बिहार: VIP सुप्रीमो मुकेश सहनी ने दी कैबिनेट से इस्तीफे की धमकी, एनडीए की बैठक में दिखाये कड़े तेवर

NDA की बैठक में शुक्रवार को वीआइपी सुप्रीमो सह मिनिस्टर मुकेश सहनी ने अपने दिल की भड़ास निकाल दी। उन्होंने कहा कि यदि उनकी बात नहीं मानी जा रही है। तो वह इसके बाद मंत्री पद से इस्तीफा दे देंगे। मुकेश सहनी ने सरकार में अफसरशाही होने का आरोप लगाया। उन्होंने यह भी कहा कि उनकी बात एनडीए में भी नहीं सुनी जा रही है। अपनी बात को कह कर मुकेश सहनी एनडीए की बैठक से बाहर निकल गये।

बिहार: VIP सुप्रीमो मुकेश सहनी ने दी कैबिनेट से इस्तीफे की धमकी, एनडीए की बैठक में दिखाये कड़े तेवर
  • अति पिछड़ा समाज के लिए 33 प्रतिशत आरक्षण की मांग
  • बैठक में जमकर निकाली भड़ास,
  • सरकार में अफसरशाही का लगाया आरोप
  • बीच बैठक से बाहर निकले

पटना। NDA की बैठक में शुक्रवार को वीआइपी सुप्रीमो सह मिनिस्टर मुकेश सहनी ने अपने दिल की भड़ास निकाल दी। उन्होंने कहा कि यदि उनकी बात नहीं मानी जा रही है। तो वह इसके बाद मंत्री पद से इस्तीफा दे देंगे। मुकेश सहनी ने सरकार में अफसरशाही होने का आरोप लगाया। उन्होंने यह भी कहा कि उनकी बात एनडीए में भी नहीं सुनी जा रही है। अपनी बात को कह कर मुकेश सहनी एनडीए की बैठक से बाहर निकल गये।

लोहरदगा: 15 पुलिसकर्मियों की मर्डर में शामिल 10 लाख का इनामी बलराम उरांव समेत नौ नक्सली अरेस्ट

CM नीतीश कुमार की अध्यक्षता में आज एनडीए विधायक दल की बैठक की गई थी। इस बैठक में बीजेपी, जेडीयू, हम और वीआईपी के सभी एमएळएमौजूद थे। जब वीआईपी सुप्रीमो मुकेश साहनी की बोलने की बारी आई तो उन्होंने साफ तौर पर यह कहा कि सरकार में अफसरशाही इतनी हावी है।उनकी बात दरोगा तक नहीं मानते हैं। मुकेश सहनी ने यह भी आरोप लगाया कि उनकी बात एनडीए में नहीं सुनी जाती है।उन्होंने कहा कि जब उनके विधायक मुसाफिर पासवान का निधन हो गया है तो बोचहां से वीआईपी को टिकट मिलना चाहिए। लेकिन बीजेपी इस पर चुप है। ऐसी स्थिति रही तो वह मंत्री पद पर नहीं बने रहना चाहते हैं। 

बैठक के बीच से ही बाहर निकल गये साहनी

उन्होंने मल्लाह समाज के आरक्षण की भी बात उठाकर कहा कि जब वह गठबंधन में आयेथे तो इस आरक्षण की बात की थी। लेकिन अब तक उनकी बात को नहीं सुनी सुनी गई है। इतना कहकर मुकेश सहनी बैठक छोड़कर बाहर निकल गए।बिहार के पशु एवं मत्स्य संसाधन मंत्री मुकेश सहनी ने कहा कि मैं मंत्री बनने के लिए सत्ता में नहीं आया हूं। इतना कहकर सहनी बैठक से निकल गए। सहनी की पार्टी के एमएलएमिश्री लाल यादव जो बैठक में शामिल थे वे बैठक में बने रहे और उन्होंने कहा राज्य में नीतीश कुमार के नेतृत्व में सरकार बेहतर कार्य कर रही है। वे सरकार के साथ हैं और आगे भी बने रहेंगे।
विकासशील इंसान पार्टी के संस्थापक मुकेश सहनी ने इस दौरान कहा बिहार में चार दलों के सहयोग से सरकार चल रही है। सभी दलों को अपनी बात रखने का अधिकार है। उनकी पार्टी के दो लोगों को मिनिस्टर बनाने का वादा किया गया था, लेकिन एक मिनिस्टर पद ही दिया गया। उनकी मांग रही है अतिपिछड़ा समाज का आरक्षण दायरा बढ़ाकर 33 प्रतिशत किया जाए। उनका सरकार में शामिल होने का मकसद भी आरक्षण दिलाना था, पर उनकी बातों को तवज्जो नहीं दी जा रही।