धनबाद:16 कंटेनमेंट जोन का निर्माण, लगाया गया कर्फ्यू, छह हॉस्पीटल से 45 कोरोना पेसेंट डिस्चार्ज
झरिया, बलियापुर, गोविंदपुर, पुटकी के विभिन्न क्षेत्रों में कोरोनावयरस से संक्रमित व्यक्ति के मिलने के बाद सडीएमश्री राज महेश्वरम ने पोजिटिव व्यक्ति के निवास स्थान को एपी सेंटर चिह्नित करते हुए कंटेनमेंट जोन एवं बफर जोन का निर्माण कर तत्काल प्रभाव से अगले निर्देश तक कर्फ्यू लगाने का आदेश दिया है।
धनबाद। झरिया, बलियापुर, गोविंदपुर, पुटकी के विभिन्न क्षेत्रों में कोरोनावयरस से संक्रमित व्यक्ति के मिलने के बाद सडीएमश्री राज महेश्वरम ने पोजिटिव व्यक्ति के निवास स्थान को एपी सेंटर चिह्नित करते हुए कंटेनमेंट जोन एवं बफर जोन का निर्माण कर तत्काल प्रभाव से अगले निर्देश तक कर्फ्यू लगाने का आदेश दिया है। झरिया अंचल में नुनूडीह एनबीसी कॉलोनी, भौंरा नं 16, काली मेला आर एफ क्वार्टर, काली मेला न्यू विलेज,लाल बंगला ऊपर डुमरी बस्सी।पुटकी अंचल में केंदुआ, कनकनी, सिजुआ,सिजुआ,धोबनी (मुनिडीह),सिजुआ ,बलियापुर ब्लॉक में एसीसी कॉलोनी शहरपुरा सिंदरी, व्यापार मंडल, छाताटांड,गोविंदपुर ब्लॉक में अमरपुर तथा रतनपुर।
छह हॉस्पीटल से 45 कोरोना पेसेंट ठीक होने के बाद डिस्चार्ज
छह कोविड हॉस्पीटल से मंगलवार को 45 लोग स्वस्थ होकर डिस्चार्ज किये गये। इस संबंध में डीसी उमा शंकर सिंह ने बताया कि आज 45 लोग कोरोना को हराकर स्वस्थ हुए। इसमें क्षेत्रिय रेलवे प्रशिक्षण संस्थान भूली से 12, एसएसएलएनटी अस्पताल से 5, कोविड-19 अस्पताल (सेंट्रल अस्पताल) से 2, टाटा अस्पताल जामाडोबा से 7, पीएमसीएच कैथ लैब से 4 तथा निरसा पॉलिटेक्निक से 15 लोगों को डिस्चार्ज किया गया।सभी को अस्पताल से डिस्चार्ज कर 14 दिनों के होम कोरेंटिन में उनके घर भेज दिया है।