धनबाद:एमपी पीएन सिंह का एक और बॉडीगार्ड, साला व करीबी कोरोना संक्रमित, जिले में नौ नये पेसेंट मिले
कोयला राजधानी धनबाद में कोरोना वायरस संक्रमण तेजी से फैल रहा है। जिले में शनिवार को एमपी पीएन सिंह का एक और बॉडीगार्ड, करीबी व रिलेटिव (रिश्ते का साला) समेत नौ नये कोरोना पेसेंट मिले हैं।
धनबाद। कोयला राजधानी धनबाद में कोरोना वायरस संक्रमण तेजी से फैल रहा है। जिले में शनिवार को एमपी पीएन सिंह का एक और बॉडीगार्ड, करीबी व रिलेटिव (रिश्ते का साला) समेत नौ नये कोरोना पेसेंट मिले हैं। इसके साथ ही जिले में कोरोना पेसेंट की संख्या 375 हो गयी है। इनमें से 289 ठीक हो चुके हैं। कोरोना संक्रमित सात पेसेंट की मौत हो गयी है।
एमपी एंड फैमिली मेंबर की रिपोर्ट नेगेटिव
पीएन सिंह व उनकी फैमिली के सभी मेंबरों की फिर से करोना जांच शनिवार को करायी गयी है। फैमिली के सभी मेंबर का रिपोर्ट नेगेटिव आयी है। एमपी एक ब़ॉडीगार्ड व ड्राइवर पहले से ही संक्रमित होकर कोविड-19 हॉस्पीटल में इलाजरत है। एमपी से जुड़े छह लोग कोरोना संक्रमित हो गये हैं। इससे हड़कंप मचा हुआ है। एमपी के एडवोकेट बेटे प्रशांत सिंह के कोरोना संक्रमित ड्राइवर शुक्रवार की रात कोविड हॉस्पीटल में मौत हो गयी है। पीएमसीएच में इलाज के दौरान मौत हुए दो पेसेंट की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। इनमें एक पुटकी युवक है। दूसरा गिरिडीह डुमरी का बुजुर्ग था।
कोयला भवन का क्लर्क पॉजिटिव निकला
बीसीसीसीएल हेडक्वार्टर कोयला भवन में पोस्टेड एक डिस्पेच क्लर्क कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। क्लर्क के सम्पर्क में आने वालों में खलबली मच गई है। बीसीसीएल के जीएमपी, जीएम समेत कई पहले से संक्रमित हैं। इनलोगों के अलावा मनईटांड़,हीरापुर विनोद नगर,बाबूडीह, सिंदरी,सोनारडीह,मधुबन व गोविंदपुर से एक-एक कोरोना पेसेंट मिले हैं।
डीएमसी वार्ड नंबर 28 में तीन समेत पांच नये कंटेनमेंट जोन, कर्फ्यू लगा
कोरोनावयरस से संक्रमित व्यक्ति के मिलने के बाद डीसी सह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद उमा शंकर सिंह के निर्देश पर एसडीएम राज महेश्वरम ने पोजिटिव व्यक्ति के निवास स्थान को एपी सेंटर चिह्नित करते हुए कंटेनमेंट जोन एवं बफर जोन का निर्माण कर तत्काल प्रभाव से अगले निर्देश तक कर्फ्यू लगाने का आदेश दिया है।
वार्ड 28, एलआईजी हाउसिंग कॉलोनी
कंटेनमेंट जोन : उत्तर में धैया से आईएसएम गेट रोड, दक्षिण में एलआईजी हाउसिंग कॉलोनी रोड, पूरब में दिलीप सिंह तथा मंटू सिंह का घर, पश्चिम में डॉ पी के सिंह का घर तथा परती जमीन।
वार्ड 28, पुलिस लाइन
कंटेनमेंट जोन : उत्तर में रास्ता तथा पुलिस लाइन ग्राउंड, दक्षिण में पुलिस लाइन बाउंड्री, पूरब में जर्जर आवास, पश्चिम में रणधीर वर्मा बैरक।
वार्ड 28, पंडित क्लीनिक रोड, हाउसिंग कॉलोनी
कंटेनमेंट जोन : उत्तर में रास्ता तथा अंबेडकर क्लब, दक्षिण में सीताराम सिंह का घर, पूरब में रविंद्र सिंह का मार्केट, पश्चिम में धनबाद विकास विद्यालय।
वार्ड 24, सरायढेला, आरएसपी लर्निंग फाउंडेशन भवन, नियर पंच मंदिर रोड, नूतनडीह
कंटेनमेंट जोन : उत्तर में इंद्रदेव का खटाल, दक्षिण में रास्ता तथा परती जमीन, पूरब में सिंह निवास तथा तिवारी जी का घर, पश्चिम में गीतांजलि तथा यूएन झा का घर।
वार्ड 20, सांई पालिका अपार्टमेंट, झारूडीह, नियर हनुमान मंदिर
कंटेनमेंट जोन : उत्तर में राज भवन, दक्षिण में झारूडीह मेन रोड, पूरब में राज भवन रोड, पश्चिम में दीनू गोप का घर।
दो एरिया कंटेनमेंट जोन से मुक्त
डीसी सह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद उमा शंकर सिंह ने नावाडीह स्थित शिव गंगा अपार्टमेंट, नियर रॉयल बाजार तथा बरटांड स्थित सूर्य विहार कॉलोनी में सरयू अपार्टमेंट को कंटेनमेंट जोन और बफर जोन से मुक्त करने का आदेश दिया है।इन इलाके से कर्फ्यू हटा लिया गया है।
धनबाद18 जुलाई-शाम 7:30 बजे-मेडिकल बुलेटिन
कुल पोजिटिव केस : 367
एक्टिव केस : 70
संक्रमण से ठीक हुए : 289
आउट स्टेशन केस : 05
निधन : 03
स्क्रीनिंग किये गये लोगों की संख्या : 1210
होम क्वॉरेंटाइन में रखे लोगों की संख्या : 71
स्टैंपिंग किये गये लोगों की संख्या : 391
इंस्टिट्यूशनल क्वॉरेंटाइन
सदर अस्पताल : 19
पीएमसीएच : 07
एसएसएलएनटी : 00
रेलवे अस्पताल : 06
कुल : 32
आईसोलेशन : 04
स्वाब सैंपल
पीएमसीएच : 17
सदर अस्पताल : 300
बाघमारा : 00
टुंडी : 00
कुल : 317