देवघर: 42 लोगों से एक करोड़ ठगने वाला नसीम अरेस्ट, दो साल से पुलिस को थी तलाश
देवघर पुलिस ने एक करोड़ रुपये की ठगी के मामले में फरार आरोपित मो. नसीम उर्फ सिरकू को जमुई से अरेस्ट कर जेल भेज दिया है।
देवघर। देवघर पुलिस ने एक करोड़ रुपये की ठगी के मामले में फरार आरोपित मो. नसीम उर्फ सिरकू को जमुई से अरेस्ट कर जेल भेज दिया है।
देगर टाउन पुलिस स्टेशन एरिया के हिरणा मोहल्ले निवासी नसीम कोआपरेटिव व अन्य बैंकों का फर्जी एजेंट बनकर देवघर के 42 लोगों से लगभग एक करोड़ रुपये ठग लिया। उसके खिलाफ वर्ष 2019 में एफआइआर दर्ज हुआ था। पुलिस सरगर्मी से उसकी तलाश कर रही थी, मगर वह चकमा दे देता था। पुलिस को सूचना मिली कि वह जमुई के सिकंदरा पुलिस स्टेशन एरिया मुबारकपुर गांव में छिपा है। आइओ सुमन कुमारी के नेतृत्व में पुलिस टीम जमुई पुलिस की मदद से उसे अरेस्ट कर लिया। देवघर पुलिस को सिकंदरा में रेड के दौरान पुलिस परेशानियों का सामना करना पड़ा। महिलाएं पुलिस के विरोध में उतर हंगा करने लगी। काफी मशक्कत के बाद पुलिस नसीम को दबोच लिया।
फ्लैश बैक
नसीम के खिलाफ वर्ष 2019 की अक्टूबर माह में ठगी की एफआइआर दर्ज की गयी थी। नसीम खुद को कोआपरेटिव व अन्य बैंकों का एजेंट बताकर बैंक में जमा करवाने के नाम पर पैसे लेता था। वह संस्कार साख एवं मधुपुर की बचत स्वाबलंबी सहकारी समिति का भी फर्जी एजेंट बना हुआ था। लोगों को प्रलोभन देता था कि पैसा सुरक्षित रहेगा व अन्य बैंकों की तुलना में राशि जल्द दोगुना हो जायेगी। उसने 42 लोगों को झांसे में लेकर लगभग एक करोड़ रुपये ठग लिये। जसीडीह पुलिस स्टेशन एरिया के संताली गांव निवासी मो. आजाद से 20 लाख, हिरणा की जिन्नत खातून से 3.50 लाख, शबाना खातून से चार लाख, नूरजहां बीबी से तीन लाख रुपये ठगे थे। उसके खिलाफ जसीडीह पुलिस स्टेशन में भी ठगी का मामला दर्ज है।