धनबाद: लोयाबाद एकड़ा में बमबाजी व फायरिंग,एमएलए ढुल्लू के दो समर्थकों के घर हमला
लोयाबाद पुलिस स्टेशन एरिया गुरुवार की देर रात गोलियों और बम के धमाकों से दहल उठा। दर्जनों राउंड फायरिंग व बमबाजी से अफरातफरी मच गयी। बाघमारा एमएलए ढुल्लू महतो के प्रतिनिधि दिनेश रवानी और समर्थक शिवा दास के घर पर हमला हुआ।
- राउंड फायरिंग व बमबाजी से इलाका दहला
- आजसू जिलाध्यक्ष मंटू महतो समेत अन्य के खिलाफ कंपलेन
धनबाद। लोयाबाद पुलिस स्टेशन एरिया गुरुवार की देर रात गोलियों और बम के धमाकों से दहल उठा। दर्जनों राउंड फायरिंग व बमबाजी से अफरातफरी मच गयी। बाघमारा एमएलए ढुल्लू महतो के प्रतिनिधि दिनेश रवानी और समर्थक शिवा दास के घर पर हमला हुआ। पहले शिवा दास व बाद में दिनेश रवानी के घर 30 से 40 राउंड फायरिंग और बमबाजी कर दहशत फैलाई गई।
घटना की सूचना मिलते ही लोयाबाद पुलिस स्टेशन के ऑफिसर इंचार्ज चुन्नू मुर्मू पुलिस टीम के साथ मौते पर पहुंकर छानबीन की। पुलिस ने मौके से 13 खोखा,दो जिंदा गोली व बमों के अवशेष बरामद किये हैं। दिनेश रवानी के घर के मेन गेट पर वार के कई निशान दिख रहे हैं। आरोप है कि पत्थरबाजी भी की गयी। पुलिस रात में ही एकड़ा बस्ती के कई घरों में रेड की लेकिन कोई नहीं मिला।
आजसू जिलाध्यक्ष मंटू महतो समेत अन्य के खिलाफ FIR
मामले में लोयाबाद पुलिस स्टेशन में घटना के संबंध में दो कंपलेन की गयी है। एक कंपलेनेंट राजेश रवानी व दूसरे के सूरज कुमार हैं। राजेश रवानी दिनेश के भाई है। राजेश ने मंटू महतो सहित 19 लोगों को आरोपी बनाया गया है। इनलोगों के खिलाफ गोलियां एवम बम चलाकर घर मे तोड़फोड़ का आरोप लगाया गया है। राजेश रवानी ने आजसू जिला अध्यक्ष मंटू महतो,संतोष महतो,शंकर केशरी,सुभाष महतो,डिस्को महतो,प्रेजा मल्लाह,तुलेश्वर महतो उर्फ पप्पू महतो,गोलू सिंह उर्फ प्रिंस,धनेश्वर महतो,गोगल मल्लाह,जीवा मल्लाह,सोनू पासी उर्फ टाेपी,गणेश महतो,रोहित महतो,पन्नालाल सिंह,मिथुन तुरी,जितेन्द्र भूईयां,जाटो भूईयां,सागर पासी सहित 15--20 अननोन के खिलाफ एफआइआर दर्ज कराया है। एकड़ा हरिजन टोला के सूरज कुमार ने पर विक्की डोम,जाटो भूईयां,संतोष महतो,शंकर केशरी,तुलेश्वर महतो,रोहित महतो,गणेश महतो,धनेश्वर महतो,तेजा मल्लाह,गोगल मल्लाह,जीवा मल्लाह,सुभाष महतो,सोनू पासी उर्फ टोपी,पन्नालाल सिंह,सागर पासी,मिथुन तुरी,डिस्को महतो,गोलू सिंह उर्फ प्रिंस,देव कुमार उर्फ मिरिण्डा दास के खिलाफ एफआइआर दर्ज कराया है।
ढुल्लू ने पुलिस पर क्रिमिनलों की मदद का आरोप लगाया
एमएलए ढुल्लू महतो शुक्रवार की सुबह दिनेश रवानी के घर पहुंचकर मामले की जानकारी ली। एमएलए ने पुलिस पर क्रिमिनलों की मदद का आरोप लगाया है। कायरों की तरह रात में में हमला किया है। हिम्मत है तो दिन के उजाले में मुकाबला करे।
मंटू महतो ने कहा- एमएलए की साजिश
आजसू पार्टी के जिला अध्यक्ष मंटू महतो ने सीएम व एसएसपी से एकड़ा की घटना की जांच कराने की मांग की। उन्होंने प्रेस बयान जारी कर कहा कि यह घटना पूरी तरह से मनगढ़ंत व एमएलए ढुल्लू महतो की राजनीतिक साजिश है। उन्होंने कहा कि उनके घर में सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ है। पुलिस कैमरे की जांच कर उक्त घटना में मेरी संलिप्तता का पता लगा सकती है। उन्होंने कहा कि एकड़ा हरिजन बस्ती के दो गुटों ने दारु पी कर आपस में झगड़ा किया है। इसमें मेरा या मेरे परिवार की संलिप्तता नहीं है।