कर्नाटक: सीनियर IPS अफसर डी रूपा ने ट्विटर से लिया ब्रेक
आइपीएस अफसर व कर्नाटक की चीफ सेकरटेरी होम डी रूपा ने ट्विटर से ब्रेक ले लिया है। डी रूपा ने हाल ही में पटाखा बैन को लेकर एक ट्वीट किया था जिसके बाद वो ट्रोल हो गईं थीं। इसके बाद अब रूपा ने ट्विटर से ब्रेक लेने का फैसला किया है।
- पटाखा बैन को लेकर आई थीं रूपा
नई दिल्ली। आइपीएस अफसर व कर्नाटक की चीफ सेकरटेरी होम डी रूपा ने ट्विटर से ब्रेक ले लिया है। डी रूपा ने हाल ही में पटाखा बैन को लेकर एक ट्वीट किया था जिसके बाद वो ट्रोल हो गईं थीं। इसके बाद अब रूपा ने ट्विटर से ब्रेक लेने का फैसला किया है। रूपा ने लिखा है कि गवर्नमेंट स्टाफ होने के कारण वह ट्रोल्स को उनकी भाषा में जवाब नहीं दे सकती हूं।
रूपा की ओर से पटाखा को लेकर किये गये ट्वीट का मामला शनिवार को गरमा गया था। जर्नलिस्ट मोहनदास पाई के ने सीनियर आईपीएस के खिलाफ एक आर्टिकल लिखा। रूपा ने शनिवार को ट्वीट करते हुए कहा है कि मेरे ऊपर प्रशर बनाने के लिए मेरे खिलाफ हैशटैग चलाये गये। सब अच्छे से जानते थे कि मैं बतौर गवर्नमेंट ट्रोल्स को उनकी भाषा में जवाब नहीं दे सकती। आप बताइए ट्विटर पर ज्यादा पावरफुल कौन है?
ट्विटर से ब्रेक लेने से पहले रूपा ने एक और ट्वीट किया और कहा कि ब्रेक लेने से पहले मैं उन सिलेब्रिटीज के लिए ये वीडियो शेयर कर रही हूं जो मेरे बारे में बिना कुछ जाने बोलते हैं। यह हिंदी में है, साउथ इंडियन होने के बावजूद मैंने दूरदर्शन देखकर सीखा था।
क्या था मामला?
दिवाली से पहले पटाखा बैन को लेकर रूपा की @TrueIndology नाम के ट्विटर यूजर से बहस हो गई थी। डी रूपा का मानना था कि पटाखे दिवाली से जुड़ी रीति-रिवाजों का हिस्सा नहीं रहे। आतिशबाजी का जन्म 15वीं शताब्दी में हुआ, इसलिए इस पर बैन को सकारात्मक रूप में लेना चाहिए। वहीं, ट्विटर यूजर ने रूपा के दावे का विरोध किया और उदाहरण देते हुए यह बताने का प्रयास किया कि आतिशबाजी दिवाली का हिस्सा रहा है। दोनों के बीच में बहस इस हद तक पहुंच गया कि ट्विटर ने @TrueIndology को सस्पेंड कर दिया।