धनबाद: IIT-ISM के 70 स्टूडेंट को मिला PPO, इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग के स्टूडेंट को 42 लाख के पैकेज का ऑफर
IIT ISM धनबाद के स्टूडेंट्स को मंदी के इस दौर में भी देशी-विदेशी कंपनियों से रिकॉर्ड जॉब के ऑफर मिले हैं। अब तक 70 से भी अधिक स्टूडेंट्स को विभिन्न नेशनल व इंटरनेशनल कंपनियां ने नौकरी का ऑफर किया है।
धनबाद। वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण काल में एक ओर जहां वर्ल्ड में मंदी छायी हुई है। लाखों लोगों की जॉब चली गयी है। लाखों की नौकरियों पर खतरा मंडरा रहा है। IIT ISM धनबाद के स्टूडेंट्स को मंदी के इस दौर में भी देशी-विदेशी कंपनियों से रिकॉर्ड जॉब के ऑफर मिले हैं। अब तक 70 से भी अधिक स्टूडेंट्स को विभिन्न नेशनल व इंटरनेशनल कंपनियां ने नौकरी का ऑफर किया है।
अमेरिकन कंपनी आइबीएम, वालमार्ट, अमेजन और माइक्रोसॉफ्ट, ऑस्ट्रेलियन कंपनी गोल्डमेन सेच ने IIT-ISM के स्टूडेंट्स को प्री प्लेसमेंट ऑफर (PPO) के यह अवसर उपलब्ध कराया है।हुर्रेटेक वेंचर ने इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग के स्टूडेंट्स मिलन राय को 42 लाख के सालाना पैकेज का ऑफर दिया है। सेल्सफोर्स कंपनी ने पांच स्टूडेंट्स को 34 लाख के पैकेज ऑफर किया है। 34 लाख पैकेज पाने वाले डुअल डिग्री कंप्यूटर साइंस के स्टूडेंट अभिनव बाजपेई के अलावा कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग के शिवांश अवस्थी, सोम्या पॉल, अनुष्का मित्तल, सुयश श्रीवास्तव शामिल हैं।
लॉकडाउन के दौरान जितनी भी कंपनियां पीपीओ ले रही हैं, उन कंपनियों ने अपने पैकेज को पिछले वर्ष की तुलना में न तो बढ़ाया है और न ही घटाया है। अब तक 70 से अधिक स्टूडेंट्स को पीपीओ मिल चुका है। अगस्त के अंत तक यह आंकड़ा 100 से अधिक हो जाने की संभावना जताई जा रही है। आइआइटी आइएसएम में लॉकडाउन के दौरान बड़ी संख्या में स्टूडेंट्स को पीपीओ, ऑफ कैंपस व इंटर्नशिप का ऑफर मिल रहा है। कोरोना के कारण कैंपस प्लेसमेंट की गतिविधियों पर रोक है। इस दौरान 200 से अधिक स्टूडेंट्स को इंटर्नशिप का ऑफर मिला है। इंस्टीच्युट के कई स्टूडेंट्स का हाई एजुकेशन के लिए फौरन यूनिवर्सिटी में भी सलेक्शन हुआ है।
अब तक किन-किन कंपनियों ने कितना पैकेज दिया
माइक्रोसॉफ्ट:ने 43.3 लाख
गोल्डमैन सैच: 31.5 लाख
गूगल : 31 लाख
अमेजन: 28.5 लाख
वॉलमार्ट लैब: 26 लाख
एरिक्शन आरएंडडी: 12.5 लाख
आईबीएम: 12.5 लाख