Delhi MCD Mayor: APP की शैली ओबेरॉय बनीं मेयर,BJP की रेखा गुप्ता को हराया

दिल्ली में मेयर चुनाव कराने को लेकर लगातार तीन बैठकों से बने गतिरोध बुधवार को समाप्त हो गया। दिल्ली को नया मेयर मिल गया है। मेयर चुनाव में आम आदमी पार्टी की कैंडिडेट शैली ओबेरॉय ने जीत दर्ज की है। शैली ने बीजेपी के रेखा गुप्ता को पारिजत किया है। 

Delhi MCD Mayor: APP की शैली ओबेरॉय बनीं मेयर,BJP की रेखा गुप्ता को हराया
  • मनीष सिसोदिया बोले- गुंडे हार गये, जनता जीत गयी

नई दिल्ली। दिल्ली में मेयर चुनाव कराने को लेकर लगातार तीन बैठकों से बने गतिरोध बुधवार को समाप्त हो गया। दिल्ली को नया मेयर मिल गया है। मेयर चुनाव में आम आदमी पार्टी की कैंडिडेट शैली ओबेरॉय ने जीत दर्ज की है। शैली ने बीजेपी के रेखा गुप्ता को पारिजत किया है। 

यह भी पढ़ें:Jharkhand: ग्रामीण कार्य विभाग मुख्य अभियंता वीरेंद्र राम के पास करोड़ों की संपत्ति, ED की रेड जारी,फॉर्चूनर सीज

आप को 150 और बीजेपी को मिले 116 वोट

मेयर पद के लिए हुए चुनाव में आम आदमी पार्टी की कैंडिडेट शैली ओबेरॉय को 150 और बीजेपी कैंडिडेट रेखा गुप्ता को 116 वोट मिले। शैली ओबेरॉय की जीत पर दिल्ली के सीएमअरविंद केजरीवाल और डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया समेत आम आदमी पार्टी के तमाम नेताओं ने बधाई देते हुए बीजेपी पर हमला बोला है। डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने ट्वीट कर कहा, "गुंडे हार गये, जनता जीत गयी। दिल्ली नगर निगम में आम आदमी पार्टी का मेयर बनने पर सभी कार्यकर्ताओं को बहुत बधाई और दिल्ली की जनता का तहे दिल से एक बार फिर से आभार।"बुधवार को आखिरकार मेयर का चुनाव हो गया है। दिल्ली मेयर के चुनाव में आम आदमी पार्टी की प्रत्याशी शैली ओबरॉय ने जीत दर्ज की। चुनाव मेंजीत के दो महीने बाद आम आदमी पार्टी (आप) ने एमसीडी की कमान अपने हाथ में ले ली है। बीजेपी यह चुनाव जरूर हार गई, लेकिन उसने 'आप' और कांग्रेस के खेमे में सेंध जरूर लगा दी है। सूत्रों के अनुसार, 'आप' और कांग्रेस के एक-एक पार्षद ने बीजेपी के लिए क्रॉस वोटिंग की है। वहीं, निर्दलीय उम्मीदवार ने भी भगवा कैंप का साथ दिया।


तीन बार हंगामे की वजह से टल चुके चुनाव के बाद चौथे प्रयास में सबकुछ शांतिपूर्वक हुआ। मताधिकार वाले कुल 266 सदस्यों ने वोटिंग की।'आप' की उम्मीदवार शैली को कुल 150 वोट मिले। वहीं, बीजेपी की रेखा गुप्गुता को 116 वोट मिले। आप के पास कुल 151 वोट थे। इनमें 135 पार्षद (134 सीट पर जीत और एक निर्दलीय का समर्थन), तीन राज्यसभा सांसद और 13 नामित विधायक शामिल हैं। बीजेपी के पास कुल 113 वोट थे। इनमें 105 पार्षद (104 पर जीत और एक निर्दलीय का पार्टी मेंआना), 7 लोकसभा सांसद और एक नामित विधायक हैं। हालांकि,पार्टी को तीन अतिरिक्त वोट मिले। बताया जा रहा है कि बीजेपी को एक निर्दलीय, एक कांग्रेस और एक आप पार्षद का साथ मिला। नौ पार्षदों वाली कांग्रेस ने पहले ही चुनाव के बहिष्कार का ऐलान कर दिया था। हालांकि, कांग्रेस की शीतल चौधरी ने वोटिंग में हिस्सा लिया। माना जा रहा है कि उन्होंने भी बीजेपी को वोट दिया।
 पीएचडी हैं दिल्ली की नई मेयर शैली ओबेरॉय,शैली ने वार्ड नंबर 86 से पार्षद का जीता था चुनाव
आम आदमी पार्टी की शैली ओबेरॉय दिल्ली की पटेल नगर विधानसभा के वार्ड नंबर 86 से पार्षद हैं। 39 साल की शैली ओबेरॉय पेशे से प्रोफेसर हैं। उन्होंने पीएचडी तक की पढ़ाई की है। वह 2013 में एक आम आदमी पार्टी में शामिल हुई थीं। 2020 तक शैली आम आदमी पार्टी की महिला मोर्चा की उपाध्यक्ष रही हैं। वह पहली बार पार्षद चुनी गई हैं। शैली ओबेरॉय ने मात्र 269 वोटों से चुनाव जीती थीं।

आदेश गुप्ता का गढ़ रहा है पटेल नगर
शैली ने पटेल नगर विधानसभा के वार्ड नंबर 86 से बीजेपी की दीपाली कपूर को हराया था। उन्होंने जिस वार्ड से आम आदमी पार्टी के टिकट पर पार्षद का चुनाव लड़ा था, वह बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष आदेश गुप्ता का गढ़ माना जाता है। अब शैली ने बीजेपी प्रत्याशी रेखा गुप्ता को हराकर दिल्ली मेयर का चुनाव जीता है।