धनबाद: 22 नये कोरोना पेसेंट मिले, जिले में संक्रमितों की संख्या 441 हुई
कोयला राजधानी धनबाद में बुधवार निरसा के एक पुलिस अफसर समेत कोरोना के 22 नये पेसेंट मिले हैं। सभी संक्रमितों को कोविड-19 हॉस्पीटल में एडमिट कराया गया है। 22 नये पेसेंट के साथ ही जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 441 पहुंचे गयी है।
- दबंग राजनीतिक घराना से जुड़ा युवक संक्रमित, मचा हड़कंप
- निरसा इलाके का एक पुलिस अफसर भी पॉजिटिव
धनबाद। कोयला राजधानी धनबाद में बुधवार निरसा के एक पुलिस अफसर समेत कोरोना के 22 नये पेसेंट मिले हैं। कोरोना संक्रमितों में एक दंब राजनीतिक घराना से जुड़ा युवक भी शामिल हैं। युवक का घराना में लगातार आना-जाना लगा रहता है। इससे से घराना व उसके संपर्क में रहने वाले लोगों में हड़कंप मचा हुआ है।
सभी संक्रमितों को कोविड-19 हॉस्पीटल में एडमिट कराया गया है। 22 नये पेसेंट के साथ ही जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 441 पहुंच गयी है। जिले में 441 कोरोना पेसेंट में से 321 लोग ठीक होकर घर लौट चुके हैं। स्टेट के रिकार्ड के अनुसार जिले में कोरोना संक्रमित 12 लोगों की मौत हो चुकी है। इनमें कई पेसेंट की रांची रिम्स व टीएमएच में भी मौत हुई है। जिला प्रशासन द्वारा जारी बुलेटिन के अुनसार 61 को होम कोरेंटिन में रखा गया है। सदर अस्पताल में 53, पीएमसीएच में नौ, रेलवे अस्पताल में तीन संदिग्ध कोरेंटिन है।
इंडियन आइडल फेम सिंगर की एयर होस्टेस वाइफ को भी कोरोना
इंंडियन आइडल फेम सिंगर की एयर होस्टेस वाइफ भी कोरोना पॉजिटिव हो गयी है। इंंडियन आइडल फेम सिंगर ने 11 जून को धनबाद में सिंगर और एयर होस्टेस ने शादी रचाई थी। लॉकडाउन के दाैरान थीम आधारित शादी की खूब चर्चा हुई थी। शादी के एक महीने ही बीते थे कि वाइफ को कोरोना का सामना करना पड़ रहा है। संक्रमित को इलाज के लिए कोविड-19 हॉस्पीटल में एडमिट किया गया है। एयर होस्टेस का इलाज करने वाले डॉक्टर भी कोरोना संक्रमण को लेकर चिंतित हैं। डॉक्टर ने भी जांच के लिए अपना स्वाब दिया है। सिंगर की पत्नी कुछ दिनों से बीमार थीं। उन्होंने धनबाद के बैंक मोड़ स्थित एक डॉक्टर से जांच कराई। डॉक्टर ने कोरोना टेस्ट कराने की सलाह दी थी। इसके बाद कोरोना टेस्ट हुआ। 20 जुलाई रिपोर्ट जारी की गई जिसमें वह पॉजिटिव मिली है। सिंगर का धनसार में घर है। सिंगर व घर के मेंबरों ने भी कोरोना जांच के लिए स्वाब दिया है। सभी लोग फिलहाल होम क्वारंटाइन पर हैं।
आठ नये कंटेनमेंट जोन, कर्फ्यू लागू
कोरोनावयरस से संक्रमित व्यक्ति के मिलने के बाद डीसीसह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद श्री उमा शंकर सिंह के निर्देश पर अनुमंडल दंडाधिकारी श्री राज महेश्वरम ने पोजिटिव व्यक्ति के निवास स्थान को एपी सेंटर चिह्नित करते हुए कंटेनमेंट जोन एवं बफर जोन का निर्माण कर तत्काल प्रभाव से अगले निर्देश तक कर्फ्यू लगाने का आदेश दिया है।
वार्ड 26, बरमसिया डी एस कॉलोनी, नियर श्री श्री नर्वदेश्वर महादेव मंदिर
कंटेनमेंट जोन : उत्तर में शिव मंदिर, दक्षिण में कॉलोनी का रास्ता, पूरब में क्वाटर नंबर 638, पश्चिम में परती भूमि।
वार्ड 27, शमशान रोड, नियर राज धारी सिंह के घर के सामने
कंटेनमेंट जोन : उत्तर में श्याम बहादुर एवं राजदेव रावत का घर, दक्षिण में रामदास शर्मा का घर, पूरब में अजय श्रीवास्तव का घर, पश्चिम में नारायण चौरसिया का घर।
वार्ड 26, हीरापुर, श्याम सरोवर अपार्टमेंट, नियर अभय सुंदरी स्कूल के सामने।
कंटेनमेंट जोन : उत्तर में हरी मंदिर रोड, दक्षिण में अभय सुंदरी स्कूल रोड, पूरब में शारदा अपार्टमेंट, पश्चिम मोहन कुमार यादव का घर।
वार्ड 31, गांधी रोड हल्दी पट्टी रोड
कंटेनमेंट जोन : उत्तर में सुखदेव सिंह का घर, दक्षिण में लखी सिंह का घर, पूरब में संतोष कुमार का घर, पश्चिम में परती जमीन।
वार्ड 33, मनईटांड लोकनाथ मंदिर रोड
कंटेनमेंट जोन : उत्तर में बाबूलाल साव का घर, दक्षिण में जवाहर साव का घर, पूरब में अजय कुमार का गैरेज, पश्चिम में परती भूमि।
वार्ड 28, धैया, पंडित क्लीनिक रोड, नियर श्री अयोध्या अपार्टमेंट
कंटेनमेंट जोन : उत्तर में विश्वनाथ एवं रामायण सिंह का घर, दक्षिण में विजय जी का बाउंड्री, पूरब में अयोध्या भिला रोड, पश्चिम सुनील एवं सत्येंद्र सिंह का घर।
वार्ड 23, कोला कुसमा, सिद्धि विनायक रेसिडेंस, नियर मारुति सर्विस सेंटर
कंटेनमेंट जोन : उत्तर में कोड़ाडीह बस्ती रोड, दक्षिण में नवनिर्मित शिव मंदिर, पूरब में शिव पार्वती, पश्चिम में जर्जर मकान।
गोविंदपुर ब्लॉक, भेलाटांड
कंटेनमेंट जोन : उत्तर में बीपी मिश्रा, दक्षिण में खाली जमीन, पूरब में पांडेजी, पश्चिम में ग्रामीण सड़क।
चार कंटेनमेंट जोन में कर्फ्यू निरस्त
दं प्र सं की धारा 144 के तहत रहेगी निषेधाज्ञा
धनबाद म्यूनिशिपल कॉरपोरेशन के वार्ड 24, सरायढेला कोचा कुल्ही, पीएमसीएच हॉस्पिटल के पास, बाघमारा ब्लॉक में सलानपुर, रानी बाजार (गाड़ीवान टोला), तोपचांची प्रखंड का तांतरी, चिरुडीह तथा पुटकी अंचल में समसिखरा स्थित शास्त्री नगर कॉलोनी में कोरोना पोजिटिव व्यक्ति मिलने के बाद डीसी सह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद के निर्देश पर वहा कंटेंनमेंट जोन एवं बफर जोन का निर्माण किया गया था। साथ ही एडीएम राज महेश्वरम द्वारा कंटेंनमेंट जोन में कर्फ्यू लगाने का आदेश जारी किया गया था।इन क्षेत्र में कोविड-19 से ग्रसित व्यक्ति का मेडिकल रिपोर्ट नेगेटिव होने तथा ग्रसित व्यक्ति के संबंधियों एवं उस क्षेत्र में किसी भी व्यक्ति के कोविड-19 पोजिटिव नहीं होने के कारण वहां तत्काल प्रभाव से कर्फ्यू को निरस्त करने का आदेश दिया है। कर्फ्यू निरस्त करने के बाद भी यहा दं प्र सं की धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू रहेगी।