चतरा: सुरक्षाबलों व माओवादियों के बीच एनकाउंटर, भागे उग्रवादी, भारी मात्रा में दवा व सामान बरामद
झारखंड के चतरा जिले के मरगडहा जंगल में में सोमवा को पुलिस और माओवादियों के बीच भीषण एनकाउंटर हुई। दोनों ओर से रूक-रूक कर लगभग डेढ़ से दो घंटे तक गोलीबारी होती रही। हालांकि इसमें किसी को कोई क्षति नहीं हुई है। अपनी कमजोर स्थिति को देखते हुए उग्रवादी जंगलों का लाभ उठाकर भागने निकले।
चतरा। झारखंड के चतरा जिले के मरगडहा जंगल में में सोमवा को पुलिस और माओवादियों के बीच भीषण एनकाउंटर हुई। दोनों ओर से रूक-रूक कर लगभग डेढ़ से दो घंटे तक गोलीबारी होती रही। हालांकि इसमें किसी को कोई क्षति नहीं हुई है। अपनी कमजोर स्थिति को देखते हुए उग्रवादी जंगलों का लाभ उठाकर भागने निकले।
यह भी पढ़ें:Jharkhand: देवघर में BJP प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में हेमंत गवर्नमेंट पर जमकर साधा निशाना
एनकाउंटर के बाद चलाये गये सर्च ऑपरेशन में भारी मात्रा में दवा और अन्य सामान बरामद हुए हैं। एसपी अधीक्षक राकेश रंजन ने बताया कि उग्रवादियों की धर-पकड़ को लेकर लगातार रेड की जा रही है। उन्होंने कहा कि किसी भी परिस्थिति में जिले को नक्सल से मुक्त कराना है। एसपी ने बताया कि प्रतिबंधित भाकपा माओवादी संगठन के विशेष क्षेत्रीय समिति का सदस्य और 25 लाख रुपये का इनामी गौतम पासवान, रीजनल कमांडर और 10 लाख रुपये का इनामी नवीन यादव एवं जोनल कमांडर मनोहर गंझू का दस्ते के कुंदा और लावालौंग में होने की सूचना मिली थी। दस्ते में 20 से 25 की संख्या में सदस्य शामिल थे।
एसपी ने बताया कि सूचना पुष्टि के लिए एक टीम का गठन किया गया। इसमें जिला पुलिस, कोबरा एवं सीआरपीएफ के जवान थे। छापेमारी दल जैसे ही मरगडहा गांव के जंगली क्षेत्रों में पहुंचा, वैसे ही अचानक पुलिस बल पर फायरिंग शुरू हो गई। जवानों ने मोर्चा संभाला और जवाबी कार्रवाई की।अपनी कमजोर स्थिति को देखते हुए माओवादी उग्रवादी जंगल का लाभ उठाकर भाग निकले। इस बीच पुलिस ने माओवादियों के छह लीपिंग बैग, दस तिरपाल, भारी संख्या में दवाइयां व इंजेक्शन सिरिंज, पिट्ठू बैग, रेडियो एवं दैनिक उपयोग की सामग्रियां शामिल है।