बिहार में अभी नहीं लगेगा लॉकडाउन, चार बजे बंद होंगी दुकानें, छह बजे शाम से नाइट कर्फ्यू, 2500 बैंककर्मी संक्रमित, 25 की मौत

बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण पर काबू पाने के लिए फिलहाल लॉकडाउन नहीं लगाया जायेगा। सीएम नीतीश कुमार ने नाइट कर्फ्यू को शाम छह बजे से ही लगाने तथा दुकानों को शाम चार बजे ही बंद करने का फैसला किया गया है। सीएम नीतीश कुमार ने बुधवार को आपदा प्रबंधन समूह की बैठक में यह फैसला लिया है। 

बिहार में अभी नहीं लगेगा लॉकडाउन, चार बजे बंद होंगी दुकानें, छह बजे शाम से नाइट कर्फ्यू, 2500 बैंककर्मी संक्रमित, 25 की मौत

पटना। बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण पर काबू पाने के लिए फिलहाल लॉकडाउन नहीं लगाया जायेगा। सीएम नीतीश कुमार ने नाइट कर्फ्यू को शाम छह बजे से ही लगाने तथा दुकानों को शाम चार बजे ही बंद करने का फैसला किया गया है। सीएम नीतीश कुमार ने बुधवार को आपदा प्रबंधन समूह की बैठक में यह फैसला लिया है। 

सीएम नीतीश कुमार के साथ डिप्टी सीएम तथा विभिन्न विभागों के आला अफसरों के साथ सभी 38 जिलों के डीएम मौजूद थे। डीएम ने अपने-अपने जिलों के हालात की जानकारी सीएम नीतीश कुमार को दी। जिलों से मिले फीडबैक और कोरोनावायरस संक्रमण के ताजा हालात पर बुधवार को आपदा प्रबंधन समूह की बैठक विमर्श किया गया। इस बैठक में कोरोना संक्रमण से निबटने के लिए जरूरी फैसला किया गया।

बताया जाता है कि  बैठक में वीक-एंड लॉकडाउन को लेकर चर्चा हुई, लेकिन इसपर अंतिम सहमति नहीं बनी। यह माना गया कि लोग किसी न किसी बहाने बाहर निकल ही रहे हैं। ऐसे में दुकानों को 29 अप्रैल से शाम चार बजे ही बंद करने का फैसला लिया गया। साथ ही नाइट कर्फ्यू को भी शाम छह बजे से सुबह छह बजे तक लागू किया जायेगा।
रेंट पर एंबुलेंस लेगी सरकार
बैठक में लिए फैसले के अनुसार सरकार तीन लाख कोरोनावायरस पेसेंट को आधार मानकर तैयारी शुरू कर चुकी है। सरकार और कोरोना अस्प तालों की व्यावस्थाब करेगी। वर्तमान अस्पऔतालों में संसाधन बढ़ाएगी। सरकार एंबुलेंस भी किराये पर लेगी।
विवाह में 50 व श्राद्ध में 20 लोग होंगे शामिल
सरकार ने सभी सार्वजनिक आयोजनों पर प्रतिबंध जारी रखते हुए विवाह व श्राद्ध में लोगों की संख्यार को भी घटा दिया है। अब विवाह में 50 तो श्राद्ध में 20 लोग ही शामिल हो सकेंगे।

जरूरत पड़ने पर आगे लगाया जा सकता है लॉकडाउन

अगर कोरोना की स्पीड जारी रही और इससे हालात नहीं सुधरे तो सरकार आगे संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए और कड़े कदम उठा सकती है। ऐसे में पूर्ण या आंशिक लॉकडाउन लगाया सकता है। जरूरत पड़ने पर सरकार आंशिक या वीक-एंड लॉकडाउन से शुरुआत कर सकती है। इससे हालत नहीं सुधरे तो पूर्ण लॉकडाउन भी लगाया जा सकता है।

स्टेट में कोरोना से 2500 बैंककर्मी संक्रमित, 25 की मौत
बिहार में अब तक 2500 से अधिक बैंक स्टाफ कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। दो सप्ताह में 25 बैंककर्मियों की मौत भी हो चुकी है। ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन के संयुक्त सचिव डीएन त्रिवेदी ने कहा है कि पीएम नरेंद्र मोदी और बिहार के सीएम नीतीश कुमार से बैंकर्स के लिए समूह में टीकाकरण तथा इलाज के लिए अलग से अस्पताल की व्यवस्था का आग्रह किया गया है।

बैंकर्स को मिली है कोरोना योद्धा के रूप में मान्यता

डीएन त्रिवेदी ने कहा है कि भारत सरकार के वित्त मंत्रालय ने 22 अप्रैल को जारी अपने पत्र में बैंकर्स को कोरोना योद्धा के रूप में मान्यता दिया था। गृह सचिव, स्वास्थ्य सचिव के साथ ही देश की सभी राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति को भी वित्त मंत्रालय की ओर से इसकी जानकारी दी गई थी। प्राथमिक के आधार पर बैंकर्स को कोरोना वैक्सीन देने का भी निर्देश जारी किया गया था।
स्टेट गवर्नमेंट की उदासीनता से गई 25 बैंक कर्मियों की जान
डीएन त्रिवेदी ने कहा है कि इसके बावजूद बिहार सरकार की ओर से अब तक इस दिशा में कोई कदम नहीं उठाया गया है। इसी का नतीजा है कि अब तक बिहार में 2500 से भी अधिक बैंक स्टाफ संक्रमित हो चुके हैं। दो सप्ताह के अंदर 25 कर्मियों को जान भी गंवानी पड़ी है।डीएन त्रिवेदी ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को ट्वीटर संदेश भेज कर आग्रह किया गया है कि बैंकर्स के लिए समूह में टीकाकरण की व्यवस्था की जाए। बैंकर्स के इलाज के लिए अलग से अस्पताल की व्यवस्था भी की जाए।