धनबाद: आरटीई एक्ट अंतर्गत मान्यता के लिए 12 स्कूलों की हुई समीक्षा 

आरटीई एक्ट के तहत गैर सरकारी एवं निजी विद्यालयों को कक्षा एक से 8 तक मान्यता देने के लिए सोमवार को समाहरणालय के सभागार में डीसी उमा शंकर सिंह की अध्यक्षता में प्रारंभिक शिक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई।

धनबाद: आरटीई एक्ट अंतर्गत मान्यता के लिए 12 स्कूलों की हुई समीक्षा 

धनबाद।आरटीई एक्ट के तहत गैर सरकारी एवं निजी विद्यालयों को कक्षा एक से 8 तक मान्यता देने के लिए सोमवार को समाहरणालय के सभागार में डीसी उमा शंकर सिंह की अध्यक्षता में प्रारंभिक शिक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई।

बैठक में आरटीई एक्ट के तहत मान्यता के लिए 12 विद्यालयों की समीक्षा की गई। जिसमें शहरी क्षेत्र की दिल्ली पब्लिक स्कूल कार्मिक नगर, इंडियन स्कूल ऑफ लर्निंग सुदामडीह तथा ग्रामीण क्षेत्र की संस्कार ज्ञानपीठ हरिणा बाघमारा, मॉडर्न चिल्ड्रन एकेडमी नवागढ़ बाघमारा, इंडियन स्कूल ऑफ लर्निंग मूनीडीह, जीएम पब्लिक स्कूल गोमो, होली मदर अकैडमी फुलवार कतरास, वैली पब्लिक स्कूल चिरकुंडा, डीएम पब्लिक स्कूल पुटकी, इंडियन पब्लिक स्कूल बाघमारा, सर्व मंगला पब्लिक स्कूल तेतुलमारी एवं संत जेवियर मिशन स्कूल दामकाड़ा की समीक्षा की गई।

इस दौरान विद्यालयों के भूमि निबंधन की स्थिति, अग्निशमन की पर्याप्त सुविधा, चाहार दिवारी, खेल का मैदान, शिक्षकों की संख्या एवं उनकी शैक्षणिक अहर्ता, भवन का नक्शा की स्वीकृति, कमरों की संख्या, भूमि की उपलब्धता सहित अन्य बिंदुओं की समीक्षा की गई।

बैठक में डीसी उमा शंकर सिंह, टुंडी मएलए मथुरा प्रसाद महतो, झरिया एमएलए पूर्णिमा नीरज सिंह, सिंदरी एमएलए इंद्रजीत महतो, निरसा एमएलए अपर्णा सेनगुप्ता, डीडीसी दशरथ चंद्र दास, एडीएम चंदन कुमार, एसी श्याम नारायण राम, जिला शिक्षा अधीक्षक इंद्रभूषण सिंह, धनबाद एमएलए के प्रतिनिधि मनोज मालाकार, सिंदरी एमएलए के प्रतिनिधि विक्रांत उपाध्याय, धनबाद एमपी के शिक्षा प्रतिनिधि रणविजय सिंह, गिरिडीह एमपी के प्रतिनिधि प्रिंस शर्मा, बाघमारा एमएलए के प्रतिनिधि मनीष कुमार, फायर अफसर सुरेन्द्र यादव व अन्य लोग उपस्थित थे।