, उनकी याचिका कोर्ट ने खारिज कर दी। इसके बाद अब एसवीयू ने राजेंद्र प्रसाद के खिलाफ अपनी दबिश बढ़ा दी है। एसवीयू ने मामले के आइओ को भी बदल दिया है। इस मामले की जांच का जिम्मा एसपी लेवल के अफसर चंद्रभूषण को सौंपा है। इंस्पेक्टर लेवल के दो अफसर भी इसमें लगाये गये हैं। विजीलेंस कोर्ट से अनुमति मिलने के बाद एसवीयू की टीम ने रविवार को गोरखपुर में प्रो. राजेंद्र प्रसाद के आवास और शिक्षण संस्थान में रेड मारा, लेकिन राजेंद्र प्रसाद फरार होने में सफल रहे।