Dhanbad: चिटाही धाम रामराज मंदिर का वार्षिक महोत्सव, चार से 12 फरवरी तक चलेगा श्रीराम महायज्ञ
कोयला राजधानी धनबाद में बाघमारा के चिटाही धाम रामराज मंदिर में वार्षिक महोत्सव भव्य तरीके से मनाया जा रहा है। इस बार आध्यात्म से लेकर गीत-संगीत से जुड़े चर्चित शख्सियत सालाना वार्षिक महोत्सव सह श्रीराम महायज्ञ के आकर्षण का केंद्र होंगे।

- श्री श्री रविशंकर, कुमार विश्वास व पवन सिंह भी आयेंगे
धनबाद। कोयला राजधानी धनबाद में बाघमारा के चिटाही धाम रामराज मंदिर में वार्षिक महोत्सव भव्य तरीके से मनाया जा रहा है। इस बार आध्यात्म से लेकर गीत-संगीत से जुड़े चर्चित शख्सियत सालाना वार्षिक महोत्सव सह श्रीराम महायज्ञ के आकर्षण का केंद्र होंगे।
यह भी पढ़ें:नई दिल्ली: झारखंड कैडर के IPS अफसर रित्विक श्रीवास्तव परिणय सूत्र में बंधे
चार फरवरी से 12 फरवरी तक चलने वाले वार्षिक महोत्सव सह श्रीराम महायज्ञ के जयमान एमपी ढुल्लू महतो व उनकी वाइफ सावित्री देवी हैं। कार्यक्रम के पहले दिन चार फरवरी को भव्य सोभायात्रा निकाली जायेगी। इसमें कानपुर की झांकी आकर्षण का केंद्र रहेगी। पांच फरवरी को कोलकाता का विराट बंगला यात्रा का आयोजन किया गया है। छह फरवरी को दिन में श्री श्री रविशंकर का प्रवचन होगा। शाम को भक्ति जागरण में श्वाति मिश्रा प्रस्तुति देगी।
साधवी सरस्वती जी का प्रवचन सात फरवरी की शाम होगा। आठ फरवरी को विरोट कवि सम्मेलन में कुमार विश्वास आयेंगे।भोजपुरी गायक पवन सिंह नौ फरवरी की भजन संध्या में भागा लेंगे। 10 व 11 फरवरी शाम सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। 12 फरवरी को गंगा आरती. आकर्षक विद्युत सज्जा व मनमोहन आतिशबाजी होगी।
आयोजन को भव्य बनाने की तैयारी
एमपी ढुल्लू महतो नौ दिवसीय कार्यक्रम को बड़े पैमानेपर भव्य बनाने की तैयारी में लगे हैं। यज्ञ के दौरान बीजेपी के कई सेंट्रल मिनिस्टर व कुछ स्टेट के सीएम भी आ सकते हैं। एमपी कार्यक्रम को लेकर लगातार आमजनों के संपर्क में हैं। जिले में बीजेपी के सभी मंडल अध्यक्षों के माध्यम से जगह-जग निमंत्रण कार्ड भेजा जा रहा है।