धनबाद। ऑनलाइन वीडियो गायन प्रतियोगिता में पहला कदम स्कूल के बच्चों को फस्ट व थर्ड स्थान मिला

भारत विकास परिषद् की ओर से राष्ट्रीय स्तर पर ऑनलाइन वीडियो गायन प्रतियोगिता आयोजित की गयी थी। इस प्रतियोगिता में  देश  के अलग- अलग प्रांतों से लगभग तीन सौ से अधिक बच्चों ने हिस्सा लिया था।

धनबाद। ऑनलाइन वीडियो गायन प्रतियोगिता में पहला कदम स्कूल के बच्चों को फस्ट व थर्ड स्थान मिला

धनबाद। भारत विकास परिषद् की ओर से राष्ट्रीय स्तर पर ऑनलाइन वीडियो गायन प्रतियोगिता आयोजित की गयी थी। इस प्रतियोगिता में  देश  के अलग- अलग प्रांतों से लगभग तीन सौ से अधिक बच्चों ने हिस्सा लिया था।

प्रतियोगिता  सामान्य  तथा दिव्यांग बच्चों के लिए आयोजित की गयी थी। इस प्रतियोगिता में पहला कदम स्कूल के दृस्टि बाधित छात्र शिव कुमार फस्ट आया है। वहीं शारीरिक रूप से दिव्यांग शिवम् बर्णवाल थर्ड स्थान प्राप्त कर स्कूल के नाम को रौशन किया है। पहला कदम  परविरा ने दीपक रुइया और भारत विकास  परिषद् का धन्यवाद करता है कि इन्होने इन बच्चों को अपना प्रतिभा देश के सामने लाने का अवसर प्रदान कर रहे है। भविष्य में भी इस तरह की प्रतियोगिता आयोजित कर ऐसे बच्चों को प्रोत्साहित करते रहेंगें। 
www.pahelakadam.in