देवघर: MLA इरफान अंसारी ने बाबा बैद्यनाथ मंदिर में की पूजा, खुद को बताया शिवभक्त, भड़के एमपी निशिकांत, रासुका लगाने की मांग
झारखंड प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष सह जामताड़ा एमएलए इरफान अंसारी ने बुधवार को देवघर स्थित बाबा बैद्यनाथ मंदिर पहुंचकर पूजा-अर्चना की। उन्होंने खुद को शिव भक्त बताते हुए कहा कि जब भी मन विचलित होता है वह बाबाधाम आ जाते हैं। चुपके से बाबा मंदिर में शीश नवाते हैं।
देवघर। झारखंड प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष सह जामताड़ा एमएलए इरफान अंसारी ने बुधवार को देवघर स्थित बाबा बैद्यनाथ मंदिर पहुंचकर पूजा-अर्चना की। उन्होंने खुद को शिव भक्त बताते हुए कहा कि जब भी मन विचलित होता है वह बाबाधाम आ जाते हैं। चुपके से बाबा मंदिर में शीश नवाते हैं।
एमपी निशिकांत को बताया बाहरी
इरफान ने कहा है कि गोड्डा एमपी निशिकांत दुबे बाहरी हैं। दूबे ने यहां के पंडा समाज, यहां के ब्राह्मणों को नीचा दिखाने का काम किया है। मधुपुर सीट ब्राह्मण की सीट थी। राज पलिवार का नाम लिए बगैर कहा कि लगातार वहां से जीत रहे थे। वह सीट अब ब्राह्मण के हाथ से चला गया। इरफान ने कहा कि वह संकल्प लिए हैं कि ब्राहम्णों के सम्मान में कभी उनका सर झुकने नहीं देंगे।
मिनिस्टर नहीं बनने का छलका दर्द
एक सवाल के जवाब में इरफान ने कहा कि पिता फुरकान अंसारी से राजनीतिक ट्रेनिंग लिया हूं। मेरे पिता से ही बादल पत्रलेख ने ट्रेनिंग लिया। सवालिया लहजे में कहा कि आज बादल पत्रलेख मंत्री हैं। क्या वह ( इरफान इंसारी) मंत्री नहीं बन सकते थे? फुरकान अंसारी ने देवघर और ब्राह्मणों की रक्षा के लिए बहुत कुछ किया। उन्हीं का बेटा हूं। देवघर के लिए बहुत कुछ करना है। उनके साथ पूजा करने आए एमएलए उमाशंकर अकेला ने कहा कि कोरोना संक्रमण से राज्य और राष्ट्र की बाबा रक्षा करें। यही कामना करने आये थे।
बाबा मंदिर में इरफान के प्रवेश कर भड़के निशिकांत
गोड्डा एमपी निशिकांत दुबे ने जामताड़ा एमएलए इरफान अंसारी पर धार्मिक भावना के साथ खिलवाड़ करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि जिस तरह काबा में गैर मुस्लिम नहीं जा सकते उसी तरह द्वादश ज्योतिर्लिंग बाबा बैद्यनाथ मंदिर में गैर हिंदू का प्रवेश नहीं हो सकता है। कांग्रेस एमएलए इरफान अंसारी ने बाबा मंदिर में पूजा कर हिंदू धार्मिक भावना के साथ खिलवाड़ किया है। झारखंड गवर्नमेंट जामताड़ा एमएलए पर रासुका लगाए। देशद्रोह का मुकदमा दर्ज हो।
निशिकांत ने अपने आवास पर आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि डिसमिस बर्खास्त कर देना चाहिए। क्योंकि डीसी मंदिर प्रबंधन के सचिव हैं। उन्होंने कहा कि आज की घटना से वह शर्मसार हैं। आज तक ऐसा नहीं हुआ। वह सेंट्रल मिनिस्टर फारूख अबदुल्ला को लेकर वह मंदिर गए थे। लेकिन वह मंदिर प्रांगण तक ही गये थे। उनसे कहा गया था कि वह गर्भगृह नहीं जा सकते। और वह नहीं गये थे। आज इस घटना के लिए प्रशासन के दोनों सीनीयर अफसर जिम्मेदार हैं। इरफान ने ऐसा करके मधुपुर चुनाव में हिंदू-मुस्लिम भावना को भड़काने का काम किया है। उन्होंने कहा कि वह इस पूरे मामले को लेकर चीफ सेकरेटी से बात किए हैं। बीजेपी चुनाव आयोग और मुख्य सचिव से मिलकर कार्रवाई की मांग करेगी।
इरफान ने ब्राह्मणों के बाद मां गंगा का किया अपमान: राज सिन्हा
धनबाद एमएलए राज सिन्हा ने इरफान के वीडियो क्लिप को सोशल मीडिया पर साझा करते हुए लिखा है ब्राह्मणों के बाद पवित्र मां गंगा का अपमान। अब आपको जनता बतायेगी कि गंगा में कितना पानी है और उसकी लहर में कितनी रफ्तार है। शर्म करो इरफान अंसारी। उल्लेखनीय है कि मधुपुर में चुनाव प्रचार के दौरान टिप्पणी करते हुए डॉ. इरफान अंसारी ने कहा था कि गंगा तो सूख चुकी है भाई। रफ्तार कम हो गई है। अभी गर्मी है। बरसात होती तो अलग बात थी। इससे पहले उन्होंने मधुपुर के ब्राह्मणों पर भी टिप्पणी की थी जिसका बीजेपी नेताओं ने प्रबल विरोध किया था। इरफान ने कहा था कि ब्राह्मणों ने झामुमो प्रत्याशी को वोट नहीं दिया तो उनका हिसाब किया जायेगा।