धनबाद: चिरकुंडा में इलिगल माइनिंग के का्रण 50 फीट धंसी रोड, अफरातफरी, मौके पर पहुंचे डीसी

कोयला राजधानी धनबाद के चिरकुंडा पुलिस स्टेशन एरिया में डुमरीजोड़ में इलिगल कोल माइनिंग कारण लगभग 50 फीट लंबी कच्ची सड़क लगभग 10 पीठ धंस गई है। रोड धंसने के बाद अफरातफरी मच गयी। ग्रामीणों का कहना है कि इलिगल माइनिंग के का्रण जमीन धंसी है।

धनबाद: चिरकुंडा में इलिगल माइनिंग के का्रण 50 फीट धंसी रोड, अफरातफरी, मौके पर पहुंचे डीसी

धनबाद। कोयला राजधानी धनबाद के चिरकुंडा पुलिस स्टेशन एरिया में डुमरीजोड़ में इलिगल कोल माइनिंग कारण लगभग 50 फीट लंबी कच्ची सड़क लगभग 10 पीठ धंस गई है। रोड धंसेने के बाद अफरातफरी मच गयी। ग्रामीणों का कहना है कि इलिगल माइनिंग के का्रण जमीन धंसी है।

नई दिल्ली: गाजीपुर एरिया में बीजेपी लीडर की गोली मारकर मर्डर, एरिया में दहशत

ग्रामीणों ने आशंका जतायी है कि घटना के समय कई मजदूर आस-पास के इलाके में इलिगल माइनिंग कर रहे थे। धनबाद डीसी संदीप सिंह मौके पर अफसरों के साथ पहुंचकर छानबीन की है। डीसी ने कहा कि इस घटना में किसी के दबने या मरने या फिर घायल होने की सूचना नहीं है। बताया जाता है कि यह लीज होल्ड एरिया है। इलाके में बड़े पैंमाने पर इलिगल कोल माइनिंग की जाती है। बेरोजगारी और मजबूरी की वजह से लोग जान जोखिम में डालने को मजबूर हैं। यह कारोबार पुलिस प्रशासन, सीआईएसएफ और सफेदपोश माफिया के गठजोड़ से चल रहा है।कहा जा रहा है कि पिछले साल भी इसी जगह से लगभग 600 मीटर की दूरी पर पीसीसी सड़क धंस गयी थी। 10 मीटर के दायरे में जमीन धंसी थी। उस समय किसी तरह के जान माल का नुकसान नहीं हुआ था।

चांच पंचायत के डुमरीजोड़-चांच लाइन पार में धंसी रोड
बताया जाता है कि चिरकुंडा पुलिस  स्टेशन एरिया चांच पंचायत के डुमरीजोड़-चांच लाइन पार में अचानक रेल लाइन का रास्ता तेज आवाज के साथ धंस गया। डुमरीजोड़ में लंबे समय से इलिगल माइनिंग चल रहा था। इसकी डोजरिंग बीसीसीएल मैनेजमेंट द्वारा कराई गई थी, लेकिन तस्करों कर ओर से लगातार खनन जारी था। जोरदार आवाज के गुरुवार की सुबह आठ साथ जमीन धंस गई। हाई टेंशन तार समेत बिजली का पोल भी इसकी चपेट में आ गया। इसके कारण नूतनग्राम, चांच, पतलाबाड़ी, बूट बाड़ी में बिजली आपूर्ति प्रभावित हुई है। रोड धंसने से डुमरीजोड़, बाबू डंगाल, लाइन पार, बूट बाड़ी के लोगों के समक्ष नई समस्या उत्पन्न हो गई है। नूतनग्राम से चांच पोटरी जाने वाली सड़क डुमरीजोड़ के पास एक वर्ष पूर्व भी धंस गई थी। उस समय से ही कयास लगाया जा रहा था कि यह पूरा इलाका धंसान क्षेत्र बन गया है।

ओबी डालकर जगह की भराई
घटना के बाद लोगों में रोष व्याप्त है। ग्रामीण एवं लोकल लोग तस्करों की पहचान कर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। बीसीसीएल सीवी एरिया के जीएम एके दत्ता का कहना है कि भू-धंसान की सूचना प्रशासन से मिली है। ओबी डालने के लिए मशीन भेजी गयी है। उन्होंने कहा कि उक्त जगह पर एक सप्ताह पहले ही भराई की गई थी। इस पर नजर रखना लोकल प्रशासन का काम था। फिलहाल प्रशासन उक्त जगह को मलबा डालकर ढंक रही है। भूधंसान के कारण आसपास के लोग काफी भयभीत हैं। 

स्पेशल ब्रांच ने पहले ही दी थी सूचना
बताया जाता है कि इलाके में कई माह से आधा दर्जनों लोग इलिगल कोल माइनिंग कर रहे हैं। स्पेशल ब्रांच ने भी इन लोगों के नाम के साथ इलिगल माइनिंग की सूचना जिला पुलि को भी दी थी। लेकिन अब तक किसी तरह की ठोस कार्रवाई नहीं होने के कारण इलिगल माइनिंग जारी रहा। इसके कारण भूधंसान की घटना घटी। डुमरीजोड़ के नीचे पुरानी चांच कोलियरी माइंस से कोल माइनिंग किया गया है। इस वजह से ऊपरी सतह पर ही कोयला होने के कारण तस्करों द्वारा इलिगलम माइनिंग करवाया जा रहा है।