Bihar की बेटी सिंगर स्वाति मिश्रा की PM नरेंद्र मोदी ने की तारीफ, 'राम आयेंगे'... भजन को किया शेयर
बिहार के छपरा की बेटी सिंगर स्वाति मिश्रा की PM नरेंद्र मोदी ने की तारीफ की है। पीएम नरेंद्र मोदी ने स्वाति मिश्रा के भजन 'मेरे झोपड़ी के भाग आज खुल जायेंगे, को अपने ट्विटर हैंडल x पर शेयर किया है।
नई दिल्ली। बिहार के छपरा की बेटी सिंगर स्वाति मिश्रा की PM नरेंद्र मोदी ने की तारीफ की है। पीएम नरेंद्र मोदी ने स्वाति मिश्रा के भजन 'मेरे झोपड़ी के भाग आज खुल जायेंगे, को अपने ट्विटर हैंडल x पर शेयर किया है। पीएम मोदी ने तारीफ करते हुए लिखा कि यह मंत्रमुग्ध करनेवाला है। पीएम ने लिखा, 'श्री राम लला के स्वागत में स्वाति मिश्रा जी का भक्ति से भरा यह भजन मंत्रमुग्ध करने वाला है।' मोदी ने खुद स्वाति मिश्रा भजन का वीडियो जारी कर प्रशंसा किया है। इसके बाद स्वाति के भजन की लोकप्रियता और बढ़ गई है। इससे पहले भी स्वाति कई भजनों को आवाज दे चुकी हैं।
श्री राम लला के स्वागत में स्वाति मिश्रा जी का भक्ति से भरा यह भजन मंत्रमुग्ध करने वाला है…#ShriRamBhajanhttps://t.co/g2u1RhPpqO
— Narendra Modi (@narendramodi) January 3, 2024
यह भी पढ़ें:Bihar IPS Transfer: बिहार में 10 आईपीएस अफसरों का ट्रांसफर, पटना की आईजी बनीं गरिमा मलिक
यह मंत्रमुग्ध करने वाला है
पीएम मोदी ने तारीफ करते हुए लिखा कि यह मंत्रमुग्ध करनेवाला है। पीएम ने लिखा, 'श्री राम लला के स्वागत में स्वाति मिश्रा जी का भक्ति से भरा यह भजन मंत्रमुग्ध करने वाला है।' मोदी ने खुद स्वाति मिश्रा भजन का वीडियो जारी कर प्रशंसा किया है। पीएम ने स्वाति के गाये भजन 'राम आयेंगे तो अंगना सजाऊंगी..' वीडियो को शेयरर करते हुए लिखा कि 'श्रीरामलला के स्वागत में स्वाति मिश्रा जी का भक्ति से भरा यह भजन मंत्रमुग्ध करने वाला है।'
पीएम के इस भजन को शेयर करने के बाद बुधवार शाम पांच बजे तक दस लाख लोगों ने वीडियो को देखा और लगभग हजार लोगों ने इस पोस्ट को शेयर कर 'राम आयेंएंगे..' के भावों से अपने आभासी दुनिया को राममय बनाया। लगभग डेढ़ हजार के लोगों ने पोस्ट पर अपने विचार शेयर किए।इसके बाद स्वाति के भजन की लोकप्रियता और बढ़ गई है। इससे पहले भी स्वाति कई भजनों को आवाज दे चुकी हैं।
कौन हैं स्वाति मिश्रा
पीएम द्वारा स्वाति मिश्रा की भजन शेयर किये जाने बाद हर कोई स्वाति मिश्रा के बारे में जानना चाहता है।स्वाति मिश्रा बिहार के छपरा की रहने वाली हैं। वह बचपन से ही भजन गाती रही हैं। स्वाति मिश्रा के भजन का इंटरनेट मीडिया पर छह करोड़ से अधिक व्यूज हो चुके हैं। वर्तमान समय में स्वाति मुंबई में अपना करियर बना रहीं हैं। स्वाति के यू-ट्यूब के तीन चैनल भी हैं। चैनल पर लाखों में सब्सक्राइबर हैं। स्वाति की क्रिएटिविटी से गाने काफी वायरल हो रहे हैं। राम आयेंगे तो... भजन इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित होने के बाद स्वाति मिश्रा को देश के विभिन्न राज्यों में स्टेज शो के लिए बुलाया जा रहा है। भारत ही नहीं नेपाल में भी वह अपने कार्यक्रम देने जा रही हैं।
योगी व हिमंता ने बिहार की बेटी के गीत पर बनाया वीडियो
मेरी झोपड़ी के भाग आज खुल जायेंगे, राम आयेंगे... राम आयेंगे तो आंगना सजाऊंगी... गाने से देश नहीं दुनिया में चर्चित हुई छपरा की बेटी स्वाति मिश्रा की फैमिली में किसी को भी संगीत से दूर-दूर तक लगाव नहीं था। बचपन से ही स्वाति टीवी में देखकर गाना गुनगुनाने लगती थी।संगीत में रुचि होने के कारण परिवार के सदस्यों ने उन्हें सहयोग किया। स्वाति मिश्रा के गीत को इंटरनेट मीडिया पर करोड़ों व्यूज़ मिल चुके हैं। सेंट्रल रेल मिनिस्टर अश्वनी वैष्णव, सेंट्रल मिनिस्टर अश्विनी चौबे, उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ और असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा भी इस गाने पर पर वीडियो बना चुके हैं। स्वाति मिश्रा छपरा सदर प्रखंड के माल गांव निवासी राजेश मिश्रा एवं मीरा मिश्रा की पुत्री है। स्वाति मिश्रा के परिवार में कोई भी सदस्य संगीत से जुड़ा हुआ नहीं था।
वैसे स्वाति को बचपन से ही संगीत से बहुत लगाव था। उन्होंने संगीत को बहुत कम उम्र में चुन लिया था। जब पता नहीं था कि करियर के रूप में इसे कैसे बनायेंगे। स्वाति की प्रारंभिक शिक्षा छपरा से हुई है। संगीत की प्रारंभिक शिक्षा पंडित राम प्रकाश मिश्रा से मिली। इसके बाद उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी वर्ष 2019-20 में संगीत कला मंच संकाय के गायन विभाग से बैचलर इन परफॉर्मिंग आर्ट (बीपीए) पास किया। इसके बाद एम. म्यूज के लिए वह मुंबई चली गईं।
अपने कई इंटरव्यू में स्वाति ने वाराणसी में संगीत की एजुकेशन की जानकारी शेयर की है। अब मुंबई में पढ़ाई कर रही हैं। वर्तमान समय में मुंबई में स्वाति अपना करियर बना रहीं हैं। इनके यूट्यूब के तीन चैनल भी हैं। इस पर लाखों में सब्सक्राइबर हैं। स्वाति की क्रिएटिविटी से गाने काफी वायरल हो रहे हैं। स्वाति ने बताया कि उन्होंने 'राम आएंगे' गाना कुछ संतों से सुना था। इसके बाद उन्होंने इस सॉन्ग को गाने का सोचा। इसके बाद म्यूजिक प्रोड्यूसर से संपर्क किया।र सॉन्ग का म्यूजिक तैयार किया गया। गाने को आज की पीढ़ी को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया। यह गाना एकाएक वायरल हो गया।
स्वाति मिश्रा के भजन को मिल चुके हैं करोड़ों व्यूज
स्वाति मिश्रा के पिता राजेश मिश्रा बताते हैं कि जब 'राम आयेंगे' गाना वायरल हुआ तो सभी रिश्तेदारों के फोन आने लगे। रिश्तेदार उन्हें बधाई दे रहे हैं। उन्हें अपनी बेटी पर नाज है और वह बहुत खुश हैं। उन्होंने कहा कि उसका गाना देश ही नहीं दुनिया में करोड़ों लोग सुन रहे हैं। स्वाति मिश्रा भोजपुरी गाने और भजन वह लंबे समय से गाती रही हैं। मेरी झोपड़ी के भाग आज खुल जायेंगे, राम आयेंगे... राम आयेंगे तो आंगना सजाऊंगी... को यूट्यूब ही नहीं फेसबुक और इंस्टाग्राम की रील्स में भी यह छाया हुआ है। अकेले यूट्यूब पर ही स्वाति मिश्रा के चैनल पर इस भजन को करोड़ों व्यूज मिल चुके हैं। स्वाति मेरी झोपड़ी के भाग आज खुल जायेंगे, राम आयेंगे...भजन से पहले जय गणेश देवा, ओम जय अम्बे गौरी जैसे भजन गा चुकी हैं। उनका एक और भजन जो प्रेम गली में आये नहीं भी काफी चला था।
कई भोजपुरी और हिंदी गानों को अपनी आवाज दे चुकी है स्वाति
इससे पहले भी स्वाति मिश्रा कई भोजपुरी और हिंदी गानों को अपनी आवाज दे चुकी है। लेकिन इतनी लोकप्रियता शायद ही किसी गीत को मिली हो, जितनी राम आयेंगे तो अंगना सजाऊंगी को मिल रही है। पिछले कई सालों से वह छठ गीत भी गाती रही हैं,जो खासे लोकप्रिय हुए हैं। विगत पांच वर्षों से वह संगीत की दुनिया में अपना करियर बनानेकी कोशिश कर रही हैं,लेकिन अब वह भोजपुरी इंडस्ट्री में एक बड़ा नाम हैं। छठ गीतों ने भी उन्हेंअच्छी खासी लोकप्रियता दिलाई है।