झारखंड: CBSE Class 12th में 98 परसेंट नंबर लाकर धनबाद की शांभवी बनी थर्ड स्टेट टॉपर
श्री श्री गुरुकुलम सरायढेला धनबाद की स्टूडेंट शांभवी सिंह सीबीएसई 12वीं आर्ट्स में 98 परसेंट नंबर लाकर थर्ड झारखंड स्टेट टॉपर बनी है।
Ex MLA कुंती देवी की नतिनी,संजीव सिंह की भगिनी व किरण सिंह बेटी है शांभवी
धनबाद। श्री श्री गुरुकुलम सरायढेला धनबाद की स्टूडेंट शांभवी सिंह सीबीएसई 12वीं आर्ट्स में 98 परसेंट नंबर लाकर थर्ड झारखंड स्टेट टॉपर बनी है। शांभवी एक्स एमएलए कुंती देवी की नतिनी, संजीव सिंह की भगिनी व किरण सिंह की बेटी है। नानी ने शांभवी को मिठाई खिलाकर थर्ड टॉपर बनने पर बधाई दी। आगे की पढ़ाई के लिए उज्जवल भविष्य की कामना की। मौके पर सिद्धार्थ गौतम, मिनी गौतम वह सिंह मैंशन फैमिली के अन्य मेंबर मौजूद थे।
श्री श्री सूर्यदेव सिंह स्मृति गुरुकुलम सरायढेला की है स्टूडेंट
CBSE Class 12th Result में श्री श्री सूर्यदेव सिंह स्मृति गुरुकुलम, धनबाद का रिजल्ट शत-प्रतिशत रहा। स्कूल के स्टूडेंट्स ने काफी बेहतर प्रदर्शन किया है। आर्ट्स में शाम्भवी सिंह ने 98 परसेंट नंबर लाकर स्कूल व अपनी फैमिली का मान बढ़या है। साइंस में दिलीप कुमार 95.2 परसेंट नंबर लाकर स्कूल टॉपर बने। कॉमर्स से तनीषा सिंह 83 परसेंट नंबर लाकर स्कूल टोपर बनी। आर्ट्स में शाम्भवी सिंह(98℅), सुमित कुमार(95℅), तमन्ना परवीन(93℅), रौनक कुमार(89℅), रुकैया इशरत(81℅) नंबर लायी है।
सूर्यदेव सिंह गुरुकुलम के स्टूडेंट ने परचम लहराया
साइंस से दिलीप कुमार(95.2℅), प्रीति चंद्रा(95%), तुषार कुमार(95%), सचिन कुमार (94%), असशर अली(92%), जयदेव कुमार मंडल (91.2%), प्रतीक केशरी(91%), अंजलि तिवारी (90%) नंबर हासिल किया है। कॉमर्स में तनीषा सिंह(83%), मुस्कान कुमारी (82%), अंकित दुबे(80%) नंबर मिले हैं। स्कूल की डायरेक्टर किरण सिंह व प्रिंसिपल सईद तहसीन अहमद और सभी टीचर्स ने स्टूडेंट्स को उनके अच्छे रिजल्ट के लिए उन्हें बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।