धनबाद: 14 कंटेनमेंट जोन का निर्माण, लगाया गया कर्फ्यू
बलियापुर, पुटकी, झरिया में कोरोनावयरस से संक्रमित व्यक्ति के मिलने के बाद एसडीएम राज महेश्वरम ने पोजिटिव व्यक्ति के निवास स्थान को एपी सेंटर चिह्नित करते हुए कंटेनमेंट जोन एवं बफर जोन का निर्माण कर तत्काल प्रभाव से अगले निर्देश तक कर्फ्यू लगाने का आदेश दिया है।
- 14 कंटेनमेंट जोन का निर्माण, लगाया गया कर्फ्यू
धनबाद। बलियापुर, पुटकी, झरिया में कोरोनावयरस से संक्रमित व्यक्ति के मिलने के बाद एसडीएम राज महेश्वरम ने पोजिटिव व्यक्ति के निवास स्थान को एपी सेंटर चिह्नित करते हुए कंटेनमेंट जोन एवं बफर जोन का निर्माण कर तत्काल प्रभाव से अगले निर्देश तक कर्फ्यू लगाने का आदेश दिया है।
उन्होंने धनबाद में गणेशालय अपार्टमेंट झारूडीह, डुहाटांड नियर सरकारी स्कूल, अलीनगर रमजान मंजिल वासेपुर, आर स्केवयर अपार्टमेंट नारायणपुर, माडी गोदाम स्कूल के सामने मनाईटांड, होम्स अपार्टमेंट नियर बैंक ऑफ़ इंडिया मटकुरिया, गद्दी मोहल्ला नियर गया पुल में कंटेनमेंट जोन का निर्माण कर तत्काल प्रभाव से अगले निर्देश तक कर्फ्यू लगाने का आदेश दिया है।
पुटकी में केंदुआडीह, कारीटांड, झरिया में नियर डीएवी स्कूल बनियाहीर नंबर 10, पाथरडीह अजमेरा, बलियापुर में करमाटांड बरई टोला, ढांगी बस्ती एवं चांदकुईया बस्ती में पोजिटिव व्यक्ति के निवास स्थान को एपी सेंटर चिह्नित करते हुए कंटेनमेंट जोन एवं बफर जोन का निर्माण कर तत्काल प्रभाव से अगले निर्देश तक कर्फ्यू लगाने का आदेश दिया गया है।
कोविड-19 टेलीमेडिसिन स्टूडियो से 136 पेसेंट को दिया गया परामर्श
डीसी सह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, उमा शंकर सिंह के निर्देश पर सर्किट हाउस में स्थापित कोविड - 19 टेलिमेडिसिन स्टूडियो से सोमवार को विभिन्न अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती किए गए 136 पेसेंट को आवश्यक चिकित्सीय परामर्श एवं उपचार के साथ साथ मानसिक परामर्श भी दिया गया।बीसीसीएल हॉस्पीटल भूली में डॉ पीपी पांडे ने आठ, रीजनल रेलवे ट्रेनिंग इंस्टीच्युट भूली में डॉ एम नारायण ने 30 एवं डॉ बीपी गुप्ता ने 13, सदर अस्पताल में डॉ पीपी पांडे ने सात, डॉ सरिता प्रसाद शाह ने नौ, डॉ नरेन्द्र प्रसाद ने तीन एवं डॉ बीपी गुप्ता ने पांच पेसेंट को ऑनलाइन परामर्श दिया। डॉ नरेन्द्र प्रसाद ने पीएमसीएच के सात पेसेंट को भी ऑनलाइन परामर्श दिया।कोविड-19 हॉस्पीटल (सेंट्रल हॉस्पीटल) के 14 पेसेंट को डॉ नरेन्द्र प्रसाद ने तथा डॉ सरिता प्रसाद शाह ने एक, निरसा पॉलिटेक्निक में डॉ मुंशी प्रसाद शाह ने 29 तथा डॉ सरिता प्रसाद शाह ने 10 पेसेंट को ऑनलाइन परामर्श दिया।