धनबाद:एसीबी ने कालूबथान आउट पोस्ट के एएसआइ को 10 हजार घूस लेते अरेस्ट किया, बिचौलिया भी पकड़ाया
निरसा पुलिस स्टेशन एरिया के कालूबथान आउट पोस्ट के ASI हरि प्रकाश मिश्रा को रविवारक को एसीबी ने 10 हजरा रुपये घूस लेते अरेस्ट किया है। एसीबी ने ने एएसआइ के बिचौलिया को भी दबोचा है।
धनबाद। निरसा पुलिस स्टेशन एरिया के कालूबथान आउट पोस्ट के ASI हरि प्रकाश मिश्रा को रविवारक को एसीबी ने 10 हजरा रुपये घूस लेते अरेस्ट किया है। एसीबी ने ने एएसआइ के बिचौलिया को भी दबोचा है।
एसएसआइ हरि प्रकाश मिश्रा कलियासोल मोड़ के पास बाइक मिस्त्री से 10 हजार रुपये घूस ले रहे थे। एसीबी ने उसे रंगेहाथ दबोच लिया। एएसआइ को एसडीबी ऑफिस लाकर पूछताछ के बाद कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है।
उरमा के खाराडीह निवासी लालू अंसारी से एक मामले में एएसआई हरि प्रकाश मिश्रा 10 हजार रुपये घूस की मांग कर रहे थे। बाइक मिस्त्री लालू इतनी बड़ी रिश्वत देने में असमर्थ था। एएसआई घूस की रकम किसी भी कीमत पर कम करने को तैयार नहीं था। इसके बाद लालू ने ACB धनबाद में कंपलेन की। एसीबी के सत्यापन के में एएसआइ के खिलाफ आरोप सही पाया गया। इसके बाद ACB ने रविवार को 11.30 बजे पहले से तय जगह कलियासोल शिव मंदिर मोड़ पर एएसआई मिश्रा ने बाइक मिस्त्री लालू से घूस की रकम लेते ही दबोच लिया।
क्या है मामला
कुल्टी पश्चिम वर्धमान निवासी सुजल दत्ता और उसके भाई, मां एवं पिता पर कालूबथान ओपी में वर्ष 2020 में दहेज उत्पीड़न का एफआइआर दर्ज किया गया था। इस मामले में सुजल, उनकी मां और उनके पिता को बेल मिल चुकी है। लेकिन भाई की बेल याचिका हाईकोर्ट में लंबित है। सुजल दत्ता के भाई को अरेस्ट नहीं करने को लेकर एएसआई हरि प्रकाश मिश्रा ने प्रतिमाह 20 हाजर रुपये की मांग की थी। शर्त यह थी कि जब तक सुजल के भाई को बेल नहीं मिल जाती, तब तक यह राशि उसे प्रत्येक माह चाहिए थी। इसके अलावा केस डायरी में मदद करने के लिए भी अलग से हरि प्रकाश मिश्रा ने 10 हजार रुपये मांगा था। सुजल दत्ता के साथ एएसआई हरि प्रकाश मिश्रा के बीच पैसों की लेनदेन को लेकर कालूबथान के एक बाइक मैकेनिक एहसान ने मध्यस्था की थी। एसबी डीएसपी नितिन खंडेलवाल के नेतृत्व में टीम ने 10 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए हरीप्रकाश मिश्रा एवं बिचौलिये एहसान को गिरफ्तार कर लिया।