धनबाद: किडनैपिंग व रेप के आरोपी बादल गौतम 14 दिनों की ज्यूडिशियल कस्टडी में गया जेल

कोयलांचल राजधानी धनबाद के बहुचर्चित केस बीसीसीएल के रिटायर्ड डीटी की बेटी की किडनैप व रेप मामले के आरोपी बादल गौतम को शनिवार को धनबाद जेल भेज दिया गया।

धनबाद: किडनैपिंग व रेप के आरोपी बादल गौतम 14 दिनों की ज्यूडिशियल कस्टडी में गया जेल

धनबाद। कोयलांचल राजधानी धनबाद के बहुचर्चित केस बीसीसीएल के रिटायर्ड डीटी की बेटी की किडनैप व रेप मामले के आरोपी बादल गौतम को शनिवार को धनबाद जेल भेज दिया गया। बैंक मोड़ पुलिस बादल को कोर्ट में पेश की। कोर्ट ने उसे 14 दिनों की ज्यूडिशियल कस्टडी में जेल भेजने का आदेश दिया। बैंक मोड़ पुलिस ने आरपीएफ की मदद से शुक्रवार की शाम मुगलसराय से बादल गौतम को अरेस्ट किया था।

बैंक मोड़ पुलिस स्टेशन में शनिवार को बादल से सिटी एसपी व पुलिस अफसरों ने पूछताछ की। पीड़ित भी पूछताछ के दौरान पुलिस स्टेशन में मौजूद थे। बादल ने खुद को निर्दोष बताते हुए कहा कि उसे फंसाया जा रहा है। इसके बाद सीधे बादल को सीजेएम कोर्ट में पेश किया गया। इस दौरान सिटी एसपी आर रामकुमार, एसपी  मनोज स्वर्गीयारी समेत, बैंक मोड़, गोविंदपुर और धनबाद पुलिस स्टेशन की पुलिस मौजूद थी। इससे पहले बादल गौतम को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच बैंक पुलिस स्टेशन लाया गया। यहां कागजी कार्रवाई पूरी करने के बाद बादल गौतम को सीजीएम कोर्ट लाया गया। इस दौरान सिटी एसपी आर रामकुमार, एएसपी  मनोज स्वर्गीयारी समेत गोविंदपुर और धनबाद थाना की पुलिस मौजूद थे। कोर्ट में पेशी के दाैरान बादल गाैतम मुंह छिपाता नजर आया। 

नाटकीय तरीके से पुलिस ने मुगलसराय में दबोचा
दो माह से फरार बादल गौतम हाल के दिनों से लगातार सोशल साइट पर अपनी एक्टिविटी दिखा रहा था। पुलिस की टेक्नीकल सेल लगातार उस पर नजर रख रही थी। पुलिस को टेक्नीकल जांच में पता चला कि बादल अपनी गर्ल फ्रेंड  साथ हैदराबाद के एक होटल में है। बैंक मोड़ पुलिस स्टेशन के पीएसआइ सह केस के आइओ प्रदीप राणा के साथ कुमार विशाखा गुरुवार को हैदराबाद पहुंचे। बादल को पुलिस की आने की भनक लग गयी थी, वह अपनी गर्ल फ्रेंड के साथ वहां से फरार हो गया। पुलिस होटल पहुंचकर  वहां के सीसीटीवी कैमरा की खंगाली, तो पता चला कि वह एक कार से निकला है। पुलिस कार ड्राइवर से पूछताछ की तो उसने बताया कि दोनों रेलवे स्टेशन छोड़ कर आया है।

टेक्नीकल जांच से आया गिरफ्त में

टेक्नीकल जांच व आरपीएफ की मदद से  सभी ट्रेनों की रिजर्वेशन चार्ट की छानबीन की गयी। पुलिस को पता चला कि बादल व उसकी गर्लफ्रेंड सिकंदराबाद-दानापुर हमसफर एक्सप्रेस बी 11 में पटना के लिए सफर कर रहे हैं। बादल को मुगलसराय में दबोचने की योजना बनी। इसके बाद बैंक मोड़ पुलिस स्टेशन से पीएसआइ माइकल कोड़ा व आलम चंद महतो को मुगलसराय भेजा गया। दोनों अफसर शुक्रवार की सुबह पीडीडीयू स्टेशन पर आरपीएफ इंस्पेक्टर की मदद से ट्रेन से बादल को दबोच लिया। धनबाद पुलिस टीम के पास बादल गौतम के खिलाफ जारी अरेस्ट वारंट नहीं था। केस के आइओ प्रदीप राणा प्लेन से हैदराबाद से वाराणसी पहुंचे। पुलिस टीम आरपीएफ को बादल का वारंट दिखा कर रोड से बादल गौतम को शुक्रवार की रात लेकर धनबाद पहुंची। बादल को रात में तोपचांची पुलिस स्टेशन में रखा गया। सुबह में बैंक मोड़ पुलिस स्टेशन लाकर आवश्यक कार्रवाई की गयी। 

पीड़ित पक्ष को पुलिस जांच व कोर्ट पर भरोसा
पीड़िता के फ्रेंड ने बादल की गिरफ्तारी पर प्रसन्नता जताते हुए कहा कि धनबाद पुलिस मामले की जांच कर रही है। इसकी गिरफ्तारी से अब राज खुलने वाला है। पुलिस जांच व कोर्ट पर पूरा भरोसा है। 

11 जुलाई को दोस्त के साथ कोलकाता से निकली थी पीड़िता
रिटायर्ड अफसर की बेटी व उसके दोस्त संकेत कृष्णानी ने बादल पर कोलकाता से बहला-फुसलाकर अगवा कर गन प्वाइंट पर कब्जा करने  का आरोप लगाया है। आरोप है कि संकेत को गन प्वाइंट पर रखकर महिला को पुलिस अफसरों  से मिलवाकर झूठी कंपलेन करवायी गयी। संकेत के परजिनों से लाखों रुपये की मांग की गयी। बादल ने लाखों रुपये वसूल लिये हैं। महिला अपने पति को छोड़ संकेत के साथ घर बसाना चाहती थी।पीड़िता ने पुलिस को कहा था कि संकेत की जान खतरे में थी, इसलिए बादल की ज्यादती बर्दाश्त कर रही थी। बादल उसे और संकेत को अलग-अलग जगहों पर ले गया। बादल  संकेत के भाई को वाट्सएप कॉल कर 25 लाख रुपये मांग रहा था। लॉकडाउन का हवाला देते हुए वह आठ लाख रुपये देने को राजी हो गया जिसे लेने बादल ने अपनी प्रेमिका को बरटांड़ भेजा था।

बैंक मोड़ पुलिस स्टेशन में दर्ज है एफआइआर

महिला ने 21 सितंबर 2020 को बैंकमोड़ पुलिस स्टेशन में कांड संख्या 243/20 सेक्शन 376(2)/504/506/ 342/ 344/ 347/ 120 (बी) आइपीसी के तहत बादल गौतम, मोहित तिवारी, सौरव कुमार व कुमारी पूर्वी के खिलाफ एफआइआर दर्ज करायी थी। बादल के खिलाफ महिला का रेप करने, 10 लाख रुपये के गहने ले लेने, 25 लाख की फिरौती लेने व संकेत कृष्णानी को गन प्वाइंट पर रखने और मारपीट करने का आरोप है।  हालांकि, बादल गौतम ने इस मामले में अग्रिम जमानत याचिका धनबाद कोर्ट में दायर कर रखी थी। कोर्ट ने बादल की याचिका पर पिछले दिनों सुनवाई के बाद अगली तारीख 24 नवंबर मुकर्रर की है। देश की राजधानी दिल्ली व बोकारो के बालीडीह पुलिस स्टेशन में बादल के खिलाफ एफआइआर दर्ज है।