धनबाद : ACB ने तोपचांची ब्लॉक ऑफिस के कंप्यूटर ऑपरेटर को चार हजार रुपये घूस लेते दबोचा
तोपचांची ब्लॉक में सप्लाई डिपार्टमेंट में कार्यरत कंप्यूटर ऑपरेटर धनंजय कुमार उर्फ संजय मंडल को धनबाद एसीबी की टीम ने रविवार दो अक्टूबर को चार हजार रुपये घूस लेते रंगे हाथ अरेस्ट किया है। संजय मंडल राशन कार्ड में परिवार के दूसरे सदस्यों का नाम चढ़ाने के एवज में प्रति व्यक्ति चार सौ रूपये मांग रहा था।
- राशन कार्ड में परिवार के लोगों नाम जोड़ने के लिए मांग रहा था पैसे
धनबाद। तोपचांची ब्लॉक में सप्लाई डिपार्टमेंट में कार्यरत कंप्यूटर ऑपरेटर धनंजय कुमार उर्फ संजय मंडल को धनबाद एसीबी की टीम ने रविवार दो अक्टूबर को चार हजार रुपये घूस लेते रंगे हाथ अरेस्ट किया है। संजय मंडल राशन कार्ड में परिवार के दूसरे सदस्यों का नाम चढ़ाने के एवज में प्रति व्यक्ति चार सौ रूपये मांग रहा था।
यह भी पढ़ें:झारखंड: हजारीबाग में बस व ट्रक में भिड़ंत, चार पैसेंजर्स की मौत, 29 घायल
तोपचांची ब्लॉक के श्रीरामपुर गांव के मो. मुस्तहाब अमीन ने एसीबी से कंप्यूटर ऑपरेटर द्वारा घूस मांगने की शिकायत की थी। आरोप के सत्यापन के बाद एसीबी ने मामला दर्ज किया। एसीबी ने जाल बिछाकर संजय मंडल को 4000 रुपये घूस लेते अरेस्ट कर लिया।
मुस्तहाब ने एसीबी से कंपलेन किया कि वर्ष 2000 में ही राशन कार्ड में परिवारिक सदस्यों का नाम जोड़वाने के लिए ऑनलाइन आवेदन दिया था। ऑपरेटर घूस के पैसे नहीं देने पर नाम नहीं चढ़ाया जा रहा था। प्रति आवेदन 400 रुपये की मांग की जा रही थी। एसीबी ने कांड संख्या 10/22 अंकित कर मामले की जांच की। जांच में आरोप सही पाया गया। कई ऐसे लोगों के बारे में भी पता चला। घूस की रकम नहीं देने के कारण राशन कार्ड में नाम नहीं चढ़ाई जा रहा था।