धनबाद: वासेपुर के जमीन कारोबारी तनवीर आलम के घर पर फेंका बम

बैंक मोड़ पुलिस स्टेशन एरिया के वासेपुर मिल्लत कॉलोनी कुदूस अपार्टमेंट निवासी जमीन कारोबारी सह समाजसेवी तनवीर आलम के फ्लैट पर बम फेंका गया। हालांकि सूतली बम रहने के कारण कोई घटना नहीं घटी। घटना से कारोबारी व उनके परिजन भयभीत हैं। 

धनबाद: वासेपुर के जमीन कारोबारी तनवीर आलम के घर पर फेंका बम

धनबाद।बैंक मोड़ पुलिस स्टेशन एरिया के वासेपुर मिल्लत कॉलोनी कुदूस अपार्टमेंट निवासी जमीन कारोबारी सह समाजसेवी तनवीर आलम के फ्लैट पर बम फेंका गया। हालांकि सूतली बम रहने के कारण कोई घटना नहीं घटी। घटना से कारोबारी व उनके परिजन भयभीत हैं। 
घटना की सूचना मिलते ही सिटी एसपी आर रामकुमार, एएसपी मनोज र्स्वगीयार, बैंक मोड़ थाना प्रभारी रणधीर कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे व छानबीन की।पुलिस को मामले में कोई क्लू नहीं मिल रहा है। 
फ्लैट के बालकोनी पर फेंका बम
तनवीर मिल्लत कॉलोनी में एसबीआइ बैंक वाले अब्दुल कुद्दुस अपार्टमेंट में सेकेंड फ्लोर पर रहते हैं। क्रिमिननलों ने सोमवार की रात लगभग आठ बजे उनके फ्लैट की बालकनी के पास बम फेंका। घर के सभी सदस्य रात के लगभग आठ बजे हॉल में बैठकर टीवी देख रहे थे। बॉलकोनी की ओर का दरवाजा बंद था। बम फटने की आवाज से घर की महिलाएं व बच्चे चिल्लाने लगे। कारोबारी की पत्नी इसरत परवीन बम की आवाज से बेहोश हो गयी। तनवरी घर में नहीं थे। सूचना पाकर वह घर पहुंचे व पुलिस को फोन कर मामले की जानकारी दी। 
कई दिनों से किया जा रहा था रेकी
तनवीर आलम ने बताया कि वह जमीन कारोबारी के साथ ही समाजिक कार्यकर्ता भी हैं।पत्नी इसरत परवीन भी पार्षद का चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहीं। पिछले 10 दिनों से कोई उनका रेकी कर रहा था। सप्ताह भर पूर्व वे पांडरपाला से रात में घर लौट रहे थे तो दो युवकों ने उन्हें रोककर धमकी दी थी। कहा था कि बहुत उड़ रहे हो, गंभीर परिणाम होगा। तुम्हें तीन चार दिन के अंदर समझा देंगे। दोनों युवक मास्क लगाए हुए थे, इसलिए वे उन्हें पहचान नहीं सके। तनवीर का कहना है कि उन्होंने 16 जून को मामले की जानकारी धनबाद एसएसपी व बैंक मोड़ पुलिस को दे दी थी।