सीएम हेमंत सोरेन पहुंचे दिल्ली, कांग्रेस नेताओं से करेंगे मुलाकात, झारखंड कैबिनेट विस्तार की अटकलें
सीएम हेमंत सोरेन मंगलवार को नई दिल्ली पहुंच गये हैं। सीएम दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रदेश कांग्रेस प्रभारी आरपीएन सिंह समेत अन्य वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात करेंगे।चर्चा है कि सीएम हेमंत सोरेन अपनी कैबिनेट का विस्तार कर सकते हैं।
- कांग्रेस कोटे के दो मिनिस्टर्स के बदलने की संभावना
रांची। सीएम हेमंत सोरेन मंगलवार को नई दिल्ली पहुंच गये हैं। सीएम दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रदेश कांग्रेस प्रभारी आरपीएन सिंह समेत अन्य वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात करेंगे।चर्चा है कि सीएम हेमंत सोरेन अपनी कैबिनेट का विस्तार कर सकते हैं। हेमंत कैबिनेट में एक पद खाली है।
सीएम बुधवार को नई दिल्ली में कांग्रेस नेताओं के साथ कैबिनेट विस्तार को लेकर चर्चा कर सकतें हैं। स्टेट में बोर्ड और निगमों के गठन को लेकर भी सीएम की कांग्रेस आलाकमान से बातचीत संभावित है। झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेतृत्व में चल रही सरकार में में जेएमएम के पास सीएम के अलावा मंत्रियों के पांच पद हैं। जबकि कांग्रेस से चार और आरजेडी से एक मिनिस्टर कैबिनेट में हैं। कैबिनेट में 12वां पद रिक्त है। कांग्रेस कोटे से एक और एमएलए को कैबिनेट में शामिल किया जा सकता है।यह भी संभावना है कि कांग्रेस लीडरशीप अपने कोटे के मिनिस्टर्स की जिम्मेदारी बदले अथवा नये एमएलए को मौका प्रदान करे। कांग्रेस कोटे के दो मिनिस्टर्स को ड्रॉप किया जा सकता है।
नमन विक्सल कोंगाड़ी और प्रदीप यादव मिनिस्टर की रेस में
बताया जाता है कि हेमंत सोरेन मंत्रिमंडल में 12वें मिनिस्टर में कोलेबिरा एमएलए नमन विक्सल कोंगाड़ी का नाम आगे चल रहा है। कोंगाड़ी के नई दिल्ली में होने की बात कही जा रही है।पोड़ैयाहाट एमएलए प्रदीप यादव का नाम भी चर्चा में है। जेविएम के टिकट पर जीते यादव कांग्रेस में शामिल हो चुके हैं। लेकिन निर्वाचन आयोग से अभी इसकी मान्यता नहीं मिली है। कैबिनेट में फेरबदल की संभावना के मद्देनजर बुधवार को कांग्रेस के कई एमएलए नई दिल्ली पहुंच सकते हैं।
सरकार और संगठन की रिपोर्ट देने नई दिल्ली में पहुंचे रामेश्वर उरांव
झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष व मिनिस्टर रामेश्वर उरांव राज्यसभा सदस्य धीरज प्रसाद साहू के साथ मंगलवार को नई दिल्ली पहुंचे। उन्होंने संगठन प्रभारी केसी वेणुगोपाल से मुलाकात कर सरकार और संगठन की रिपोर्ट दी। उरांव ने वेणुगोपाल के साथ राष्ट्रव्यापी आउटरीच अभियान कार्यक्रम की सफलता को लेकर भी चर्चा की। इस दौरान संगठन में वापस लौटे एक्स एमएलए और सीनियर नेताओं की भूमिका तय करने पर भी चर्चा होने की बातें की जा रही हैं।पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ अजय कुमार, सुखदेव भगत और प्रदीप कुमार बलमुचू की पार्टी में वापसी के बाद उनकी कोई खास भूमिका नहीं तय हो सकी है। कहा जा रहा है कि शीघ्र ही इन नेताओं को पार्टी में कोईअलग जिम्मेदारी मिलेगी।
रामेश्वर उरांव ने संगठन प्रभारी को आश्वस्त किया है कि आउटरीच कार्यक्रम के तहत कोविड प्रभावितऔर मृतक परिवार के सदस्यों का डाटा एकत्रित किया जायेगा। टारेगट को 30 दिनों में पूरा कर लिया जायेगा। इस सर्वे में पार्टी के एमएल, एमपी, मिनिस्टर, एक्स एमपी, एक्स एमएलए व सीनीयर कांग्रेसजनों को लगाया गया है। डॉ. उरांव ने बताया कि इसके लिए रणनीति बनाई गई है। कंट्रोल रूम का भी गठन किया जा चुका है। उरांव दो दिवसीय दौरे के क्रम में अपना रूटीन चेकअप भी करायेंगे।