छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल के पिता अरेस्ट, कोर्ट में पेशी के बाद जेल भेजे गये
छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल के पिता नंद कुमार बघेल को रायपुर पुलिस ने आगरा से अरेस्ट कर लिया है। लखनऊ में ब्राह्मण समाज के खिलाफ विवादित टिप्पणी को लेकर रायपुर के डीडी नगर पुलिस स्टेशन में उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया था। ब्राह्मण समाज को लेकर किये गये विवादित टिप्पणी को लेकर नंद कुमार बघेल के खिलाफ इस समाज के लोगों में आक्रोश था।
रायपुर। छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल के पिता नंद कुमार बघेल को रायपुर पुलिस ने आगरा से अरेस्ट कर लिया है। लखनऊ में ब्राह्मण समाज के खिलाफ विवादित टिप्पणी को लेकर रायपुर के डीडी नगर पुलिस स्टेशन में उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया था।
धनबाद की समस्याओं को लेकर एमएलए राज सिन्हा ने झारखंड विधानसभा में दिया धरना
ब्राह्मण समाज को लेकर किये गये विवादित टिप्पणी को लेकर नंद कुमार बघेल के खिलाफ इस समाज के लोगों में आक्रोश था। गिरफ्तारी के बाद उन्होंने कहा कि यह अंतिम लड़ाई है। मैं इसके खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाऊंगा। कोर्ट में पेशी के बाद उन्हें पंद्रह दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। इस मामले में अगली सुनवाई 21 सितंबर को होगी। सीएम के पिता ने कहा कि मैं जमानत नहीं लूंगा।
रामगढ़: मांडू बीडीओ विनय कुमार 45 हजार घूस लेते अरेस्ट, एसीबी ने की कार्रवाई
उल्लेखनीय है पिता के खिलाफ कंपलेनके बाद सीएम भूपेश बघेल ने ही एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिये थे। सीएम ने कहा था कि पिता के रूप में उन्हें पूरा सम्मान करते है। लेकिन, माहौल बिगाड़ने वाले लोगों पर कानूनी कार्रवाई की जायेगी। कानून सबके लिए बराबर है। सीएम ने कहा कि समाज में सभी वर्गों के लोगों के बीच समरसता भाईचारा बना रहना चाहिए। इसे कोई खंडित करने की कोशिश करेगा, तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जायेगी।