धनबाद: प्रशासन ने आधी रात में बलिायपुर में तीन बॉडी को दफनाया

कोरोना संक्रमित तीन बॉडी को सोमवार की आधी रात में बलियापुर के आमझर में बनाये गये श्मशान घाट में दफना दिया गया है। मौके पर डीसी उमाशंकर सिंह समेत अन्य अफसर भी उपस्थित थे।

धनबाद: प्रशासन ने आधी रात में बलिायपुर में तीन बॉडी को दफनाया


धनबाद। कोरोना संक्रमित तीन बॉडी को सोमवार की आधी रात में बलियापुर के आमझर में बनाये गये श्मशान घाट में दफना दिया गया है। मौके पर डीसी उमाशंकर सिंह समेत अन्य अफसर भी उपस्थित थे। ये बॉडी अंतिम संस्कार के इंतजार में पिछले कई दिनों से पड़े हुए थे। ग्रामीणों के विरोध के बावजूद प्रशासन ने बॉडी का अंतिम संस्कार करवाया।
आमझर में सोमवार आधी रात से मंगलवार तड़के तक तीन बॉडी को दफनाया गया। इसमें धनसार की महिला, गिरिडीह का युवक और बलियापुर के बुजुर्ग के शव शामिल हैं। पीएमसीएच में कोरोना वायरस से संक्रमित चार बॉडी थे। इसमें एक निरसा के युवक का हैं। देर रात तक उनके परिजन नहीं आने की वजह से प्रशासन ने उसके बॉडी का डिस्पोजल नहीं किया। बाकी सभी तीन लोगों के परिजनों को बुलाया गया था। पहले परिजन को बॉडी हैंड ओवर किया गया, फिर प्रशासन ने अपने कब्जे में लेकर डिस्पोजल कराया।

आज तीन और बॉडी का होगा डिस्पोजल

जिला प्रशासन मंगलवार की रात को भी तीन बॉडी के डिस्पोजल करने की तैयारी कर रहा है। इसमें एक ईस्ट बसेरिया के बुजुर्ग, निरसा के युवक और एमपी के पुत्र के ड्राइवर का बॉडी है। इन तीनों के परिजनों से जिला प्रशासन ने संपर्क कर बुलाया है। प्रशासन द्वारा सभी शवों को दफनाया जा रहा है। कहा जा रहा रहा है कि कोरोना वायरस के फैलाव को रोकने के लिए सभी बॉडी दफनाया जा रहा है। 
बलियापुर में ग्रामीण कर रहे हैं विरोध 
जिला प्रशासन ने बलियापुर के अमझार में कोरोना वायरस संक्रमित बॉडी डिस्पोजल करने के लिए जगह चिन्हित किया है। बलियापुर कर लोग इसको लेकर आंदोलन कर रहे हैं। पुलिस और ग्रामीणों में रविवार को झड़प भी हुई थी।