Seema Haider : पाकिस्तानी महिला सीमा गुलाम हैदर नेपाल से इंडिया किस रास्ते से आई? खुफिया एजेंसियां अलर्ट

पाकिस्तान से इंडिया आई महिला सीमा गुलाम हैदर ने नेपाल से इंडिया किस रास्ते इंडिया किया, इसकी जांच की जा रही है। बोर्डर पर तैनात खुफिया एजेंसियां जांच में जुट गई हैं। सोनौली सीमा पर लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है। सुरक्षा एजेंसियां पगडंडी रास्तों से जुड़ा इनपुट भी ले रहीं हैं।

Seema Haider : पाकिस्तानी महिला सीमा गुलाम हैदर नेपाल से इंडिया किस रास्ते से आई? खुफिया एजेंसियां अलर्ट
सचिन मीणा व सीमा हैदर (फाइल फोटो)।
  • खंगाली जा रही बॉर्डर पर लगे CCTV फुटेज
  • एटीएस ने 11 घंटे तक की पूछताछ
  • सचिन मीणा से पहले दिल्ली के कई लड़कों के संपर्क में थी सीमा हैदर
  • आर्मी अफसर को भी FB पर भेजी फ्रेंड रिक्वेस्ट

नई दिल्ली। पाकिस्तान से इंडिया आई महिला सीमा गुलाम हैदर ने नेपाल से इंडिया किस रास्ते इंडिया किया, इसकी जांच की जा रही है। बोर्डर पर तैनात खुफिया एजेंसियां जांच में जुट गई हैं। सोनौली सीमा पर लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है। सुरक्षा एजेंसियां पगडंडी रास्तों से जुड़ा इनपुट भी ले रहीं हैं।

यह भी पढ़ें:Sahara Refund Portal : होम मिनिस्टर अमित शाह ने लॉन्च किया सहारा रिफंड पोर्टल, इन्वेस्टर्स का सहारा इंडिया में फंसा पैसा मिलेगा वापस

सचिन मीणा के प्यार में इंडिया आई पाकिस्तानी महिला को लेकर खुफिया एजेंसियां सतर्क हो गईं हैं। उसके भाई और चाचा के पाकिस्तान आर्मी में होने की बात पुष्टि होने के बाद सीमा पर सतर्कता बढ़ा दी गई है। पगडंडी रास्तों के समीप बसे लोगों से भी इस बारे में सुरक्षा एजेंसियां जानकारी जुटा रही हैं। एसएसबी के इंस्पेक्टर जयंता घोष ने कहा कि सीमा पर लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है। लोकल लोगों व टैक्सी चालकों से भी इस संबंध में जानकारी जुटाई जा रही है।
सचिन से पहले दिल्ली के कई लड़कों के संपर्क में थी सीमा हैदर
पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर पूर्व में दिल्ली-एनसीआर के कई अन्य युवकों से इंटरनेट मीडिया पर संपर्क में थी। उसने आर्मी के अफसर को फेसबुक पर फ्रेंड रिक्वेस्ट भी भेजी थी। सीमा का भाई आसिफ पूर्व में पाकिस्तानी आर्मी में रह चुका है। एटीएस ने शक के आधार पर सीमा उसके हसबैंड सचिन व सचिन के पिता नेत्रपाल से दूसरे दिन लगभग 11 घंटे पूछताछ की।

सीमा के मोबाइल फोन से कई वीडियो और 700 चैट डिलीट

नेपाल के रास्ते अवैध तरीके से इंडिया आई पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर के पाकिस्तानी पहचान पत्र व पासपोर्ट के जांच में एटीएस उलझी हुई है। दोनों पहचान पत्र में जन्मतिथि लिखी हुई है। पहचान पत्र के हिसाब से सीमा की उम्र महज 21 वर्ष है, जबकि सीमा ने पूछताछ में बताया है कि वह 27 वर्ष की है। चारों बच्चे उसी के हैं। सीमा हैदर के खिलाफ एटीएस ने लगातार दूसरे दिन भी पूछताछ की। इस दौरान सीमा हैदर ने कुछ खुलासों किये। पूछताछ के दौरान उसके मोबाइल फोन से कई वीडियो और लगभग 700 चैट डिलीट की गई हैं। इसके अलावा ये जांच के दौरान पता चलेगा कि सच में पाकिस्तानी महिला एक आम व्यक्ति होकर इंडिया आयी हैं या कुछ अन्य कारण हैं।

यूपी एटीएस की पूछताछ में मिली कई अहम जानकारी
 
एटीएस ने मंगलवार सुबह लगभग 8:30 बजे सीमा को उसके रबूपुरा स्थित मकान से साथ लिया था। लगभग12:30 बजे के आसपास टीम सेक्टर-58 में बने एटीएस के ऑफिस पहुंची। जहां पर सीमा हैदर और सचिन से लगभग नौ घंटे लगातार पूछताछ की गई। पूछताछ से भी कई बातें निकलकर सामने आई है। एटीएस ने मंगलवार को एटीएस की नौ घंटे की पूछताछ में कई खुलासे हुए हैं। पूछताछ में मिली जानकारी चौंकाने वाले है। वहीं, पूछताछ के दौरान सीमा हैदर बार-बार अपने ही दिए बयानों से पलटी मार रही है। सीमा हैदर के सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को एटीएस ने खंगाला है। सीमा हैदर के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से जुड़े ज्यादातर दिल्ली एनसीआर के लोग है। अपने फेसबुक अकाउंट से सीमा ने कई जवानों को भी फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी है। वहीं, उसके पास से जो 2 पासपोर्ट मिले थे। उनमें नाम भी अलग-अलग है। एक में नाम सीमा तो दूसरे में सीमा हैदर लिखा है। सूत्रों की माने तो सीमा हैदर एटीएस की पूछताछ के दौरान लगातार रोती रहीं।
एटीएस को जांच के दौरान यह पता चला कि सीमा के फोन से कई वीडियो और लगभग 700 के आसपास चैट डिलीट की गई है। एटीएस के सामने पांचवीं फेल सीमा हैदर ने फर्राटेदार अंग्रेजी भी पढ़ी जो अपने में हैरान कर देने वाला है। सीमा हैदर कहीं आईएसआई और पाकिस्तानी आर्मी से जुड़ी तो नहीं है ? इस एंगल से भी एटीएस जांच कर रही है।

सचिन से पहले दिल्ली एनसीआर के अन्य युवकों से भी बातचीत करती थीं सीमा

यह बातें भी सामने आ रही हैं कि सीमा हैदर सचिन मीणा से पहले दिल्ली एनसीआर के अन्य युवकों से भी बातचीत करती थीं। यूपी एटीएस जांच कर रही है कि पाकिस्तानी महिला अपने चार बच्चों के साथ सीमा पार कर इंडिया युवक सचिन मीणा के प्यार के खातिर आयी है या फिर पाकिस्तान की कोई भारत के खिलाफ कोई सोची समझी साजिश के तहत यहां आयी है ? एटीएस ने सोमवार की दोपहर बाद सीमा हैदर व सचिन मीणा को कस्टडी में लिया गया था। लेकिन सीमा के बच्चों को एटीएस अपने साथ नही ले गये थे। लगभग 10 घंटे की पूछताछ के बाद सोमवार देर रात 12 बजे के आसपास उनको पुलिस ने रबूपुरा आवास पर छोड़ दिया था। आईबी की इनपुट पर यूपी एटीएस सीमा गुलाम हैदर के पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई से कनेक्शन होने की शक में जांच चल रही है। एटीएस को सीमा के चाचा और भाई के पाकिस्तानी आर्मी में होने का पता चला था। जिसके बाद सीमा हैदर को लेकर कई प्रकार की चर्चाएं चल रही थी। सीमा हैदर के पासपोर्ट और मोबाइल फोन डिटेल को भी खंगाला जा रहा है। इसके अलावा हाई कमीशन में सीमा की आईडी को भेजकर भी जांच कराई जा रही है। सीमा हैदर से पाकिस्तानी कनेक्शन को खंगालने और उसकी बातों की जानकारी लेने के लिए पॉलीग्राफी टेस्ट कराए जाने की चर्चा की जा रही है।

ATS ने 11 घंटे तक की पूछताछ
एटीएस ने शक के आधार पर सीमा, उसके हसबैंड सचिन मीणा व सचिन के पिता नेत्रपाल से 11 घंटे तक पूछताछ की। लंबी पूछताछ के बाद शाम साढ़े आठ बजे तीनों सेक्टर 58 स्थित एटीएस ऑफिस से निकले। एटीएस टीम तीनों को रबूपुरा छोड़ गई है। दूसरे दिन हुई पूछताछ के दौरान सीमा के तीन बच्चों को भी एटीएस अपने साथ ले गई थी। सोमवार देर रात जब सीमा घर पहुंची तो सचिन के स्वजन व पड़ोसियों ने राहत की सांस ली थी। मंगलवार सुबह साढ़े नौ बजे जब एटीएस की टीम सीमा व अन्य को दोबारा पूछताछ के लिए ले गई तो मौके पर भीड़ जमा हो गई।

आर्मी अफसर को फेसबुक पर फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी थी सीमा
सचिन के पड़ोसियों में चर्चा है कि सीमा पाकिस्तानी जासूस तो नहीं है। सीमा को देखने के लिए दूरदराज से लोग सचिन के घर पहुंचते रहे। मीडिया कर्मियों का भी तांता लगा रहा। स्वजन ने घर का दरवाजा अंदर से बंद करके रखा। दावा किया है कि सीमा पूर्व में दिल्ली-एनसीआर के कई अन्य युवकों से इंटरनेट मीडिया पर संपर्क में थी। उसने आर्मी अफसर को फेसबुक पर फ्रेंड रिक्वेस्ट भी भेजी थी। सीमा का भाई आसिफ पूर्व में पाकिस्तानी आर्मी में रह चुका है। वर्तमान में उसका चाचा पाकिस्तानी आर्मी में अफसर  है। 
पब्जी गेम से शुरू हुई सीमा व सचिन की कहानी
पाकिस्तान के कराची की रहने वाली सीमा गुलाम हैदर पब्जी खेलने के दौरान रबूपुरा के रहने वाले सचिन मीणा के संपर्क में आ गई थी। दोनों में प्यार हो गया था। अपने प्यार को पाने के लिए सीमा हैदर अवैध तरीके से इंडिया की सीमा में प्रवेश करके 13 मई को रबूपुरा आकर रहने लगी थी। छह जुलाई को सूचना पर पुलिस ने सीमा और सचिन को अरेस्ट किया था। डेढ़ महीने तक सीमा अवैध तरीके से रबूपुरा में रही। लोकल एजेंसी को भनक तक नहीं लगी। कोर्ट से बेल मिलने के बाद रबूपुरा स्थित सचिन के घर पर रह रही है।

यूपी पुलिस, ATS और IB कर रही है जांच 

यूपी पुलिस, ATS और IB, सीमा और पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI के कनेक्शन की जांच कर रही हैं। सीमा के फोन कॉल डिटेल, पाकिस्तान से दुबई, फिर काठमांडू और वहां से ग्रेटर नोएडा तक पहुंचने की स्टोरी को वेरीफाई किया जा रहा है। जांच में सीमा के दो पासपोर्ट और चार मोबाइल सबसे ज्यादा शक के घेरे में हैं। IB को इनपुट मिला है कि सीमा हैदर का भाई पाकिस्तानी आर्मी में है। चाचा भी आर्मी में सूबेदार हैं। पहले सीमा ने कहा था कि उसका भाई आर्मी में नहीं है, बल्कि भर्ती की तैयारी कर रहा है। पाकिस्तान में सीमा ने एक मोबाइल भारत आने से पहले खरीदा था। ये उसका बिल है। इस पर मोबाइल की कीमत 70 हजार रुपये और डेट आठ मई लिखी है।

कम पढ़ी-लिखी पर अंग्रेजी बोलती है, उम्र पर भी शक
UP-ATS पता लगाने की कोशिश कर रही है कि पाकिस्तान से भारत आने के दौरान सीमा किस-किस से मिली और किन लोगों ने उसकी मदद की। सीमा हैदर ने अपने सिम से किन लोगों से बात की। उसके पास कितने मोबाइल फोन और मोबाइल नंबर हैं। सीमा का बातचीत का तरीका और उसकी हिंदू संस्कृति की जानकारी की वजह से जांच एजेंसियां सीमा को शक की नजर से देख रही हैं। उनका मानना है कि ऐसा अच्छी ट्रेनिंग से ही हो सकता है। सीमा पाकिस्तान से आई है और वापस जाने पर जान से मार दिए जाने का खतरा बता रही है। सीमा बिना किसी ट्रेनिंग के इंडियन मीडिया से जैसे बात कर रही है और जितनी सहज है, ये सवालों के घेरे में है। 10 दिन इंडिया में रहने के बाद से ही सीमा बोलचाल में शुद्ध हिंदी और अंग्रेजी शब्दों का इस्तेमाल कर रही है। उर्दू बोलने वाली सीमा अचानक शुद्ध हिंदी बोलने लगती है। हिंदू संस्कृति के बारे में भी उसे काफी जानकारी है। सीमा के पास दो पासपोर्ट ,चार मोबाइल फोन,फर्जी डॉक्यूमेंट भी मिले हैं। पांचवीं पास सीमा ऑनलाइन गेम पबजी की अच्छी प्लेयर है। उसने मारिया खान के नाम से ID बनाई थी। सीमा ने नाम बदलकर ID क्यों बनाई? सीमा के हर डॉक्यूमेंट में उसकी उम्र अलग है। वो खुद को 27 साल का बताती है, हालांकि पाकिस्तान में एक डॉक्यूमेंट वायरल हो रहा है, जिसमें उसकी डेट ऑफ बर्थ 1990 से पहले की है।