चतरा : AK-47 के साथ टीपीसी एरिया कमांडर समेत के तीन उग्रवादी अरेस्ट 

चतरा पुलिस को टीपीसी उग्रवादी संगठन के खिलाफ बड़ी सफलता मिली है।एसपी राकेश रंजन को मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने टीपीसी रिजनल कमिटी मेंबर आक्रमण गंझू की टीम के एरिया कमांडर श्रवण उरांव समेत तीन उग्रवादियों को अरेस्ट किया है। इन उग्रवादियों में श्रवण उरांव, श्रवण कुमार सिंह और हरजीत यादव शामिल हैं। पुलिस ने उग्रवादी के पास से एक AK 47 सहित 20 गोली और तीन मोबाइल फोन बरामद किये हैं।

चतरा : AK-47 के साथ टीपीसी एरिया कमांडर समेत के तीन उग्रवादी अरेस्ट 

चतरा। पुलिस को टीपीसी उग्रवादी संगठन के खिलाफ बड़ी सफलता मिली है।एसपी राकेश रंजन को मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने टीपीसी रिजनल कमिटी मेंबर आक्रमण गंझू की टीम के एरिया कमांडर श्रवण उरांव समेत तीन उग्रवादियों को अरेस्ट किया है। इन उग्रवादियों में श्रवण उरांव, श्रवण कुमार सिंह और हरजीत यादव शामिल हैं। पुलिस ने उग्रवादी के पास से एक AK 47 सहित 20 गोली और तीन मोबाइल फोन बरामद किये हैं।

सिमडेगा पुलिस पर उठ रहे हैं  सवाल चांदी रिकवर हुआ तो कहां गया सोना? जूनियर ही नहीं सीनीयर भी संदेह के घेरे में

एसपी राकेश रंजन को कुछ सूचना मिली थी कि टीपीसी एरिया कमांडर श्रवण उरांव अपने परिवार के कुछ लोगों के साथ गया से गोसाईंडीह की तरफ आने वाला है। एसपी के निर्देश पर सिमरिया एसडीपीओ अशोक रविदास के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। पुलिस की टीम ने कार्रवाई करते हुए गोसाई जी के पास से वाहन चेकिंग के दौरान श्रवण उरांव को पकड़ा। इसकी निशानदेही पर पुलिस की टीम ने एक अन्य टीपीसी उग्रवादी हेमंत को एके-47 राइफल के साथ और एक सहयोगी हरजीत यादव को दबोचा। एरिया कमांडर श्रवण उरांव के खिलाफ जिले के कुंदा पुलिस स्टेशन में दो मामले दर्ज हैं।