रामगढ़: मांडू बीडीओ विनय कुमार 45 हजार घूस लेते अरेस्ट, एसीबी ने की कार्रवाई
हजारीबाग एसीबी की टीम ने मांडू के बीडीओ विनय कुमार के आवास पर रेड कर 45 हजार रुपये बतौर घूस लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। बीडीओ ने पॉलट्री फार्म का शेड बनाने की मंजूरी देने के लिए रिश्वत ले रहे थे।
रामगढ़। हजारीबाग एसीबी की टीम ने मांडू के बीडीओ विनय कुमार के आवास पर रेड कर 45 हजार रुपये बतौर घूस लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। बीडीओ ने पॉलट्री फार्म का शेड बनाने की मंजूरी देने के लिए रिश्वत ले रहे थे।
जमशेदपुर: एसीबी ने MGM पुलिस स्टेशन के SI मोहन कुमार 10 हजार घूस लेते किया अरेस्ट
मंझला चुंबा के पूर्व मुखिया उपेंद्र सिंह ने एसीबी में कंपलेन की थी कि मुर्गी शेड के नाम पर बीडीओ द्वारा घूस की मांग की जा रही है। एसीबी की जांच में बीडीओ द्वारा घूस मांगे जाने की बात की पुष्टि हुई। एसीबी ने मामले में पीसी एक्ट में एफआइआर दर्ज किया। इसके बाद एसीबी ने जाल बिछाकर बीडीओ विनय कुमार को 45 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया।
बीडीओ विनय कुमार ने मांडू में पिछले वर्ष 2020 के अगस्त में ज्वाइन किया था। लगभग साढ़े 10 माह में ही बीडीओ का ट्रांसफर पश्चिम सिंहभूम के गोयरकेरा ब्लॉक में हुआ था। बीडीओ विनय कुमार को जुलाई 2021 में फिर से मांडू में पोस्टेंड किये गये थे। एसीबी ने बीडीओ के आवास की भी तलाशी ली है।कोर्ट में पेशी के बाद बीडीओ को जेल भेज दिया गया है।