Bihar : मुजफ्फरपुर में निर्माण एजेंसी के वाहन ने दो को रौंदा, आक्रोशित लोगों ने फूंकी गाड़ियां, पुलिस ने किया लाठीचार्ज
बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के गायघाट पुलिस स्टेशन एरिया के भुसरा में गुरुवार की रात रोड कंस्ट्रक्शन कंपनी की डंपर ने गुरुवार रात दो लोगों को रौंद दिया। इस हादसे में सरपंच पुत्र समेत दोनों लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
मुजफ्फरपुर। बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के गायघाट पुलिस स्टेशन एरिया के भुसरा में गुरुवार की रात रोड कंस्ट्रक्शन कंपनी की डंपर ने गुरुवार रात दो लोगों को रौंद दिया। इस हादसे में सरपंच पुत्र समेत दोनों लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।मृतक की पहचान भुसरा गांव के जय किशोर उर्फ बउआ (40) तथा मृत्युंजय कुमार (30) के रूप में हुई है। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना देख एक वृद्ध को हॉर्ट अटैक आया और उनकी मौत हो गई।
यह भी पढ़ें:IND vs WI: वेस्टइंडीज दौरे के लिए टीम इंडिया का एलान, पुजारा-उमेश आउट, यशस्वी और रुतुराज को मौका
लोकल युवकों को कुचलकर भाग रहे डंपर को भीड़ ने घेरने की कोशिश की। ड्राइवर ने भीड़ को रौंदने का प्रयास किया। ग्रामीणों ने पीछा कर मझौली में डंपर को पकड़ा। ड्राइवर गाड़ी छोड़कर फरार हो गया। इसके बाद आक्रोशित भीड़ भुसरा में तेजुआ घाट के पास कं स्ट्रक्शन कंपनी के मैचिंग प्लांट के कैंप मेंघु स गई। भीड़ को देखकर कैंप में काम कर रहे स्टाफ जान बचानेके लिए भाग निकले। आक्रोशित लोगों नेआठ गाड़ियों मेंआग लगा दी। चार गाड़ियां धूं-धूं कर पूरी तरह जल गईं। चार आंशिक रूप से जली है। आधा दर्जन से अधिक गाड़ियों को क्षतिग्रस्त कर दिया गया।
उग्र भीड़ ने पुलिस पर बोला हमला,पुलिस ने लाठीचार्ज
घटना की सूचना मिलने पर गायघाट पुलिस स्टेशन की पुलिस मौके पर पहुंची। भीड़ ने पुलिस पर हमला कर दिया। आक्रोशित लोगों ने पत्त्रबाजी करते हुए लगभग एक किमी तक गायघाट पुलिस को खदेड़ दिया। ग्रामीणों ने दोनों मृतक की बॉडी पर रखकर मझौली-कटरा रोडजाम कर दिया। सूचना मिलने पर डीएसपी पूर्वी
मनोज पांडेय भारी संख्या में जिला मुख्यालय से पुलिस बल के साथ भुसरा पहुंचे। डीएसपी नेआक्रोशितों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन भीड़ नहीं मानी। लोगों ने पत्थरबाजी कर दी। इसमें कई जवान व पुलिसकर्मियों को चोट लगी है। आक्रोशित भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया। बवाल कर रहे लोगों को पुलिस ने खदेड़-खदेड़कर पीटा। पुलिस की लाठी से कई लोग चोटिल हो गये। बताया जा रहा कि पुलिस को स्थिति पर कंट्रोल करने के लिए कई राउंड हवाई फायरिंग भी करनी पड़ी। इसके बाद लोग इधर-उधर हुए।पुलिस ने मौके से पांच युवकों को पकड़ लिया। युवकों से भीड़ में शामिल अन्य लोगों की पहचान करनेके लिए पूछताछ की जा रही है।
एनएच-527 सी (मझौली-चरौत) का निर्माण कार्य चल रहा है। एजेंसी के कर्मी मिक्चर मशीन वाहन को लेकर कैंप पर जा रहे थे। इसी क्रम में रोड पार करने के दौरान वाहन ने लोगों को रौंद दिया गया। घटना के बाद ड्राइवर वाहन लेकर भाग निकला। घटना से आक्रोशित लोगों ने मझौली-कटरा मेन रोड को जाम कर दिया। सड़क निर्माण एजेंसी के भुसरा पुल स्थित कैंप में आग लगा दी। जो भी वाहन मिले उसमें आग लगा दी। इसमें कई वाहन पूरी तरह जल गए। पुलिस के पहुंचने तक कैंप को आग के हवाले कर दिया गया। सूचना पर पुलिस के साथ फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। काफी मशक्कत के बाद देर रात आग बुझाने में सफलता मिली। इस घटना में निर्माण एजेंसी को भारी क्षति पहुंची है। गायघाट थानाध्यक्ष ने बताया कि आक्रोशित लोगों ने निर्माण एजेंसी में आग लगा दी। कई वाहन जले हैं।