Dhanbad: BCCL की आउटसोर्सिंग में वर्चस्व की जंग : रागिनी व रघुकुल समर्थकों में हिंसक झड़प, फायरिंग, बमबारी
कोयला राजधानी धनबाद में पुटकी पुलिस स्टेशन एरिया के बीसीसीएल की गोपालीचक 2 नंबर में संचालित सिंह नेचुरल आउटसोर्सिंग कंपनी के कोल डंप से डीओ का कोयला उठाव में वर्चस्व को लेकर शनिवार को बीजेपी लीडर रागिनी सिंह और रघुकुल समर्थकों के बीच जमकर फायरिंग, बमबारी व पत्थरबाजी हुई है।
धनबाद। कोयला राजधानी धनबाद में पुटकी पुलिस स्टेशन एरिया के बीसीसीएल की गोपालीचक 2 नंबर में संचालित सिंह नेचुरल आउटसोर्सिंग कंपनी के कोल डंप से डीओ का कोयला उठाव में वर्चस्व को लेकर शनिवार को बीजेपी लीडर रागिनी सिंह और रघुकुल समर्थकों के बीच जमकर फायरिंग, बमबारी व पत्थरबाजी हुई है। इस दौरान दोनों ओर से किये गये एक दर्जन बम विस्फोट किया गया। 12 राउंड फायरिंग की गयी।घटना में रघुकुल समर्थक न्यू मेरिन बीच बलिहारी निवासी सोनू कुमार यादव को हाथ में एक गोली लगी है।
यह भी पढ़ें:SAIL में निकली बंपर बहाली, 26 फरवरी से 13 मार्च 2024 तक फार्म जमा होंगे, जानें आवेदन करने की प्रक्रिया
ट्रक के नीचे बम रखकर दहशत फैलाने की कोशिश
झड़प के दौरान एक दर्जन ट्रकों का शीशे तोड़ दिया गया. घटना में रघुकुल समर्थक न्यू मेरिन बीच बलिहारी निवासी सोनू कुमार यादव को हाथ में एक गोली आर पार कर गयी है। सोनू को इलाज के लिए एसएनएमएमसीएच धनबाद में एडमिट कराया गया है। शनिवार की सुबह करीब 10 दोनों ओर से हल्की झड़प व ट्रक के टायर के नीचे बम रखकर दहशत फैलाने की कोशिश हो चुकी थी। दूसरी बार दोपहर में घटना पुलिस व सीआइएसएफ के मौजूदगी में हुई। इस दौरान लोकल पुलिस मूकदर्शक बनी रही।
बताया जाता है कि जय मां तारा कोल भट्ठा का दो सौ टन कोयला का डीओ लगा था। कोयला उठाव के लिए उसके नामित मुंशी डिपो से कोयला लेने रागिनी सिंह के समर्थकों के साथ ट्रक और पेलोडर लेकर आये। इस बीच, रघुकुल के पक्ष के ग्रामीणों के साथ उनकी बहस हो गयी। रघुकुल समर्थकों का कहना था कि लोडिंग, पीकिंग, ब्रेकिंग सब पूर्व की ही भांति ही होगा. जबकि रागिनी समर्थक अपना ट्रक, पेलोडर व मजदूर लेकर आये थे और इसी के माध्यम से लोडिंग करना चाह रहे थे।
कोयला लोड कराने को लेकर पहुंचे दर्जनों रागिनी समर्थक स्थानीय ग्रामीणों के विरोध पर उग्र हो गये। आरोप है कि बमबाजी व फायरिंद करने लगे। दोनों ओर से झड़प होने लगी। सूचना पाकर पुटकी पुलिस स्टेशन ट्रेनी डीएसपी अर्चना स्मृति खलको व केंदुआडी थाना प्रभारी आरएन ठाकुर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. इसके बाद कोयला का उठाव शुरू हुआ। मौके पुलिस ने दो जिंदा बम भी बरामद किया था, जिसे डिफ्यूज कर दिया गया।
एसएनएमएमसीएच में हंगामा
झड़प के दौरान फायरिंग में गोली लगने से घायल सोनू कुमार यादव को पहले दो युवकों द्वारा एसएनएमएमसीएच में एडमिट कराया गया। इसके कुछ ही देर में बड़ी संख्या में रघुकुल समर्थकों का जुटान एसएनएमएमसीएच में हो गया। जल्दी इलाज कराने व सोनू को वार्ड में शिफ्ट करने की मांग को लेकर लोगों ने कुछ देर के लिए इमरजेंसी में हंगामा भी किया। स्वास्थ्यकर्मियों ने आनन-फानन में घायल सोनू को वार्ड में शिफ्ट किया।
वर्चस्व को लेकर पहले भी दोनों घराने में पहले भी हो चुकी है हिंसक झड़प
आउटसोर्सिंग में वर्चस्व को लेकर दोनों घरानों के समर्थकों के बीच पहले भी हिंसक झड़प हो चुकी है। कई कोलियरियों में पहले भी बम, गोली चलने की घटनाएं हो चुकी है। विभिन्न घटनाओं में कई लोग जख्मी भी हुए है।