बिहार: फारबिसगंज MLA के बेटे की शादी में कोरोना गाइडलाइन की उड़ी धज्जियां
अररिया जिले के फारबिसगंज बीजेपी एमएलए विद्यासागर केशरी उर्फ मंचन केशरी के बेटे प्रेम केशरी की शादी में कोरोना गाइड लाइन की धज्ज्यिां उड़ायी गई। शादी में न तो नाइट कर्फ्यू का पालन किया गया और न ही अधिकांश लोग मास्क लगाकर पहुंचे थे। समारोह में एमपी व कई एमएलए समेत सैकड़ों लोगों ने भाग लिया।
अररिया। अररिया जिले के फारबिसगंज बीजेपी एमएलए विद्यासागर केशरी उर्फ मंचन केशरी के बेटे प्रेम केशरी की शादी में कोरोना गाइड लाइन की धज्ज्यिां उड़ायी गई। शादी में न तो नाइट कर्फ्यू का पालन किया गया और न ही अधिकांश लोग मास्क लगाकर पहुंचे थे। समारोह में एमपी व कई एमएलए समेत सैकड़ों लोगों ने भाग लिया।
सोशल डिस्टैंसिंग की अनदेखी
कोरोना संक्रमण रोकथाम के लिए स्टेट में जारी नाईट कर्फ्यू होने के बावजूद देर रात तक एमएलए के बेटे की शादी पार्टी में लोग शामिल हुए। इस शाही शादी सोशल डिस्टैंसिंग का ही पालन किया। इस शाही शादी को के दौरान रात भर नोटों का बंडल उड़ाया गया।
शादी के एक दिन पहले डांस पार्टी
शादी के एक दिन पहले रविवार को पूरी रात डांस पार्टी का आयोजन किया गया। इसमें एमएलए के पुत्र समेत सैकड़ों लोगों ने जमकर डांस किया। नाइट कर्फ्यू को तोड़कर काफी संख्यां में वहां लोग मौजूद थे। इस दौरान भोजन आदि की भी बेहतरीन व्यीवस्थां की गई थी।
बोले एमएलए
एमएलए विद्यासागर केशरी ने कहा है कि बेटे की शादी में उन्होंने पूरी तरह कोरोना गाइडलाइन का पालन किया है। शादी के उनके परिवार के ही अधिकांश सदस्य शामिल हुए। दो-चार गेस्ट ही बाहर से आये थे। लड़की पक्ष से भी मात्र 26 लोग ही शादी में शामिल हुए। बेबुनियाद आरोप लगाया जा रहा है। उन्होंने कोरोना संक्रमण के कारण 28 अप्रैल को बेटे की शादी की पार्टी भी रद कर दिया है।