Darbhanga: वाइफ के बुलाने पर मुंबई से प्लेन से आया मजदूर, मां के पेट में घोंपे चाकू, हालत गंभीर
बिहार में दरभंगा जिले के सिंहवाड़ा पुलिस स्टेशन एरिया के निस्ता गांव में मंगलवार को एक बेटे ने अपनी ही मां पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। लोकल लोगों ने आरोपित पुत्र निजामुद्दीन उर्फ ईफ्तेखार को खदेड़कर पकड़लिया। खून से सने चाकू छीनकर लोगों ने निजामुद्दीन की जमकर धुनाई कर दी।
- बहन-जीजा को भी दौड़ाया
दरभंगा। बिहार में दरभंगा जिले के सिंहवाड़ा पुलिस स्टेशन एरिया के निस्ता गांव में मंगलवार को एक बेटे ने अपनी ही मां पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। लोकल लोगों ने आरोपित पुत्र निजामुद्दीन उर्फ ईफ्तेखार को खदेड़कर पकड़लिया। खून से सने चाकू छीनकर लोगों ने निजामुद्दीन की जमकर धुनाई कर दी।
यह भी पढ़ें:JBCCI फुल बैंच की बैठक 18 अप्रैल को कोलकाता में, कई अहम मुद्दों पर निर्णय की संभावना
बेटे के हमले से जख्मी महमूदा खातून मुन्नी खून से लथपथ होकर छटपटा रही थी। लेकिन निजामुद्दीन को अपनी करतूत पर कोई अफसोस नहीं था। आरोपी बेटा बार-बार कह रहा था कि यह मेरी मां नहीं दुश्मन है। इसने मेरे दिल के टुकड़े वाइफ के साथ विवाद कर मारपीट की। इसका परिणाम वह भोग रही है। यह सुन लोग पुलिस के आने तक उसकी पिटाई करते रहे।
DMCH में जिंदगी की जंग लड़ रही महिला
सिंहवाड़ा सीएचसी से रेफर हुई महमूदा खातून मुन्नी दरभंगा मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में जिंदगी की जंग लड़ रही है। पेट में चाकू लगने से उसकी आंत बाहर निकल आई। कई इंटरनल ऑर्गन्स को भी नुकसान पहुंचा है। इस कारण देर रात तक आपरेशन नहीं हो सका। वह बेहोशी की हालत में है। खेत में गेहूं काट रहे गांव के कई लोगों ने बताया कि महमूदा खातून मुन्नी अपनी बेटी और दामाद के साथ गेहूं काट रही थी। इसी क्रम में उसका पुत्र निजामुद्दीन मुंबई से पहुंचा। पुत्र को देख मां खुश हो गई। रमजान के महीने में पुत्र को देख महमूदा के खुशी का ठिकाना नहीं था। गेहूं के बोझे को छोड़कर वह दौड़कर पुत्र से गले मिलने के लिए दौड़ पड़ी। पास जाते ही निजामुद्दीन ने चाकू से अपनी मां के पेट में ताबड़तोड़ चाकू से वार कर दिये।
महिला की चीख सुनकर आस-पास के खेत से लोग दौड़ पड़े। खून से लथपथ मां को छटपटाते हुए देख उसकी पुत्री और दामाद बचाने के लिए दौड़े तो सनकी बेटे ने उन दोनों के ऊपर भी चाकू से हमला करने की कोशिश की। उन दोनों को भी भागकर अपनी जान बचानी पड़ी। इस बीच जख्मी मुन्नी को सिंहवाड़ा अस्पताल में एडमिट कराया।
वाइफ ने की शिकायत प्लेन से चला आया हसबैंड
महमूदा खातून मुन्नी अपनी बहू के साथ रहती है। पुत्र मुंबई में मजदूरी करता है। सास और बहू के बीच छोटी-सी बात को लेकर विवाद हो गया। दोनों के बीच दो दिन से बातचीत नहीं हो रही थी। इस बीच नाराज बहू ने अपने हसबैंड को फोन कर सास के खिलाफ कई आरोप लगाते हुए ऐसी शिकायत की कि निजामुद्दीन अपनी मां से बदला लेने के लिए प्लेन से दरभंगा आ पहुंचा। घर पहुंचते ही सबसे पहले उसने अपनी मां को खोजा। इसपर वाइफ ने कहा कि आज उसे छोड़ना मत, आज देखना है कि तुम मुझे चाहते हो या अपनी मां को। दोनों में से किसी एक को आज मरना होगा। उसने मेरी काफी पिटाई की है। वह खेत में गेहूं काट रही है। वहीं जाकर फैसला कर लो। निजामुद्दीन चाकू लेकर खेत पहुंच गया। मां के पेट पर ऐसा प्रहार किया कि आंत सहित कई इंटरनल ऑर्गन्स बारह निकल आये।