IPL 2021 CSK vs RCB: चेन्नई ने आरसीबी को 69 रनों से हराया
आइपीएल के 14वें सीजन के 19वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 69 रनों हरा दिया। टूर्नामेंट में कोहली की टीम की यह पहली हार है।
- टूर्नामेंट में कोहली की टीम की पहली हार
नई दिल्ली। आइपीएल के 14वें सीजन के 19वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 69 रनों हरा दिया। टूर्नामेंट में कोहली की टीम की यह पहली हार है।
चेन्नई के कैप्टन महेंद्र सिंह धौनी ने बैंगलोर के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया। चेन्नई ने 20 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 191 रन बनाये। बैंगलोर को जीत के लिए 192 रन का टारगेट मिला। बैंगलोर की टीम 20 ओवर में नौ विकेट पर 122 रन ही बना सकी।
बैंगलोर की पारी
देवदत्त पडिक्कल और विराट कोहली मे बैंगलोर को तेज शुरुआत दी। दोनों तीन ओवर में 44 रन जोड़े। सैम कुर्रन ने विराट कोहली के आठ रन पर आउट किया। शार्दुल ठाकुर ने देवदत्त पडिक्कल को 34 रन पर आउट किया। वॉशिंगटन सुंदर को जडेजा ने सात रन पर आउट किया। ग्लेन मैक्सवेल को 22 रन पर जडेजा ने आउट किया। डेनियल किश्चयन को एक रन पर जडेजा ने रन आउट किया। इसके बाद एबी डीविलियर्स को चार रन पर जडेजा ने आउट किया। हर्षल पटेल को इमरान ताहिर ने जीरो पर आउट किया।नवदीप सैनी को इमरान ताहिर ने दो रन पर आउट किया। इसके बाद काइल जेमिसन 16 रन बनाकर रन आउट हुए। यजुवेंद्र चहल आठ और मोहम्मद सिराज 12 रन बनाकर नॉट आउट रहे।
चेन्नई की पारी
चेन्नई के लिए रितुराज गायकवाड़ के साथ फाफ डु प्लेसिस ओपनिंग में उतरे। युजवेंद्र चहल ने रितुराज गायकवाड़ 33 रन पर आउट किया हर्षल पटेल ने सुरेन रैना 24 रन पर पैविलियन भेजा। 50 रन पर खेल रहे डु प्लेसिस अगले बॉल पर आउट हो गये। हर्षल पटेल ने लास्ट ओवर में 37 रन दिए। रवींद्र जडेजा ने इस ओवर में चार छक्के और एक चौका लगाया। रवींद्र जडेजा 62 और महेंद्र सिंह धौनी दो रन बनाकर नॉट आउट रहे।