चतरा: पांच लाख का इनामी टीएसपीसी जोनल कमांडर कृष्णा गंझू अरेस्ट, राइफल-देसी बंदूक व पांच कारतूस बरामद
चतरा पुलिस ने तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति कमेटी (टीपीसी) के जोनल कमांडर कृष्णा गंझू को अरेस्ट किया है। कृष्णा गंझू पांच लाख का इनामी उग्रवादी है। पुलिस ने उसकी निशानदेही पर 315 का एक राइफल व एक एक देसी बंदूक के साथ पांच कारतूस बरामद किया है।
चतरा। चतरा पुलिस ने तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति कमेटी (टीपीसी) के जोनल कमांडर कृष्णा गंझू को अरेस्ट किया है। कृष्णा गंझू पांच लाख का इनामी उग्रवादी है। पुलिस ने उसकी निशानदेही पर 315 का एक राइफल व एक एक देसी बंदूक के साथ पांच कारतूस बरामद किया है। गुप्त सूचना के आधार पर प्रतापपुर पुलिस स्टेशन एरिया के भंगिया नदी के समीप से कृष्णा को दबोचा गया है।एसपी ऋषव कुमार झा ने इसकी पुष्टि की है।
एसपी बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि टीएसपीसी का जोनल कमांडर कृष्णा गंझू अपने कुछ सहयोगियों के साथ प्रतापपुर के भंगिया नदी की ओर विचरण कर रहा है। सूचना के आलोक में एसडीपीओ अविनाश कुमार के नेतृत्व में एक छापेमारी टीम का गठन किया। टीम में सीआरपीएफ 190वीं बटालियन के अफर और जवान भी थे। टीम प्रतापपुर पहुंचा और विशेषण रणनीति के तहत दो भागों में बंट गये।
पुलिस टीम ने भंगिया नदी के पास एक संदिग्ध व्यक्ति को पुलिस ने कस्टडी में लिया। पूछताछ के बाद पता चला कि संदिग्ध व्यक्ति टीएसपीसी का जोनल कमांडर कृष्णा गंझू है। पुलिस पूछताछ में उसने दो हथियार एवं पांच कारतूस का उल्लेख किया। पुलिस ने उसकी निशानदेही पर आर्म्स बरामद कर लिया। एसपी ने बताया कि कृष्णा गंझू टीएसपीसी का दुर्दांत उग्रवादी है। वह पांच लाख का इनामी है। गंझू के खिलाफ कई मामले दर्ज हैं।